ETV Bharat / state

बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक: यूपी की 24 लोकसभा सीटों के कैंडिडेट्स के नाम हो सकते हैं फाइनल - बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में यूपी की 24 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा (Discussion on 24 Lok Sabha seats candidates of UP) होगी. माना जा रहा है कि इसमें सामने आने वाले कुछ नामों से सभी चौंक जाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 10, 2024, 5:08 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक रविवार की शाम दिल्ली में होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव संचालन समिति की बैठक में अध्यक्षता करेंगे. बाकी देश के टिकट घोषणा के साथ ही उत्तर प्रदेश की 24 महत्वपूर्ण सीटों के लिए टिकट का एलान होगा. मंथन में महत्वपूर्ण नाम सामने आएंगे. माना जा रहा है कि इन 24 टिकट में से कम से कम 20 सीटों पर नए नाम नजर आ सकते हैं. जमकर उथल-पुथल होगी और चौंकाने वाले चेहरे सामने आ जाएंगे. टिकट के इस मंथन में किसके लिए अमृत निकलेगा और किसके लिए विष यह देखने वाली बात होगी. भारतीय जनता पार्टी के 10 बड़े नेताओं का भविष्य इन टिकट के माध्यम से तय हो जाएगा.

भारतीय जनता पार्टी ने पिछली चुनाव संचालन समिति की बैठक में उत्तर प्रदेश के लिए 51 सीट पर टिकट घोषित किए थे. जिनमें से एक सीट बाराबंकी के लिए टिकट वापस कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश की कुल 80 सीटों में से अब 30 पर टिकट घोषित होने का ऐलान किया जाना है. जिनमें से एक यानी घोसी लोकसभा सीट पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की ओर से एनडीए के उम्मीदवार की घोषणा की जा चुकी है. जबकि 5 और सीट गठबंधन में जाएगी. इसलिए 24 सीटों का ऐलान अब भारतीय जनता पार्टी के लिए बाकी है. उत्तर प्रदेश के बड़े नेता भी दिल्ली जाएंगे.

भारतीय जनता पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बाराबंकी का टिकट जो कि पिछली बार घोषित किया गया था उसके परिवर्तन की भी उम्मीद इसी बैठक के बाद की जा रही है. जबकि बाकी 23 सीटों को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं. मुख्य रूप से पीलीभीत, सुल्तानपुर, प्रयागराज, बदायूं, गाजियाबाद, मेरठ, गाजीपुर, कानपुर और केसरगंज लोकसभा क्षेत्र में उम्मीदवार कौन होंगे इसको लेकर जबरदस्त उत्सुकता बनी हुई है. इन सारी सीटों पर जो टिकट बांटे जाएंगे उससे मेनका गांधी, वरुण गांधी, रीता बहुगुणा जोशी, सतीश महाना, सत्यदेव पचौरी और बृजभूषण शरण सिंह जैसे नेताओं का भविष्य तय हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- संभल में मंत्री जसवंत सिंह सैनी के बिगड़े बोल,कहा- जियो का डेटा और सोनिया का बेटा दोनों ही हंसी के पात्र

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक रविवार की शाम दिल्ली में होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव संचालन समिति की बैठक में अध्यक्षता करेंगे. बाकी देश के टिकट घोषणा के साथ ही उत्तर प्रदेश की 24 महत्वपूर्ण सीटों के लिए टिकट का एलान होगा. मंथन में महत्वपूर्ण नाम सामने आएंगे. माना जा रहा है कि इन 24 टिकट में से कम से कम 20 सीटों पर नए नाम नजर आ सकते हैं. जमकर उथल-पुथल होगी और चौंकाने वाले चेहरे सामने आ जाएंगे. टिकट के इस मंथन में किसके लिए अमृत निकलेगा और किसके लिए विष यह देखने वाली बात होगी. भारतीय जनता पार्टी के 10 बड़े नेताओं का भविष्य इन टिकट के माध्यम से तय हो जाएगा.

भारतीय जनता पार्टी ने पिछली चुनाव संचालन समिति की बैठक में उत्तर प्रदेश के लिए 51 सीट पर टिकट घोषित किए थे. जिनमें से एक सीट बाराबंकी के लिए टिकट वापस कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश की कुल 80 सीटों में से अब 30 पर टिकट घोषित होने का ऐलान किया जाना है. जिनमें से एक यानी घोसी लोकसभा सीट पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की ओर से एनडीए के उम्मीदवार की घोषणा की जा चुकी है. जबकि 5 और सीट गठबंधन में जाएगी. इसलिए 24 सीटों का ऐलान अब भारतीय जनता पार्टी के लिए बाकी है. उत्तर प्रदेश के बड़े नेता भी दिल्ली जाएंगे.

भारतीय जनता पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बाराबंकी का टिकट जो कि पिछली बार घोषित किया गया था उसके परिवर्तन की भी उम्मीद इसी बैठक के बाद की जा रही है. जबकि बाकी 23 सीटों को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं. मुख्य रूप से पीलीभीत, सुल्तानपुर, प्रयागराज, बदायूं, गाजियाबाद, मेरठ, गाजीपुर, कानपुर और केसरगंज लोकसभा क्षेत्र में उम्मीदवार कौन होंगे इसको लेकर जबरदस्त उत्सुकता बनी हुई है. इन सारी सीटों पर जो टिकट बांटे जाएंगे उससे मेनका गांधी, वरुण गांधी, रीता बहुगुणा जोशी, सतीश महाना, सत्यदेव पचौरी और बृजभूषण शरण सिंह जैसे नेताओं का भविष्य तय हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- संभल में मंत्री जसवंत सिंह सैनी के बिगड़े बोल,कहा- जियो का डेटा और सोनिया का बेटा दोनों ही हंसी के पात्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.