जयपुर. पीएम मोदी के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े की शुरुआत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर प्रदेश में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इस दौरान रीसायकल जयपुर और जयपुर 311 नागरिक सेवाएं उपलब्ध कराने वाली दो मोबाइल एप्लीकेशन भी लॉन्च की गई. वहीं स्वच्छता योद्धाओं को भी सम्मानित किया गया. इस दौरान स्वच्छता योद्धा मंजू देवी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध उन्हें अपना भाई भी बनाया. साथ ही स्वच्छता योद्धाओं को 5 लाख तक के नि:शुल्क उपचार के लिए आयुष्मान कार्ड भी दिए. वहीं मुख्यमंत्री ने आयोजन में शामिल हुए लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई. वहीं, कांग्रेस पार्षद करण शर्मा ने आरोप लगाया है कि जिस जगह को निगम प्रशासन ने पहले साफ किया था, सीएम ने उसी जगह दोबारा झाड़ू लगाई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से प्रदेश में सेवा पखवाड़े का मंगलवार को आगाज हुआ. ये सेवा पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक चलेगा. इस दौरान स्वच्छता अभियान, खादी उत्पाद खरीदने, नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर जैसे आयोजन किए जाएंगे. जयपुर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत संपूर्ण स्वच्छता लक्षित इकाई ब्लैक स्पॉट रिमूवल और सौंदर्यीकरण अभियान का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आगाज किया. यहां मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पहले पौधारोपण किया. इसके बाद रोड साइड गार्डन एरिया में फावड़े से सूखी घास हटाई.
कांग्रेस पार्षद ने लगाए आरोप : वहीं, स्थानीय वार्ड पार्षद करण शर्मा ने आरोप लगाया कि नगर निगम प्रशासन की ओर से जिस मालवीय नगर पुलिया के नीचे और सड़क पर बीते 24 घंटे से चमकाया जा रहा था, उसी सड़क पर झाड़ू लगाकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े की शुरुआत की. पार्षद करण शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो भी पोस्ट किया. साथ ही कहा कि मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सफाई अभियान के जरिए स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े की शुरुआत की, लेकिन जहां मुख्यमंत्री ने साफ-सफाई की उस रोड और पुलिया के नीचे की सफाई में बीते 24 घंटे से नगर निगम प्रशासन लगा हुआ था और फॉर्मेलिटी के तौर पर मुख्यमंत्री ने यहां सफाई की. जिस झाड़ू को उन्होंने सफाई के लिए उठाया, उसी झाड़ू को उनसे लेकर अन्य जनप्रतिनिधि ने भी थाम लिया. इससे ये भी स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी की कथनी और करनी में कितना अंतर है. इसे लेकर उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पहुंचने से पहले हुई क्षेत्र की सफाई देखी जा सकती है. वहां किसी तरह का कचरा भी नहीं था. उन्होंने आरोप लगाया कि सिर्फ जनता को भ्रमित करने के लिए बीजेपी ने ये कार्य किया.
सरकार का स्वच्छता अभियान : इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी दुनिया के सबसे बड़े नेता हैं. उन्होंने राजनीति के साथ-साथ सामाजिक सरोकार के कार्यों को महत्व दिया है. उनके जन्मदिन पर पूरे प्रदेश भर में स्वच्छता अभियान का आगाज किया है. ये स्वच्छता अभियान लगातार चलेगा. स्वच्छता अभियान के साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, एक पेड़ मां के नाम और दूसरे अभियानों में भी राजस्थान सरकार और राजस्थान की जनता उसमें सहभागी बनेगी. राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रम हैं. उन्होंने प्रदेश की जनता से आह्वान करते हुए कहा कि पीएम के विजन के साथ चलें. पीएम का विकसित राजस्थान की जो कल्पना जो विजन है उसे आगे बढ़ाएं. वहीं जो दो एप्लीकेशन लॉन्च की गई है, उसे लेकर भजनलाल शर्मा ने कहा कि जयपुर ही नहीं बल्कि प्रदेश का हर कस्बा सफाई में नंबर एक होगा. निगम की पूरी टीम एक्टिव है और इस बार स्वच्छता में जयपुर की अच्छी ग्रेडिंग आएगी.
वहीं नागरिक सेवाओं की दोनों एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देते हुए महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा कि दोनों एप्लीकेशन शहर के लिए आवश्यक है. जयपुर को यदि स्वच्छता में अच्छी रैंकिंग दिलानी है, तो इन एप्लीकेशन को इस्तेमाल भी करना पड़ेगा. रीसायकल जयपुर मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए रिड्यूस रीयूज और रीसायकल के तहत कचरा निस्तारण के लिए भुगतान भी मिलेगा. वहीं, जयपुर 311 एप से जयपुर शहर की जानकारी के अलावा शिकायत की सुविधा भी मिलेगी और नागरिक सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी. लेकिन ये सब जन जागरूकता से ही संभव है.
उन्होंने बताया कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश स्वच्छता के प्रति कदम आगे बढ़ा रहा है. लगातार 15 दिन ये सेवा पखवाड़ा चलेगा. जिसमें स्कूल-कॉलेज में जाकर छात्रों के बीच भी जन जागरूकता का अभियान शुरू करेंगे. वार्ड वाइज गंदे स्थान को चिह्नित कर उनको स्वच्छ कर पहले और बाद की शक्ल दिखाएंगे. इसके अलावा केंद्र सरकार की ओर से 8 कंपटीशन भी है. इन प्रतियोगिताओं में जयपुर भी पार्टिसिपेट करेगा और जयपुर की जनता साथ देगी, तो जयपुर जरूर जीतेगा. इस दौरान जनप्रतिनिधियों को स्मृति चिह्न के रूप में रीयूज प्रोडक्ट से तैयार कलाकृतियां दी गई. वहीं कार्यक्रम के दौरान निगम के पार्षदों को पुलिस प्रशासन की ओर से रोके जाने पर उन्होंने आपत्ति भी जताई.
अनूपगढ़ में सफाई अभियान : माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक ने अनूपगढ़ जिले के अंबेडकर सर्किल पर डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सफाई पखवाड़े का शुभारंभ किया. इस अवसर पर कलेक्टर अवधेश मीना, नगर परिषद सभापति प्रियंका बैलान, उपसभापति सतपाल मुंजाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. सभी ने मिलकर सर्किल पर झाड़ू लगाई और सफाई अभियान में भाग लिया. जिला कलेक्टर अवधेश मीना ने बताया कि यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा और प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में प्रयास किया जाएगा. उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इस अभियान में जुड़कर स्वच्छता को प्राथमिकता दें.
इसे भी पढ़ें- 'स्वच्छ भारत मिशन सरकारी कार्यक्रम नहीं, ये सम्मानजनक जीवन का स्रोत' : जगदीप धनखड़ - Swachhata Hi Seva Campaign
बहरोड़ में सफाई की शपथ : बहरोड़ कस्बे में स्वच्छता अभियान का विधायक डॉ जसवंत सिंह यादव ने सैकड़ों बच्चों, जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों को साफ-सफाई रखने की शपथ दिलाई. रैली के दौरान सैकड़ों छात्र-छात्राओं के हाथों में स्लोगन लगी पट्टियां लोगों को संदेश दे रही थी कि अपने आसपास स्वच्छता रखें, गंदगी ना फैलाएं. बहरोड़ विधायक डॉक्टर जसवंत सिंह यादव ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है और पीएम अपने इस जन्मदिन को एक अलग तरीके से मना रहे हैं. उन्होंने स्वच्छता का संदेश देते हुए लोगों से अपील की कि जीवन में साफ-सफाई को अपनाएं, ताकि जीवन स्वच्छ रहेगा और बीमारियों से दूर रहेंगे.