रुद्रपुर: उत्तराखंड निकाय चुनाव के तहत उधम सिंह नगर के नगर निगम रुद्रपुर के लिए आज नामांकन के आखिरी दिन भाजपा, कांग्रेस, सपा और निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया. इस दौरान सुरक्षा के तहत भारी पुलिस फोर्स तैनात रही. प्रत्याशी कलेक्ट्रेट गेट तक अपने समर्थकों संग पहुंचे. इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) ऑफिस पहुंचकर नामांकन फार्म जमा कराया गया. इस दौरान सभी प्रत्याशी अपनी जीत के लिए आश्वस्त दिखाई दिए.
प्रदेश में चल रहे निकाय चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन भाजपा और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया. जिला मुख्यालय रुद्रपुर नगर निगम के लिए जहां भाजपा ने युवा नेता और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के करीबी विकास शर्मा को मेयर प्रत्याशी बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने निवर्तमान पार्षद मोहन खेड़ा को अपना उमीदवार बनाया है. आज दोनों ही दलों के प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन कर अपना अपना नामांकन किया. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी के संग सांसद अजय भट्ट, विधायक शिव सिंह अरोड़ा समेत भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पूर्व विधायक ने ठोकी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ताल: इस बीच नामांकन के आखिरी दिन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रुद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और उनके भाई संजय ठुकराल ने नामांकन कर राजनीति के गलियारों में हलचल मचा दी है. निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल ने बताया कि दोनों भाइयों में से एक निर्दलीय चुनाव लड़ेगा. रुद्रपुर में नजूल का मुद्दा, जलभराव, इलेक्ट्रॉनिक मीटर समेत कई मुद्दे हैं. जिन्हें लेकर वह जनता के बीच जाएंगे. उन्होंने कहा कि शहर को लूटने नहीं दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः श्रीनगर मेयर पद के लिए आरती भंडारी ने बीजेपी से की बगावत, पार्टी अनुशासनहीनता पर करेगी कार्रवाई