देहरादून: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी क्रम में भाजपा तमाम नेताओं को पार्टी में शामिल कर अपना कुनबा बढ़ाने में लगी है. इसके साथ ही भाजपा गांव चलो अभियान की शुरुआत करने जा रही है. 9 से 11 फरवरी तक भाजपा का गांव चलो अभियान चलेगा. इसके तहत पार्टी के सभी पदाधिकारी और नेता गांव में प्रवास करेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार 11,729 बूथों पर भाजपा के कार्यकर्ता 24 घंटे तक प्रवास करेंगे. साथ ही राज्य सरकार की योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे.
पार्टी की ओर से नेताओं को प्रवास की जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 9 से 11 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, लोहाघाट विधानसभा के कमलेडी गांव में प्रवास करेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, बदरीनाथ विधानसभा के पांडुकेश्वर जोशीमठ में प्रवास करेंगे. इसके अलावा पार्टी के सभी पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रदेश के 11,729 बूथों से जुड़े सभी गावों पर 24 घंटे तक प्रवास करेंगे. इस प्रवास के दौरान नेता, स्थानीय कार्यकर्ताओं और जनता को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे.
साथ ही राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठा चुके लाभार्थी अपने अनुभव को भी साझा करेंगे, ताकि पात्र लोग भी सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सके. इसके साथ ही प्रवास के दौरान पार्टी के कार्यकर्ता, योजना का लाभ उठाने में जनता को आ रही दिक्कतों का निराकरण भी करेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा मुख्यमंत्री से लेकर सभी सांसद, विधायक और कार्यकर्ता 24 घंटे के लिए गांव के प्रवास पर रहेंगे. बूथ कमेटी, की वोटर से संपर्क के साथ ही गावों में तमाम वर्ग के ऐसे लोग है जो बीजेपी से नहीं जुड़े हैं उनको जोड़ा जाएगा.