ETV Bharat / state

भाजपा ने नवीन जैन और साधना सिंह को बनाया है राज्यसभा का दावेदर, जानिए इनके बारे में - भाजपा नवीन जैन साधना सिंह

भारतीय जनता पार्टी ने रविवार देर शाम राज्यसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. इसमें नए चेहरों को जगह दी गई है. सूची में आगरा के नवीन जैन और चंदौली की साधना सिंह का भी नाम शामिल हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 11, 2024, 9:43 PM IST

आगरा: भारतीय जनता पार्टी ने रविवार देर शाम राज्यसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. जिसमें आगरा के पूर्व मेयर नवीन जैन का नाम शामिल है. राज्यसभा के प्रत्याशियों में पूर्व मेयर नवीन जैन का नाम होने से उनके घर पर जश्न का माहौल है. उन्हें पार्टी ने एक बडा तोहफा है. जबकि, नवीन फतेहपुर सीकरी लोकसभा से टिकट मांग रहे थे. अब वे राज्यसभा जाएंगे. भाजपा ने उनसे पहले आगरा के दिवंगत नेता हरद्वार दुबे को राज्यसभा भेजा था.

बता दें कि 2017 में भाजपा के टिकट पर नगर निगम चुनाव में नवीन जैन उतरे. उन्हें 217881 वोट मिले थे. उन्होंने बसपा के दिगंबर सिंह धाकरे को हराया था. जबकि सपा तीसरे नंबर पर रही थी. पांच साल तक नगर निगम की कमान संभाली. लेकिन बीते नगरीय निकाय चुनाव में आगरा की सीट बदल गई. जिससे वे रेस से बाहर हो गए थे.

आवास पर जश्न का माहौल

दरअसल भाजपा ने राज्यसभा के लिए रविवार देर शाम अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. जिसमें उत्तर प्रदेश से सात उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. जिसमें आगरा के पूर्व मेयर नवीन जैन का नाम भी शामिल है. जिससे उनके आवास पर जश्न का माहौल है.

फतेहपुर सीकरी से टिकट की कतार में थे

बता दें कि आगरा नगर निगम की सीट रिजर्व महिला होने पर पूर्व मेयर नवीन जैन ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी थी. उन्होंने जिले की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से दावेदारी की तैयारी शुरू कर दी थी. जिसके चलते ही उनकी आगरा ग्रामीण, फतेहपुर सीकरी, फतेहाबाद, खेरागढ और बाह विधानसभा क्षेत्र में सक्रियता बढ गई थी. क्योंकि विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने खेरागढ़ से ताल ठोंकी थी. मगर टिकट नहीं मिला था. पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले ही उन्हें राज्यसभा का उम्मीदवार बनाकर बड़ा तोहफा दिया है.

अखिल भारतीय महापौर परिषद् के अध्यक्ष भी रहे

बता दें कि 2019 में अखिल भारतीय महापौर परिषद् का आगरा में अधिवेशन हुआ था. जिसमें देशभर के महापौर ने नवीन जैन को अखिल भारतीय महापौर परिषद् का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना था. उत्तर प्रदेश के किसी शहर में पहली बार अखिल भारतीय महापौर परिषद् का अधिवेशन था. जिसमें उत्तर प्रदेश के किसी मेयर को अध्‍यक्ष बनाया गया था.

फिर से राजसभा में आगरा का प्रतिनिधित्व

बता दें कि भाजपा की ओर से 2020 में पूर्व विधायक वरिष्ठ भाजपा नेता हरद्वार दुबे को उम्मीदवार बनाकर राज्यसभा भेजा था. मगर जून 2023 में बीमारी के चलते हरद्वार दुबे का आकस्मिक निधन हो गया था. अब भाजपा ने पूर्व मेयर नवीन जैन को राज्यसभा प्रत्याशी बनाया है. जिससे एक बार फिर से आगरा का राज्यसभा में प्रतिनिधित्व रहेगा.

पूर्व विधायक साधना सिंह के समर्थकों में हर्ष

भाजपा की तरफ से राज्यसभा उम्मीदवारों की जो सूची जारी की गई है, उसमें मुगलसराय की पूर्व विधायक साधना सिंह का नाम भी शामिल है. इसके बाद साधना सिंह के समर्थकों में हर्ष का माहौल है. विधानसभा का टिकट कटने के बाद भी साधना लगातार जनता के बीच मुद्दों को लेकर मुखर रहीं.

साधना सिंह चंदौली के बबुरी रोड की निवासी हैं. राजनीति में आने के साथ ही व्यापारी संगठनों से जुड़कर उनके लिए काम किया करतीं थीं. 2017 में भाजपा ने विधानसभा चुनाव में उन्हे मुगलसराय विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया. इस चुनाव में उन्होने भारी अंतर से जीत हासिल की. साल 2022 के चुनाव में भाजपा ने साधना का टिकट काटकर उनके स्थान पर रमेश जायसवाल को उम्मीदवार बना दिया.

हालांकि टिकट कटने के बाद भी साधना सिंह ने धैर्य नहीं खोया और पार्टी संगठन के लिए निरंतर लगी रही हैं. साधना सिंह को इसका लाभ भी मिला. उन्हें पार्टी ने राज्यसभा का टिकट दिया है. साधना सिंह ने कहा कि संगठन के शीर्ष नेतृत्व ने हमेशा कार्यकर्ताओं की मेहनत और निष्ठा को आत्मसात किया है. इसी के चलते उन्हें पार्टी के द्वारा राज्यसभा भेजने का फैसला किया गया है.

यह भी पढ़ें : भाजपा ने यूपी में राज्यसभा के लिए सात कैंडिडेट उतारे, पिछड़ों और अति पिछड़ों को रिझाने का हर संभव प्रयास

यह भी पढ़ें : भाजपा ने कई राज्यों में राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम का किया एलान, देखिए लिस्ट

आगरा: भारतीय जनता पार्टी ने रविवार देर शाम राज्यसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. जिसमें आगरा के पूर्व मेयर नवीन जैन का नाम शामिल है. राज्यसभा के प्रत्याशियों में पूर्व मेयर नवीन जैन का नाम होने से उनके घर पर जश्न का माहौल है. उन्हें पार्टी ने एक बडा तोहफा है. जबकि, नवीन फतेहपुर सीकरी लोकसभा से टिकट मांग रहे थे. अब वे राज्यसभा जाएंगे. भाजपा ने उनसे पहले आगरा के दिवंगत नेता हरद्वार दुबे को राज्यसभा भेजा था.

बता दें कि 2017 में भाजपा के टिकट पर नगर निगम चुनाव में नवीन जैन उतरे. उन्हें 217881 वोट मिले थे. उन्होंने बसपा के दिगंबर सिंह धाकरे को हराया था. जबकि सपा तीसरे नंबर पर रही थी. पांच साल तक नगर निगम की कमान संभाली. लेकिन बीते नगरीय निकाय चुनाव में आगरा की सीट बदल गई. जिससे वे रेस से बाहर हो गए थे.

आवास पर जश्न का माहौल

दरअसल भाजपा ने राज्यसभा के लिए रविवार देर शाम अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. जिसमें उत्तर प्रदेश से सात उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. जिसमें आगरा के पूर्व मेयर नवीन जैन का नाम भी शामिल है. जिससे उनके आवास पर जश्न का माहौल है.

फतेहपुर सीकरी से टिकट की कतार में थे

बता दें कि आगरा नगर निगम की सीट रिजर्व महिला होने पर पूर्व मेयर नवीन जैन ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी थी. उन्होंने जिले की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से दावेदारी की तैयारी शुरू कर दी थी. जिसके चलते ही उनकी आगरा ग्रामीण, फतेहपुर सीकरी, फतेहाबाद, खेरागढ और बाह विधानसभा क्षेत्र में सक्रियता बढ गई थी. क्योंकि विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने खेरागढ़ से ताल ठोंकी थी. मगर टिकट नहीं मिला था. पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले ही उन्हें राज्यसभा का उम्मीदवार बनाकर बड़ा तोहफा दिया है.

अखिल भारतीय महापौर परिषद् के अध्यक्ष भी रहे

बता दें कि 2019 में अखिल भारतीय महापौर परिषद् का आगरा में अधिवेशन हुआ था. जिसमें देशभर के महापौर ने नवीन जैन को अखिल भारतीय महापौर परिषद् का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना था. उत्तर प्रदेश के किसी शहर में पहली बार अखिल भारतीय महापौर परिषद् का अधिवेशन था. जिसमें उत्तर प्रदेश के किसी मेयर को अध्‍यक्ष बनाया गया था.

फिर से राजसभा में आगरा का प्रतिनिधित्व

बता दें कि भाजपा की ओर से 2020 में पूर्व विधायक वरिष्ठ भाजपा नेता हरद्वार दुबे को उम्मीदवार बनाकर राज्यसभा भेजा था. मगर जून 2023 में बीमारी के चलते हरद्वार दुबे का आकस्मिक निधन हो गया था. अब भाजपा ने पूर्व मेयर नवीन जैन को राज्यसभा प्रत्याशी बनाया है. जिससे एक बार फिर से आगरा का राज्यसभा में प्रतिनिधित्व रहेगा.

पूर्व विधायक साधना सिंह के समर्थकों में हर्ष

भाजपा की तरफ से राज्यसभा उम्मीदवारों की जो सूची जारी की गई है, उसमें मुगलसराय की पूर्व विधायक साधना सिंह का नाम भी शामिल है. इसके बाद साधना सिंह के समर्थकों में हर्ष का माहौल है. विधानसभा का टिकट कटने के बाद भी साधना लगातार जनता के बीच मुद्दों को लेकर मुखर रहीं.

साधना सिंह चंदौली के बबुरी रोड की निवासी हैं. राजनीति में आने के साथ ही व्यापारी संगठनों से जुड़कर उनके लिए काम किया करतीं थीं. 2017 में भाजपा ने विधानसभा चुनाव में उन्हे मुगलसराय विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया. इस चुनाव में उन्होने भारी अंतर से जीत हासिल की. साल 2022 के चुनाव में भाजपा ने साधना का टिकट काटकर उनके स्थान पर रमेश जायसवाल को उम्मीदवार बना दिया.

हालांकि टिकट कटने के बाद भी साधना सिंह ने धैर्य नहीं खोया और पार्टी संगठन के लिए निरंतर लगी रही हैं. साधना सिंह को इसका लाभ भी मिला. उन्हें पार्टी ने राज्यसभा का टिकट दिया है. साधना सिंह ने कहा कि संगठन के शीर्ष नेतृत्व ने हमेशा कार्यकर्ताओं की मेहनत और निष्ठा को आत्मसात किया है. इसी के चलते उन्हें पार्टी के द्वारा राज्यसभा भेजने का फैसला किया गया है.

यह भी पढ़ें : भाजपा ने यूपी में राज्यसभा के लिए सात कैंडिडेट उतारे, पिछड़ों और अति पिछड़ों को रिझाने का हर संभव प्रयास

यह भी पढ़ें : भाजपा ने कई राज्यों में राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम का किया एलान, देखिए लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.