ETV Bharat / state

पूर्व सीएम के बयान पर भाजपा का पलटवार, कहा- कांग्रेस ने सिर्फ चुनावी लाभ के लिए की थी घोषणा, जनता ने दिया जवाब - Social Security Pension

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 27, 2024, 6:54 PM IST

Updated : Jun 27, 2024, 7:25 PM IST

Clash Over SSP, सामाजिक सुरक्षा पेंशन को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत के दिए बयान पर भाजपा ने पलटवार किया. बीजेपी प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि कहा कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने सिर्फ चुनावी लाभ लेने के लिए चुनावी साल में घोषणा करने का काम किया, लेकिन जनता ने कांग्रेस को आईना दिखा दिया.

पूर्व सीएम के बयान पर भाजपा का पलटवार
पूर्व सीएम के बयान पर भाजपा का पलटवार (Etv Bharat File Photo)

जयपुर. राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन को लेकर सियासी बयानबाजी का पारा गरमा गया है. भजनलाल सरकार ने संकल्प पत्र में सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाने के किए वादे को पूरा करते हुए गुरुवार को 1 अप्रैल 2024 से पेंशन राशि 1000 रुपए से बढ़ाकर 1150 रुपए कर दी है. सीएम भजनलाल ने झुंझुनू से 88 लाख से अधिक पेंशनधारकों के खातों में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से 1,037 करोड़ रुपए से अधिक की राशि हस्तांतरित की. भजनलाल सरकार की ओर से जारी की गई राशि को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी योजना बताया तो भाजपा ने इसपर पलटवार किया. भाजपा ने कहा कि 'आपणो अग्रणी राजस्थान' के संकल्प के अनुरूप आज का दिन प्रदेश के समस्त पेंशनधारकों के जीवन में आशा, समृद्धि एवं विकास का नूतन प्रभात लेकर आया है. पूर्व सीएम गहलोत ने चुनावी साल में की थी कई घोषणाएं, जनता ने चुनावों में आईना दिखाया.

पूर्ववर्ती सरकार ने सिर्फ खानापूर्ति की : भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने कहा कि मिनिमम इनकम गारंटी कानून का श्रेय लेने वाले गहलोत इस कानून को 2018 में सरकार बनने के बाद लेकर आते तो प्रदेश की जनता को इसका लाभ मिलता. उन्होंने चुनावी साल 2023 में महज खानापूर्ति करते हुए कानून बनाया. इससे उनकी मंशा का पता चलता है. पूर्व सीएम गहलोत को गरीब, जरूरतमंद और आमजन के चिंता नहीं थी, उन्हें तो केवल चुनाव दिख रहा था. ऐसे में उन्होंने चुनावी साल में कई घोषणाएं की. कई नियम बदले, लेकिन इन सब के बावजूद प्रदेश की जनता ने गहलोत को आईना दिखा दिया.

पढ़ें. गहलोत ने लगाए भजनलाल सरकार पर गंभीर आरोप, कह दी ये बड़ी बात - Gehlot Attack On CM Bhajanlal

88 लाख लाभार्थियों को सौगात : दूसरी ओर भाजपा ने संकल्प पत्र में सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाने का वादा किया और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मात्र 6 माह के कार्यकाल में घोषणा को पूरा करने की दिशा में आज ऐतिहासिक कदम बढ़ाया. सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के 88 लाख लाभार्थियों को नई बढ़ी हुई पेंशन की सौगात देने का काम किया है. इतना ही नहीं, भाजपा सरकार ने अपने संकल्प पत्र के 45 प्रतिशत वादों को पूरा करने का काम किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन सरकार मोदी की हर गारंटी को पूरा करने का काम कर रही है.

1000 की जगह 1150 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे : श्रवण सिंह बगड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ आज नई पेंशन जारी कर दी. अब प्रदेश के वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन, विधवा या एकलनारी सहित सभी पात्र लाभार्थियों को नई बढ़ी हुई पेंशन के तौर पर 1150 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे. भाजपा की रीति और नीति अंत्योदय की है ऐसे में समाज के अंतिम छोर तक के व्यक्ति के जनकल्याण, सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए भाजपा संकल्पबद्ध है. पूर्व सीएम गहलोत भूल गए हैं कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में गरीब और किसानों की जमीन नीलाम की गई, पेपर लीक कर युवा और बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया और दलित एवं महिलाओं पर अत्याचार में प्रदेश को नंबर वन पर पहुंचाया. ऐसे में वो भाजपा सरकार की ओर से किए जा रहे जनहित के कार्याें की प्रशंसा नहीं कर सकते तो कम से कम झूठा श्रेय लेने का प्रयास भी न करें.

जयपुर. राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन को लेकर सियासी बयानबाजी का पारा गरमा गया है. भजनलाल सरकार ने संकल्प पत्र में सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाने के किए वादे को पूरा करते हुए गुरुवार को 1 अप्रैल 2024 से पेंशन राशि 1000 रुपए से बढ़ाकर 1150 रुपए कर दी है. सीएम भजनलाल ने झुंझुनू से 88 लाख से अधिक पेंशनधारकों के खातों में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से 1,037 करोड़ रुपए से अधिक की राशि हस्तांतरित की. भजनलाल सरकार की ओर से जारी की गई राशि को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी योजना बताया तो भाजपा ने इसपर पलटवार किया. भाजपा ने कहा कि 'आपणो अग्रणी राजस्थान' के संकल्प के अनुरूप आज का दिन प्रदेश के समस्त पेंशनधारकों के जीवन में आशा, समृद्धि एवं विकास का नूतन प्रभात लेकर आया है. पूर्व सीएम गहलोत ने चुनावी साल में की थी कई घोषणाएं, जनता ने चुनावों में आईना दिखाया.

पूर्ववर्ती सरकार ने सिर्फ खानापूर्ति की : भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने कहा कि मिनिमम इनकम गारंटी कानून का श्रेय लेने वाले गहलोत इस कानून को 2018 में सरकार बनने के बाद लेकर आते तो प्रदेश की जनता को इसका लाभ मिलता. उन्होंने चुनावी साल 2023 में महज खानापूर्ति करते हुए कानून बनाया. इससे उनकी मंशा का पता चलता है. पूर्व सीएम गहलोत को गरीब, जरूरतमंद और आमजन के चिंता नहीं थी, उन्हें तो केवल चुनाव दिख रहा था. ऐसे में उन्होंने चुनावी साल में कई घोषणाएं की. कई नियम बदले, लेकिन इन सब के बावजूद प्रदेश की जनता ने गहलोत को आईना दिखा दिया.

पढ़ें. गहलोत ने लगाए भजनलाल सरकार पर गंभीर आरोप, कह दी ये बड़ी बात - Gehlot Attack On CM Bhajanlal

88 लाख लाभार्थियों को सौगात : दूसरी ओर भाजपा ने संकल्प पत्र में सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाने का वादा किया और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मात्र 6 माह के कार्यकाल में घोषणा को पूरा करने की दिशा में आज ऐतिहासिक कदम बढ़ाया. सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के 88 लाख लाभार्थियों को नई बढ़ी हुई पेंशन की सौगात देने का काम किया है. इतना ही नहीं, भाजपा सरकार ने अपने संकल्प पत्र के 45 प्रतिशत वादों को पूरा करने का काम किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन सरकार मोदी की हर गारंटी को पूरा करने का काम कर रही है.

1000 की जगह 1150 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे : श्रवण सिंह बगड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ आज नई पेंशन जारी कर दी. अब प्रदेश के वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन, विधवा या एकलनारी सहित सभी पात्र लाभार्थियों को नई बढ़ी हुई पेंशन के तौर पर 1150 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे. भाजपा की रीति और नीति अंत्योदय की है ऐसे में समाज के अंतिम छोर तक के व्यक्ति के जनकल्याण, सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए भाजपा संकल्पबद्ध है. पूर्व सीएम गहलोत भूल गए हैं कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में गरीब और किसानों की जमीन नीलाम की गई, पेपर लीक कर युवा और बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया और दलित एवं महिलाओं पर अत्याचार में प्रदेश को नंबर वन पर पहुंचाया. ऐसे में वो भाजपा सरकार की ओर से किए जा रहे जनहित के कार्याें की प्रशंसा नहीं कर सकते तो कम से कम झूठा श्रेय लेने का प्रयास भी न करें.

Last Updated : Jun 27, 2024, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.