ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में बीजेपी स्थापना दिवस पर करेगी बड़ा धमाका, कांग्रेस की बेचैनी बढ़ी - BJP FOUNDATION DAY PREPARATION - BJP FOUNDATION DAY PREPARATION

मध्यप्रदेश में बीजेपी ने कांग्रेस का अभी पीछा नहीं छोड़ा है. बीजेपी ने 6 अप्रैल को स्थापना दिवस पर बड़े पैमाने पर कांग्रेस नेताओं को अपनी पार्टी ज्वाइन कराने की रणनीति बनाई है. बीजेपी की नजर कांग्रेस के जनाधार वाले नेताओं पर है. खासकर कांग्रेस विधायकों को बीजेपी में लाने पर सारा फोकस है. वहीं, बीजेपी की मंशा देखकर कांग्रेस में बेचैनी बढ़ी दिख रही है.

planning Congress leaders join bjp
मध्यप्रदेश में बीजेपी स्थापना दिवस पर करेगी बड़ा धमाका
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 30, 2024, 2:04 PM IST

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी का 6 अप्रैल को स्थापना दिवस है. इस दिन बीजेपी कांग्रेस को बड़ा झटका देने की तैयारी कर रही है. बीजेपी ने इस दिन बड़े शक्ति प्रदर्शन की तैयारी की है. साथ ही बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं को तोड़कर भाजपा की सदस्यता दिलाने की तैयारियां भी अंतिम चरण में हैं. शुक्रवार देर रात तक मुख्यमंत्री निवास पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, लोकसभा चुनाव प्रदेश प्रभारी डॉ.महेंद्र सिंह एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद मौजूद रहे.

बीजेपी नेताओं ने की चार चरणों में वोटिंग पर चर्चा

मध्यप्रदेश में चार चरणों में चुनाव होने हैं. पहले और दूसरे चरण में विंध्य, महाकौशल और बुंदेलखंड की लोकसभा सीटों के लिए अप्रैल में चुनाव होंगे. बीजेपी ने अपने बूथ विजय के संकल्प पर चर्चा की. पीएम मोदी के संकल्प हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने के लक्ष्य पर फोकस रहा. बैठक में बूथ प्रभारी और पन्ना प्रमुख को लेकर रिव्यू किया गया. ये भी तय हुआ कि इन पर सबसे ज्यादा ध्यान देना है. समीक्षा बैठक में क्लस्टर प्रभारी, जिलाध्यक्ष, लोकसभा प्रभारी, सह प्रभारी, लोकसभा संयोजक और सह संयोजक, संभाग प्रभारी के साथ पूर्व एवं वर्तमान विधायक शामिल हुए.

विधानसभा चुनाव में हारी सीटों पर विशेष रणनीति

पिछले साल के अंत में हुए विधासनभा चुनाव में हारी सीटों पर बीजेपी का खास फोकस है. पहले चरण में विंध्य, महाकौशल और बुंदेलखंड और दूसरे चरण में सात लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इसके लिए बैठक में प्रत्येक बूथ पर पार्टी कार्यकर्ता की तैनाती के साथ वोट प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया गया. बीजेपी की रणनीति में इस बार उन 17 हजार बूथों पर ज्यादा फोकस है, जहां पर बीजेपी हारी है. वहीं जीते हुए बूथों पर 10 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ाने का टारगेट भी है. बैठक में 2023 के विधानसभा चुनाव में हारे हुए प्रत्याशियों की भी जिम्मेदारी तय हुई.

ALSO READ:

कमलनाथ का गढ़ तोड़ने एड़ी चोटी का जोर, अमरवाड़ा विधायक BJP में शामिल

कमलनाथ को बड़ा झटका! करीबी दोस्त दीपक सक्सेना ने पार्टी से किया किनारा

बीजेपी रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में : नरोत्तम मिश्रा

होली का पर्व निकल गया है. अब बीजेपी ने एक बार फिर कांग्रेस में तगड़ी तोड़फोड़ की रणनीति बनाई है. बीजेपी के टारगेट पर वे कांग्रेस नेता हैं जो क्षेत्र में जनाधार रखते हैं. कांग्रेस के विधायकों पर भी डोरे डाले जा रहे हैं. इसके साथ ही जिला और जनपद सदस्यों को भी बीजेपी में लाने की तैयारियां हैं. कांग्रेस संगठन में तोड़फोड़ कर हतोत्साहित करने की ओर बीजेपी बढ़ रही है. दावा किया जा रहा है कि इससे बीजेपी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा. बीजेपी का दावा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी सहित 8 पूर्व विधायक, 1 महापौर, 212 पार्षद को सहित 18 हजार से ज्यादा कांग्रेसी बीजेपी ज्वाइन कर चुके हैं. बीजेपी की न्यू जॉइनिंग टोली के संयोजक पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना हैं कि ये रिकॉर्ड बन चुका है.

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी का 6 अप्रैल को स्थापना दिवस है. इस दिन बीजेपी कांग्रेस को बड़ा झटका देने की तैयारी कर रही है. बीजेपी ने इस दिन बड़े शक्ति प्रदर्शन की तैयारी की है. साथ ही बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं को तोड़कर भाजपा की सदस्यता दिलाने की तैयारियां भी अंतिम चरण में हैं. शुक्रवार देर रात तक मुख्यमंत्री निवास पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, लोकसभा चुनाव प्रदेश प्रभारी डॉ.महेंद्र सिंह एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद मौजूद रहे.

बीजेपी नेताओं ने की चार चरणों में वोटिंग पर चर्चा

मध्यप्रदेश में चार चरणों में चुनाव होने हैं. पहले और दूसरे चरण में विंध्य, महाकौशल और बुंदेलखंड की लोकसभा सीटों के लिए अप्रैल में चुनाव होंगे. बीजेपी ने अपने बूथ विजय के संकल्प पर चर्चा की. पीएम मोदी के संकल्प हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने के लक्ष्य पर फोकस रहा. बैठक में बूथ प्रभारी और पन्ना प्रमुख को लेकर रिव्यू किया गया. ये भी तय हुआ कि इन पर सबसे ज्यादा ध्यान देना है. समीक्षा बैठक में क्लस्टर प्रभारी, जिलाध्यक्ष, लोकसभा प्रभारी, सह प्रभारी, लोकसभा संयोजक और सह संयोजक, संभाग प्रभारी के साथ पूर्व एवं वर्तमान विधायक शामिल हुए.

विधानसभा चुनाव में हारी सीटों पर विशेष रणनीति

पिछले साल के अंत में हुए विधासनभा चुनाव में हारी सीटों पर बीजेपी का खास फोकस है. पहले चरण में विंध्य, महाकौशल और बुंदेलखंड और दूसरे चरण में सात लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इसके लिए बैठक में प्रत्येक बूथ पर पार्टी कार्यकर्ता की तैनाती के साथ वोट प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया गया. बीजेपी की रणनीति में इस बार उन 17 हजार बूथों पर ज्यादा फोकस है, जहां पर बीजेपी हारी है. वहीं जीते हुए बूथों पर 10 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ाने का टारगेट भी है. बैठक में 2023 के विधानसभा चुनाव में हारे हुए प्रत्याशियों की भी जिम्मेदारी तय हुई.

ALSO READ:

कमलनाथ का गढ़ तोड़ने एड़ी चोटी का जोर, अमरवाड़ा विधायक BJP में शामिल

कमलनाथ को बड़ा झटका! करीबी दोस्त दीपक सक्सेना ने पार्टी से किया किनारा

बीजेपी रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में : नरोत्तम मिश्रा

होली का पर्व निकल गया है. अब बीजेपी ने एक बार फिर कांग्रेस में तगड़ी तोड़फोड़ की रणनीति बनाई है. बीजेपी के टारगेट पर वे कांग्रेस नेता हैं जो क्षेत्र में जनाधार रखते हैं. कांग्रेस के विधायकों पर भी डोरे डाले जा रहे हैं. इसके साथ ही जिला और जनपद सदस्यों को भी बीजेपी में लाने की तैयारियां हैं. कांग्रेस संगठन में तोड़फोड़ कर हतोत्साहित करने की ओर बीजेपी बढ़ रही है. दावा किया जा रहा है कि इससे बीजेपी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा. बीजेपी का दावा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी सहित 8 पूर्व विधायक, 1 महापौर, 212 पार्षद को सहित 18 हजार से ज्यादा कांग्रेसी बीजेपी ज्वाइन कर चुके हैं. बीजेपी की न्यू जॉइनिंग टोली के संयोजक पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना हैं कि ये रिकॉर्ड बन चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.