ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव को लेकर मुद्दों की तलाश में जुटी भाजपा, आंदोलन के जरिए जनता के बीच पहुंचेगी बीजेपी - Election issues in Jharkhand - ELECTION ISSUES IN JHARKHAND

BJP's election preparations in Jharkhand. झारखंड में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर मुद्दों की तलाश में भारतीय जनता पार्टी जुट गई है. आंदोलन के माध्यम से बीजेपी जनता के बीच पैठ जमाने की कोशिश करेगी.

BJP's election preparations in Jharkhand
पार्टी नेताओं के साथ बैठक में बाबूलाल मरांडी, अमर बाउरी और अन्य (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 28, 2024, 6:48 PM IST

रांची: विधानसभा चुनाव को लेकर मुद्दों की तलाश में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने जन आंदोलन करने का निर्णय लिया है. इसके तहत राज्य के सभी जिलों में राज्य सरकार के खिलाफ पानी, बिजली, कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी जिलाध्यक्षों और प्रभारियों को इसे सफल बनाने का निर्देश दिया गया.

जानकारी देते नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी (ईटीवी भारत)

करीब 3 घंटे तक चली इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह के अलावे विधानसभा चुनाव को लेकर गठित की गई विभिन्न कमेटी के सदस्य एवं जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी मौजूद थे. बैठक में पार्टी द्वारा घोषित विधानसभा स्तर पर अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों को जुट जाने का निर्देश दिया गया. यह विजय संकल्प सभा आगामी 6 से 15 जुलाई तक आयोजित होगी.

इन मुद्दों पर विधानसभा चुनाव लड़ने की भाजपा ने की तैयारी

  1. राज्य में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आंदोलन तेज करने का फैसला
  2. गिरती कानून व्यवस्था को मुद्दा बनायेगी भाजपा
  3. युवाओं को नौकरी देने में विफल रहने और सीजीएल परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामला पर मुखर होगी भाजपा
  4. महिला उत्पीड़न और प्रशासनिक लचर व्यवस्था का मुद्दा
  5. संथाल में डेमोग्राफी बदलने का मुद्दा

संथाल में बदल रहे डेमोग्राफी पर भाजपा ने जताई चिंता

संथाल में बदल रहे डेमोग्राफी पर भारतीय जनता पार्टी ने चिंता व्यक्त करते हुए इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करने का फैसला लिया है. नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि राजमहल और पाकुड़ जैसे विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या में अप्रत्याशित हुई वृद्धि और पुराने मतदाताओं के नाम को हटाए जाने का गंभीर मामला है. इससे प्रमाणित होता है कि किस तरह से संथाल में एक सोची समझी रणनीति के तहत डेमोग्राफी बदलने की कोशिश हो रही है. पार्टी ने इसके लिए विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए एक कमेटी बनाई है जिसमें आज बैठक के दौरान चर्चा हुई है.

ये भी पढ़ें-

हेमंत सोरेन की जमानत को इंडिया गठबंधन ने बताया सत्य की जीत और तानाशाही की हार, भाजपा ने यूं दिया जवाब - Hemant Soren Bail

जमशेदपुर की दोनों सीटों पर भाजपा उतारेगी अपने उम्मीदवार, अमर बाउरी ने कहा- झूठ बोलकर सत्ता पाना इनकी पुरानी आदत - Jharkhand Assembly Election 2024

रांची: विधानसभा चुनाव को लेकर मुद्दों की तलाश में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने जन आंदोलन करने का निर्णय लिया है. इसके तहत राज्य के सभी जिलों में राज्य सरकार के खिलाफ पानी, बिजली, कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी जिलाध्यक्षों और प्रभारियों को इसे सफल बनाने का निर्देश दिया गया.

जानकारी देते नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी (ईटीवी भारत)

करीब 3 घंटे तक चली इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह के अलावे विधानसभा चुनाव को लेकर गठित की गई विभिन्न कमेटी के सदस्य एवं जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी मौजूद थे. बैठक में पार्टी द्वारा घोषित विधानसभा स्तर पर अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों को जुट जाने का निर्देश दिया गया. यह विजय संकल्प सभा आगामी 6 से 15 जुलाई तक आयोजित होगी.

इन मुद्दों पर विधानसभा चुनाव लड़ने की भाजपा ने की तैयारी

  1. राज्य में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आंदोलन तेज करने का फैसला
  2. गिरती कानून व्यवस्था को मुद्दा बनायेगी भाजपा
  3. युवाओं को नौकरी देने में विफल रहने और सीजीएल परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामला पर मुखर होगी भाजपा
  4. महिला उत्पीड़न और प्रशासनिक लचर व्यवस्था का मुद्दा
  5. संथाल में डेमोग्राफी बदलने का मुद्दा

संथाल में बदल रहे डेमोग्राफी पर भाजपा ने जताई चिंता

संथाल में बदल रहे डेमोग्राफी पर भारतीय जनता पार्टी ने चिंता व्यक्त करते हुए इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करने का फैसला लिया है. नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि राजमहल और पाकुड़ जैसे विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या में अप्रत्याशित हुई वृद्धि और पुराने मतदाताओं के नाम को हटाए जाने का गंभीर मामला है. इससे प्रमाणित होता है कि किस तरह से संथाल में एक सोची समझी रणनीति के तहत डेमोग्राफी बदलने की कोशिश हो रही है. पार्टी ने इसके लिए विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए एक कमेटी बनाई है जिसमें आज बैठक के दौरान चर्चा हुई है.

ये भी पढ़ें-

हेमंत सोरेन की जमानत को इंडिया गठबंधन ने बताया सत्य की जीत और तानाशाही की हार, भाजपा ने यूं दिया जवाब - Hemant Soren Bail

जमशेदपुर की दोनों सीटों पर भाजपा उतारेगी अपने उम्मीदवार, अमर बाउरी ने कहा- झूठ बोलकर सत्ता पाना इनकी पुरानी आदत - Jharkhand Assembly Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.