ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बीजेपी के स्टार प्रचारक, कांकेर में अमित शाह, रायपुर, भिलाई, लोरमी में जेपी नड्डा - Lok Sabha Election 2024

छत्तीसगढ़ में आज लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए जेपी नड्डा और अमित शाह दौरे पर हैं. कांकेर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की महारैली है. वहीं दुर्ग में जेपी नड्डा की जनसभा है. जेपी नड्डा रायपुर लोकसभा सीट में भी सभा कर रहे हैं. Lok Sabha Election 2024

AMIT SHAH And JP NADDA Chhattisgarh VISIT
छत्तीसगढ़ में बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 22, 2024, 7:34 AM IST

Updated : Apr 22, 2024, 12:13 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने मिशन '11' का टारगेट सेट किया है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारक लगातार प्रदेश का दौरा कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं.

अमित शाह रविवार रात पहुंचे रायपुर
अमित शाह रविवार रात पहुंचे रायपुर

छत्तीसगढ़ में अमित शाह : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार रात रायपुर पहुंच गए हैं. रायपुर एयरपोर्ट पर सीएम विष्णुदेव साय और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने उनका स्वागत किया. इसके अलावा कई बीजेपी नेता शाह के स्वागत में मौजूद रहे.

कांकेर में अमित शाह की महारैली: सोमवार को कांकेर के नरहरदेव स्कूल मैदान में अमित शाह की चुनावी जनसभा है. अमित शाह भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे हैं. अमित शाह की जनसभा के लिए यहां भव्य पंडाल तैयार किया गया है. नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से केंद्रीय गृह मंत्री की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं. बता दें कि कांकेर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है.

दुर्ग में जेपी नड्डा : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दुर्ग के साथ ही रायपुर दौरे पर हैं. वह भिलाई पावर हाउस स्थित आईटीआई मैदान में बीजेपी की महारैली में शामिल हो रहे हैं. जेपी नड्डा दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल के पक्ष में जनता से वोट की अपील करने पहुंचे हैं. जेपी नड्डा की रायपुर लोकसभा सीट में भी सभा है.

छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों पर जीत के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी के स्टार प्रचारक लगातार छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हैं. 21 अप्रैल को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजनांदगांव, कोरबा और बिलासपुर में ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं की और जनता के सामने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. वहीं आज कांकेर और दुर्ग में अमित शाह और जेपी नड्डा बीजेपी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.

बिलासपुर में यूपी सीएम आदित्यनाथ के आगमन पर दौड़ा बुलडोजर, बोले योगी मोदी के रहते थर थर कांप रहा पाकिस्तान - lok sabha election 2024
छत्तीसगढ़ में चुनावी पारा हाई, योगी ने कांग्रेस को घोटालों पर घेरा, प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर संविधान बदलने का आरोप - Lok Sabha election 2024
''कल अगर बघेल कह दें मैं बीजेपी में जा रहा हूं, वो कह देंगे ये सबसे ईमानदार इंसान है'':प्रियंका गांधी - lok sabha election 2024

रायपुर : छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने मिशन '11' का टारगेट सेट किया है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारक लगातार प्रदेश का दौरा कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं.

अमित शाह रविवार रात पहुंचे रायपुर
अमित शाह रविवार रात पहुंचे रायपुर

छत्तीसगढ़ में अमित शाह : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार रात रायपुर पहुंच गए हैं. रायपुर एयरपोर्ट पर सीएम विष्णुदेव साय और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने उनका स्वागत किया. इसके अलावा कई बीजेपी नेता शाह के स्वागत में मौजूद रहे.

कांकेर में अमित शाह की महारैली: सोमवार को कांकेर के नरहरदेव स्कूल मैदान में अमित शाह की चुनावी जनसभा है. अमित शाह भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे हैं. अमित शाह की जनसभा के लिए यहां भव्य पंडाल तैयार किया गया है. नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से केंद्रीय गृह मंत्री की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं. बता दें कि कांकेर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है.

दुर्ग में जेपी नड्डा : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दुर्ग के साथ ही रायपुर दौरे पर हैं. वह भिलाई पावर हाउस स्थित आईटीआई मैदान में बीजेपी की महारैली में शामिल हो रहे हैं. जेपी नड्डा दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल के पक्ष में जनता से वोट की अपील करने पहुंचे हैं. जेपी नड्डा की रायपुर लोकसभा सीट में भी सभा है.

छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों पर जीत के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी के स्टार प्रचारक लगातार छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हैं. 21 अप्रैल को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजनांदगांव, कोरबा और बिलासपुर में ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं की और जनता के सामने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. वहीं आज कांकेर और दुर्ग में अमित शाह और जेपी नड्डा बीजेपी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.

बिलासपुर में यूपी सीएम आदित्यनाथ के आगमन पर दौड़ा बुलडोजर, बोले योगी मोदी के रहते थर थर कांप रहा पाकिस्तान - lok sabha election 2024
छत्तीसगढ़ में चुनावी पारा हाई, योगी ने कांग्रेस को घोटालों पर घेरा, प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर संविधान बदलने का आरोप - Lok Sabha election 2024
''कल अगर बघेल कह दें मैं बीजेपी में जा रहा हूं, वो कह देंगे ये सबसे ईमानदार इंसान है'':प्रियंका गांधी - lok sabha election 2024
Last Updated : Apr 22, 2024, 12:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.