ETV Bharat / state

उत्तराखंड में चरम पर बीजेपी का इलेक्शन कैंपेन, ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे सीएम, कैंडिडेट्स ने भी संभाला मोर्चा - BJP campaign in Uttarakhand

Uttarakhand Lok Sabha elections, BJP campaign in Uttarakhand, सीएम धामी ने आज मालाराज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में लगातार तीन जनसभाएं की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेताओं द्वार महिलाओं पर की जा रही अभद्र टिप्पणियों पर जवाब दिया. वहीं, गढ़वाल लोकसभा सीट पर प्रत्याशी अनिल बलूनी भी प्रचार में जुटे हैं. अजय भट्ट भी नैनीताल सीट पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं.

Etv Bharat
उत्तराखंड में चरम पर बीजेपी का इलेक्शन कैंपेन
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 5, 2024, 6:37 PM IST

Updated : Apr 5, 2024, 6:50 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के प्रचार ने रफ्तार पकड़ ली है. बीजेपी पूरे जोर शोर से 400 पार के नारे के चरितार्थ करने में जुटी है. इसी कड़ी में बीजेपी के कैंडिडेट, कार्यकर्ता, स्टार प्रचारकों के साथ सीएम धामी भी हर दिन जमकर पसीना बहा रहे हैं. आज सीएम धामी ने टिहरी लोकसभा प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी शाह के पक्ष में लगातार तीन जनसभाएं की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के सीनियर नेताओं द्वारा की जा रही अभद्र टिप्पणियों पर जमकर हमला किया.

कैंट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने माला राज्यालक्ष्मी के पक्ष में लगातार एक के बाद एक तीन जन सभाएं की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा जहां भी वह जा रहे हैं वहां बीजेपी प्रत्याशियों को बड़ा जन समर्थन मिल रहा है. सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनता देखना चाहते हैं.

कांग्रेस के विवादित बयानों पर हमलावर धामी: कांग्रेस नेताओं द्वारा कंगना रनौत और हेमा मालिनी पर की गई अभद्र टिप्पणी पर भी सीएम धामी ने बयान दिया. उन्होंने कहा एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं को केंद्र में रखकर योजनाएं बना रहे हैं, दूसरी तरफ कांग्रेस महिलाओं का अपमान कर रही है. सीएम धामी ने कहा कांग्रेस नकारात्मक दृष्टि से महिलाओं को देखती है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बेटियों को पढ़ाने का, बेटियों को बचाने का, देश में इज्जत घर बनाने का, लखपति दीदी बनाने का काम किया गया है.

केदारघाटी में बलूनी एक्टिव: सीएम धामी के अलावा गढ़वाल लोकसभा सीट पर प्रत्याशी अनिल बलूनी भी दिन रात प्रचार में जुटे हैं. अनिल बलूनी भी केदारघाटी के गांव-गांव जाकर लोगों से वोट मांग रहे हैं. पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता भी लोगों को भाजपा से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं.
केदारनाथ विधानसभा से दो बार चुनाव लड़कर दूसरे नम्बर पर रहे कुलदीप रावत को भाजपा ने लोकसभा चुनाव में पौड़ी सीट से प्रत्याशी अनिल बलूनी की जीत के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा संसाधन एवं प्रबंधन संयोजक की जिम्मेदारी मिलने के बाद से कुलदीप रावत लोगों को भाजपा में जोड़ने का कार्य कर रहे हैं.

अजय भट्ट ने की तबातोड़ सभाएं: नैनीताल ऊधमसिंहनगर लोकसभा सीट पर अजय भट्ट भी तबातोड़ सभाएं कर रहे हैं. आज उन्होंने कालाढुंगी में जनसभा की. इस दौरान अजय भट्ट ने कहा जनता मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी है.उन्होंने कहां आज भारत को पीएम मोदी ने पूरे विश्व में सर्वश्रेष्ठ बनाया है.

पढे़ं-हरिद्वार में जेपी नड्डा ने किया रोड शो, त्रिदेव सम्मेलन में की शिरकत, इंडिया गठबंधन पर जमकर बरसे

देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के प्रचार ने रफ्तार पकड़ ली है. बीजेपी पूरे जोर शोर से 400 पार के नारे के चरितार्थ करने में जुटी है. इसी कड़ी में बीजेपी के कैंडिडेट, कार्यकर्ता, स्टार प्रचारकों के साथ सीएम धामी भी हर दिन जमकर पसीना बहा रहे हैं. आज सीएम धामी ने टिहरी लोकसभा प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी शाह के पक्ष में लगातार तीन जनसभाएं की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के सीनियर नेताओं द्वारा की जा रही अभद्र टिप्पणियों पर जमकर हमला किया.

कैंट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने माला राज्यालक्ष्मी के पक्ष में लगातार एक के बाद एक तीन जन सभाएं की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा जहां भी वह जा रहे हैं वहां बीजेपी प्रत्याशियों को बड़ा जन समर्थन मिल रहा है. सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनता देखना चाहते हैं.

कांग्रेस के विवादित बयानों पर हमलावर धामी: कांग्रेस नेताओं द्वारा कंगना रनौत और हेमा मालिनी पर की गई अभद्र टिप्पणी पर भी सीएम धामी ने बयान दिया. उन्होंने कहा एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं को केंद्र में रखकर योजनाएं बना रहे हैं, दूसरी तरफ कांग्रेस महिलाओं का अपमान कर रही है. सीएम धामी ने कहा कांग्रेस नकारात्मक दृष्टि से महिलाओं को देखती है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बेटियों को पढ़ाने का, बेटियों को बचाने का, देश में इज्जत घर बनाने का, लखपति दीदी बनाने का काम किया गया है.

केदारघाटी में बलूनी एक्टिव: सीएम धामी के अलावा गढ़वाल लोकसभा सीट पर प्रत्याशी अनिल बलूनी भी दिन रात प्रचार में जुटे हैं. अनिल बलूनी भी केदारघाटी के गांव-गांव जाकर लोगों से वोट मांग रहे हैं. पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता भी लोगों को भाजपा से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं.
केदारनाथ विधानसभा से दो बार चुनाव लड़कर दूसरे नम्बर पर रहे कुलदीप रावत को भाजपा ने लोकसभा चुनाव में पौड़ी सीट से प्रत्याशी अनिल बलूनी की जीत के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा संसाधन एवं प्रबंधन संयोजक की जिम्मेदारी मिलने के बाद से कुलदीप रावत लोगों को भाजपा में जोड़ने का कार्य कर रहे हैं.

अजय भट्ट ने की तबातोड़ सभाएं: नैनीताल ऊधमसिंहनगर लोकसभा सीट पर अजय भट्ट भी तबातोड़ सभाएं कर रहे हैं. आज उन्होंने कालाढुंगी में जनसभा की. इस दौरान अजय भट्ट ने कहा जनता मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी है.उन्होंने कहां आज भारत को पीएम मोदी ने पूरे विश्व में सर्वश्रेष्ठ बनाया है.

पढे़ं-हरिद्वार में जेपी नड्डा ने किया रोड शो, त्रिदेव सम्मेलन में की शिरकत, इंडिया गठबंधन पर जमकर बरसे

Last Updated : Apr 5, 2024, 6:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.