ETV Bharat / state

केजरीवाल को मारने की साजिश के आरोप पर बीजेपी का पलटवार, सिरसा ने कहा- हर चुनाव से पहले का यही ड्रामा है - BJP counterattack on Kejriwal - BJP COUNTERATTACK ON KEJRIWAL

BJP counterattack on Kejriwal: भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने अरविंद केजरीवाल को मारने की साजिश के आरोप पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल का हर चुनाव के पहले यही ड्राम है, लेकिन अब उन्हें कोई वोट नहीं करने वाला.

मनजिंदर सिंह सिरसा
मनजिंदर सिंह सिरसा (ETV Bharat, Reporter)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 20, 2024, 8:35 PM IST

भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (ETV Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मारने की साजिश रचने का आरोप लगाए जाने के बाद भाजपा नेता का बयान सामने आया है. इस मामले को लेकर भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि ये लोग हर चुनाव से पहले हुए यही ड्रामा करते हैं. लेकिन दिल्ली के लोग उनकी ऐसी बातें सुनकर भी वोट डालने की बात नहीं कर रहे और चुनाव में इसका कोई असर नहीं होने वाला.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सब नौटंकी करके देख ली है. पहले केजरीवाल ने कहा कि मुझे बिना किसी वजह के जेल में डाल दिया गया है, फिर उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी को खत्म करने में लगे हैं. इसके बाद केजरीवाल ने जेल में इंसुलिन न दिए जाने की बात कही और अब कहा जा रहा है कि उनको मारने की साजिश हो रही है. यह झूठी बातें करते हुए बहुत वक्त हो गया. अब इसपर कोई विश्वास नहीं करेगा.

यह भी पढ़ें- डीवीआर समेत सीसीटीवी फुटेज ले गई दिल्ली पुलिस, फिर भी झूठ फैला रही है कि सीसीटीवी फुटेज गायब है - आम आदमी पार्टी

भाजपा नेता ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल को कोई नहीं मार रहा बल्कि इन्होंने ही नशा परोस कर दिल्ली और पंजाब के हजारों नौजवानों को मारा है. अरविंद केजरीवाल के विधायक दिल्ली और पंजाब में नशा की तस्करी करके पंजाब और दिल्ली के बच्चों को मार रहे हैं. अरविंद केजरीवाल की जान को खतरा नहीं, आप जितनी मर्जी नौटंकी करो आपको कोई वोट नहीं डालने वाला.

यह भी पढ़ें- मंत्री आतिशी का बड़ा आरोप, 'केजरीवाल को मारने की साजिश रच रही बीजेपी, 'दिल्ली मेट्रो में खुलेआम लिखी गईं धमकियां'

भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (ETV Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मारने की साजिश रचने का आरोप लगाए जाने के बाद भाजपा नेता का बयान सामने आया है. इस मामले को लेकर भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि ये लोग हर चुनाव से पहले हुए यही ड्रामा करते हैं. लेकिन दिल्ली के लोग उनकी ऐसी बातें सुनकर भी वोट डालने की बात नहीं कर रहे और चुनाव में इसका कोई असर नहीं होने वाला.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सब नौटंकी करके देख ली है. पहले केजरीवाल ने कहा कि मुझे बिना किसी वजह के जेल में डाल दिया गया है, फिर उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी को खत्म करने में लगे हैं. इसके बाद केजरीवाल ने जेल में इंसुलिन न दिए जाने की बात कही और अब कहा जा रहा है कि उनको मारने की साजिश हो रही है. यह झूठी बातें करते हुए बहुत वक्त हो गया. अब इसपर कोई विश्वास नहीं करेगा.

यह भी पढ़ें- डीवीआर समेत सीसीटीवी फुटेज ले गई दिल्ली पुलिस, फिर भी झूठ फैला रही है कि सीसीटीवी फुटेज गायब है - आम आदमी पार्टी

भाजपा नेता ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल को कोई नहीं मार रहा बल्कि इन्होंने ही नशा परोस कर दिल्ली और पंजाब के हजारों नौजवानों को मारा है. अरविंद केजरीवाल के विधायक दिल्ली और पंजाब में नशा की तस्करी करके पंजाब और दिल्ली के बच्चों को मार रहे हैं. अरविंद केजरीवाल की जान को खतरा नहीं, आप जितनी मर्जी नौटंकी करो आपको कोई वोट नहीं डालने वाला.

यह भी पढ़ें- मंत्री आतिशी का बड़ा आरोप, 'केजरीवाल को मारने की साजिश रच रही बीजेपी, 'दिल्ली मेट्रो में खुलेआम लिखी गईं धमकियां'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.