पटना : बिहार की राजधानी पटना के रविंद्र भवन में आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा शहीद जगदेव प्रसाद के जयंती का आयोजन किया गया. मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद रहे. मौके पर मौजूद नेताओं ने शहीद जगदेव प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर भाजपा नेताओं ने कहा कि शहीद जगदेव के आदर्श के अनुसार ही भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में काम कर रही है.
'समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है लाभ': जब से देश में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है, समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक अब सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है. बिहार में भी हम लोग जब सरकार में थे और फिर से अब सरकार में आए हैं तो समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम किया जाएगा. मौके पर बोलते हुए उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी की सरकार है. सबका साथ सबका विकास हो रहा है.
"बिहार में भी अब फिर से एनडीए गठबंधन की सरकार बन गई है और उसी तरह बिहार में भी अब विकास के काम आगे होंगे समाज की सभी वर्गों के लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम हमारी सरकार करेगी. पिछड़ा हो अति पिछड़ा हो दलित समाज के लोग हो सभी लोगों के लिए हमारी सरकार काम करती रही है और आगे भी काम करते रहेगी. बिहार में जो भ्रष्टाचार के पोषक है जो आतंक राज के पोषक है निश्चित तौर पर उन्हें हराने का काम जनता करेगी."- विजय सिन्हा, उपमुख्यमंत्री
'भ्रष्टाचारियों का साथ नहीं दें': विजय सिन्हा ने कहा कि हम जनता से भी अपील कर रहे हैं कि वैसे लोग जो भ्रष्टाचारी हैं, जो आतंक राज बिहार में बना कर रखे थे निश्चित तौर पर उनका वह साथ नहीं दें. बिहार में हम लोगों ने फिर से मिलजुल कर सरकार बनाया है नरेंद्र मोदी का जो सपना है विकसित बिहार बनाने का निश्चित तौर पर उस पर हम लोगों को आगे भी काम करना है नरेंद्र मोदी के विचारधारा को आगे बढ़ाना ही हम लोगों का उद्देश्य है और इसको लेकर ही हम लोग लोगों के बीच भी जाएंगे निश्चित तौर पर हमें लगता है कि बिहार की जनता हमलोग का साथ देने का काम करेगी.
ये भी पढ़ें : Jagdev Babu Birth Anniversary : बोले उमेश कुशवाहा- 'जगदेव बाबू का नाम लेकर गुमराह करने वालों से सावधान'