ETV Bharat / state

बीजेपी ने सेवानिवृत कर्मचारियों के भुगतान नहीं होने पर AAP को घेरा - payment of pensioner bjp slam aap

BJP cornered AAP over non-payment of pensioners: नई दिल्ली नगर निगम के नेता प्रतपिक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह ने आम आदमी पार्टी पर गारंटी पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि AAP ने नगर निगम के वर्तमान कर्मचारी और सेवानिवृत कर्मचारियों का भुगतान नहीं किया है. इसलिए नाराज जनता AAP के खिलाफ वोट करेगी.

बीजेपी ने सेवानिवृत कर्मचारियों के भुगतान नहीं होने पर आप को घेरा
बीजेपी ने सेवानिवृत कर्मचारियों के भुगतान नहीं होने पर आप को घेरा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 21, 2024, 9:33 PM IST

नई दिल्ली : नई दिल्ली नगर निगम के नेता प्रतपिक्ष और पूर्व महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने आम आदमी पार्टी पर झूठे वादे करने को लेकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में हुए दिल्ली नगर निगम के चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने दस गारंटी दी थी लेकिन डेढ़ साल का समय आप को निगम की सत्ता में आए हुए हो गया है और एक भी गारंटी पूरी नहीं हुई है. इसलिए दिल्ली नगर निगम के वर्तमान कर्मचारी और सेवानिवृत कर्मचारी इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के खिलाफ वोट करने का मन बना चुके हैं.

राजा इकबाल सिंह ने कहा कि उनसे रोज कर्मचारी और सेवानिवृत कर्मचारी अपनी समस्याएं लेकर आते हैं लेकिन दिल्ली नगर निगम की महापौर और नेता उनकी शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं. इतना ही नहीं महापौर भी अब लोगों की समस्याएं सुनने की बजाय चुनावी प्रचार में लगी है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशे भाजपा शासित नगर निगम ने लागू की थी.

उस समय दिल्ली सरकार के निगम के साथ सौतेले व्यवहार के चलते खराब हो रखी थी. इसी वजह से निगम को फिर से अपने पैरों पर खड़ा करने और समस्याओं के समाधान के लिए केंद्र सरकार ने निगमों का एकीकरण कर 2022 में दिल्ली नगर निगम बनाई थी.

लेकिन आप ने एक तारीख को कर्मचारियों के वेतन से लेकर दिल्ली में साफ-सफाई व्यवस्था ठीक करने, बकाया और एरियर देने जैसी दस झूठी गारंटी देकर नागरिकों को भ्रमित करने का प्रयास किया. जब लोगों ने आप की निगम में सरकार बना दी तो आप सरकार भ्रष्टाचार करने पर ज्यादा ध्यान दे रही है और कर्मचारियों के मुद्दों को नजरअंदाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज, कोर्ट ने कहा- यह मामला सत्ता के गंभीर दुरुपयोग का है

सिंह ने कहा कि दस हजार के करीब कर्मचारी सेवानिवृत बीते वर्षों में हो चुके हैं, लेकिन उन्हें अभी तक बकाया का भुगतान नहीं हुआ है. वह अपनी पेंशन और जीपीएफ के साथ ग्रेच्यूटी के लिए निगम दफ्तर के चक्कर काट-काट कर परेशान हो चुके हैं. जबकि, आप सरकार ने कहा था कि वह इस समस्या का समाधान कर देंगे. इससे यह साबित होता है कि आप ने जो गारंटी दी थी वह झूठी साबित हुई. इसलिए कर्मचारी और उनके परिवार के लोग आप के खिलाफ मतदान करके इसका जवाब देंगे.

ये भी पढ़ें : स्वाति मालीवाल से बात के बाद LG बोले- केजरीवाल का यूटर्न लेना हैरान करने वाला, AAP ने दिया जवाब -

नई दिल्ली : नई दिल्ली नगर निगम के नेता प्रतपिक्ष और पूर्व महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने आम आदमी पार्टी पर झूठे वादे करने को लेकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में हुए दिल्ली नगर निगम के चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने दस गारंटी दी थी लेकिन डेढ़ साल का समय आप को निगम की सत्ता में आए हुए हो गया है और एक भी गारंटी पूरी नहीं हुई है. इसलिए दिल्ली नगर निगम के वर्तमान कर्मचारी और सेवानिवृत कर्मचारी इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के खिलाफ वोट करने का मन बना चुके हैं.

राजा इकबाल सिंह ने कहा कि उनसे रोज कर्मचारी और सेवानिवृत कर्मचारी अपनी समस्याएं लेकर आते हैं लेकिन दिल्ली नगर निगम की महापौर और नेता उनकी शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं. इतना ही नहीं महापौर भी अब लोगों की समस्याएं सुनने की बजाय चुनावी प्रचार में लगी है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशे भाजपा शासित नगर निगम ने लागू की थी.

उस समय दिल्ली सरकार के निगम के साथ सौतेले व्यवहार के चलते खराब हो रखी थी. इसी वजह से निगम को फिर से अपने पैरों पर खड़ा करने और समस्याओं के समाधान के लिए केंद्र सरकार ने निगमों का एकीकरण कर 2022 में दिल्ली नगर निगम बनाई थी.

लेकिन आप ने एक तारीख को कर्मचारियों के वेतन से लेकर दिल्ली में साफ-सफाई व्यवस्था ठीक करने, बकाया और एरियर देने जैसी दस झूठी गारंटी देकर नागरिकों को भ्रमित करने का प्रयास किया. जब लोगों ने आप की निगम में सरकार बना दी तो आप सरकार भ्रष्टाचार करने पर ज्यादा ध्यान दे रही है और कर्मचारियों के मुद्दों को नजरअंदाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज, कोर्ट ने कहा- यह मामला सत्ता के गंभीर दुरुपयोग का है

सिंह ने कहा कि दस हजार के करीब कर्मचारी सेवानिवृत बीते वर्षों में हो चुके हैं, लेकिन उन्हें अभी तक बकाया का भुगतान नहीं हुआ है. वह अपनी पेंशन और जीपीएफ के साथ ग्रेच्यूटी के लिए निगम दफ्तर के चक्कर काट-काट कर परेशान हो चुके हैं. जबकि, आप सरकार ने कहा था कि वह इस समस्या का समाधान कर देंगे. इससे यह साबित होता है कि आप ने जो गारंटी दी थी वह झूठी साबित हुई. इसलिए कर्मचारी और उनके परिवार के लोग आप के खिलाफ मतदान करके इसका जवाब देंगे.

ये भी पढ़ें : स्वाति मालीवाल से बात के बाद LG बोले- केजरीवाल का यूटर्न लेना हैरान करने वाला, AAP ने दिया जवाब -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.