ETV Bharat / state

संकल्प पत्र के जरिए जनता के बीच पकड़ बनाने में जुटी बीजेपी, जानिए कैसे चल रहा है अभियान - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

BJP resolution letter. लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. बड़ी-बड़ी रैलियां तो कर ही रही है, बूथ स्तर पर भी लोगों तक पहुंचने का काम कर रही है. इसी के तहत संकल्प पत्र का वितरण भी किया जा रहा है.

BJP is campaigning through resolution letter in lok sabha election
BJP is campaigning through resolution letter in lok sabha election
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 24, 2024, 7:25 PM IST

Updated : Apr 24, 2024, 7:44 PM IST

चुनाव प्रचार अभियान की जानकारी देते हुए बीजेपी नेता

रांचीः झारखंड के चुनावी समर में सभी सीटों पर कमल खिलाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी इन दिनों पीएम मोदी की तस्वीर लगे संकल्प पत्र का व्यापक प्रचार प्रसार करने में जुटी है. पार्टी को उम्मीद है कि पीएम मोदी के संकल्प पत्र जनता के बीच एक खास प्रभाव डालने में सफल होंगे. यही वजह है कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर झारखंड के सभी 14 सीटों पर हो रहे चुनाव के दौरान पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं को डोर टू डोर कैंपेन चलाकर संकल्प पत्र पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है.

पूर्व विधायक और बीजेपी नेता रामकुमार पाहन कहते हैं कि जिस तरह से पीएम मोदी के नेतृत्व में 10 वर्षों का कार्यकाल देश की जनता ने देखा है. जाहिर तौर पर सरकार की उपलब्धि से वो अवगत है. जब हम डोर टू डोर कैंपेन के दौरान संकल्प पत्र को लेकर घर के दरवाजे पर पहुंचते हैं तो जनता खुद कहती है कि हमें गैस कनेक्शन मिला तो कोई मुफ्त आवास की बात करता है तो कोई आयुष्मान कार्ड के बारे में. इसीलिए हम कहते हैं कि देशभर में 400 पार और रांची में चार लाख पार से बीजेपी जीत दर्ज करेगी.

बूथ से लेकर प्रदेश स्तर के कार्यकर्ताओं को संकल्प पत्र वितरित करने की जिम्मेदारी

केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश के बाद झारखंड बीजेपी की ओर से घर-घर संकल्प पत्र वितरित किया जा रहा है. इसमें बूथ से लेकर प्रदेश स्तर के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी पार्टी ने दी है. रांची महानगर बीजेपी की ओर से भी संकल्प पत्र वितरण की तैयारी की गई है. जिसके तहत आगामी 2 मई से 150 महिलाओं की टोली बनाई गई है, जो शहरी क्षेत्र में हर घर तक पहुंच कर संकल्प पत्र के साथ-साथ पीएम मोदी के शासनकाल की उपलब्धि जनता तक पहुंचाने का काम करेगी. प्रत्येक टोली में करीब 10 महिलाएं शामिल होंगी जो बूथ और मंडल स्तर पर समन्वय बनाकर हर मोहल्ले में जाने की तैयारी में है.

जानकारी के मुताबिक प्रदेश भाजपा की ओर से हर जिला मुख्यालय में मोदी के संकल्प पत्र की प्रति भेज दी गई है. बीजेपी सांसद संजय सेठ कहते हैं कि मोदी की गारंटी पर जनता की गारंटी है यानी उसे विश्वास है कि जो मोदी कहते हैं वो करते हैं. वहीं बीजेपी नेता प्रदीप सिन्हा कहते हैं कि संकल्प पत्र में हमने जनता के मुद्दों को उठाया है. इसलिए हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे. इस पर चर्चा हो कि किस तरह की हमारी प्लानिंग है और इसके लिए हमलोग क्या कर रहे हैं. इसके अलावे संकल्प पत्र वितरण के माध्यम से जहां हम 10 वर्षों की उपलब्धि बताने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं जनता को मतदान करने के लिए आगे आने की अपील भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः

भाजपा का चुनावी दांव : विपक्ष के हाथ मुद्दा न लग जाए, बचने के लिए घोषणापत्र में NRC का जिक्र नहीं

भाजपा का घोषणा पत्रः अन्नपूर्णा देवी और अमर बाउरी ने कहा- नए भारत की परिकल्पना और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने वाला संकल्प

बीजेपी के संकल्प पत्र पर बोले बाबूलाल, मोदी असंभव को करेंगे संभव, हर हाल में होगा 400 पार

चुनाव प्रचार अभियान की जानकारी देते हुए बीजेपी नेता

रांचीः झारखंड के चुनावी समर में सभी सीटों पर कमल खिलाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी इन दिनों पीएम मोदी की तस्वीर लगे संकल्प पत्र का व्यापक प्रचार प्रसार करने में जुटी है. पार्टी को उम्मीद है कि पीएम मोदी के संकल्प पत्र जनता के बीच एक खास प्रभाव डालने में सफल होंगे. यही वजह है कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर झारखंड के सभी 14 सीटों पर हो रहे चुनाव के दौरान पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं को डोर टू डोर कैंपेन चलाकर संकल्प पत्र पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है.

पूर्व विधायक और बीजेपी नेता रामकुमार पाहन कहते हैं कि जिस तरह से पीएम मोदी के नेतृत्व में 10 वर्षों का कार्यकाल देश की जनता ने देखा है. जाहिर तौर पर सरकार की उपलब्धि से वो अवगत है. जब हम डोर टू डोर कैंपेन के दौरान संकल्प पत्र को लेकर घर के दरवाजे पर पहुंचते हैं तो जनता खुद कहती है कि हमें गैस कनेक्शन मिला तो कोई मुफ्त आवास की बात करता है तो कोई आयुष्मान कार्ड के बारे में. इसीलिए हम कहते हैं कि देशभर में 400 पार और रांची में चार लाख पार से बीजेपी जीत दर्ज करेगी.

बूथ से लेकर प्रदेश स्तर के कार्यकर्ताओं को संकल्प पत्र वितरित करने की जिम्मेदारी

केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश के बाद झारखंड बीजेपी की ओर से घर-घर संकल्प पत्र वितरित किया जा रहा है. इसमें बूथ से लेकर प्रदेश स्तर के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी पार्टी ने दी है. रांची महानगर बीजेपी की ओर से भी संकल्प पत्र वितरण की तैयारी की गई है. जिसके तहत आगामी 2 मई से 150 महिलाओं की टोली बनाई गई है, जो शहरी क्षेत्र में हर घर तक पहुंच कर संकल्प पत्र के साथ-साथ पीएम मोदी के शासनकाल की उपलब्धि जनता तक पहुंचाने का काम करेगी. प्रत्येक टोली में करीब 10 महिलाएं शामिल होंगी जो बूथ और मंडल स्तर पर समन्वय बनाकर हर मोहल्ले में जाने की तैयारी में है.

जानकारी के मुताबिक प्रदेश भाजपा की ओर से हर जिला मुख्यालय में मोदी के संकल्प पत्र की प्रति भेज दी गई है. बीजेपी सांसद संजय सेठ कहते हैं कि मोदी की गारंटी पर जनता की गारंटी है यानी उसे विश्वास है कि जो मोदी कहते हैं वो करते हैं. वहीं बीजेपी नेता प्रदीप सिन्हा कहते हैं कि संकल्प पत्र में हमने जनता के मुद्दों को उठाया है. इसलिए हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे. इस पर चर्चा हो कि किस तरह की हमारी प्लानिंग है और इसके लिए हमलोग क्या कर रहे हैं. इसके अलावे संकल्प पत्र वितरण के माध्यम से जहां हम 10 वर्षों की उपलब्धि बताने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं जनता को मतदान करने के लिए आगे आने की अपील भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः

भाजपा का चुनावी दांव : विपक्ष के हाथ मुद्दा न लग जाए, बचने के लिए घोषणापत्र में NRC का जिक्र नहीं

भाजपा का घोषणा पत्रः अन्नपूर्णा देवी और अमर बाउरी ने कहा- नए भारत की परिकल्पना और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने वाला संकल्प

बीजेपी के संकल्प पत्र पर बोले बाबूलाल, मोदी असंभव को करेंगे संभव, हर हाल में होगा 400 पार

Last Updated : Apr 24, 2024, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.