ETV Bharat / state

"शिमला के मंत्री, वहीं का प्रत्याशी, फिर कांगड़ा सीट बनाई ही क्यों" सीएम सुक्खू पर फूटा सुधीर शर्मा का गुस्सा - Sudhir Sharma Targets CM Sukhu - SUDHIR SHARMA TARGETS CM SUKHU

Sudhir Sharma Targets Congress: धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर सब कुछ शिमला को ही देना है तो आखिर कांगड़ा की सीट बनाई ही क्यों है. जब कांगड़ा के लोगों को ही कांगड़ा का प्रतिनिधित्व नहीं मिल सकता है.

Sudhir Sharma Targets Congress
सुधीर शर्मा ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर साधा निशाना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 10, 2024, 10:21 PM IST

धर्मशाला: विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा इन दिनों लगातार सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस पर हमला बोल रहे हैं. इसी कड़ी में आज भी कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए सुधीर शर्मा ने कहा कि जब कुछ शिमला को ही देना है तो कांगड़ा की सीट बनाई ही क्यों? उन्होंने कहा कि सीएम सुक्खू कांगड़ा से भेदभाव कर रहे हैं. मंत्री बनाते समय भी सीएम ने कांगड़ा से भेदभाव किया है और अब कांगड़ा से लोकसभा प्रत्याशी उतारने की बात आई तो कांगड़ा पर प्रत्याशी भी शिमला का थोप दिया.

'किस मुंह से धर्मशाला में मांग रहे वोट'

सुधीर शर्मा ने कहा कि जब सब कुछ शिमला को ही देना है तो कांगड़ा सीट ही क्यों बनाई है, जब कांगड़ा के लोगों को प्रतिनिधित्व नहीं देना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मित्रों की सरकार चल रही है, लेकिन यह ज्यादा देर तक चलने वाली नहीं है. धर्मशाला से भेदभाव पर सुधीर शर्मा ने सीएम पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि धर्मशाला के विकास को रोककर अब कांग्रेस किस मुंह से वोट मांग रही है. कांग्रेस को धर्मशाला की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

'ज्यादा दिन नहीं चलेगी कांग्रेस सरकार'

सुधीर शर्मा ने कहा कि देश भर में कांग्रेस का पतन हो चुका है और प्रदेश में भी कांग्रेस सरकार ज्यादा दिन तक चलने वाली नहीं है, क्योंकि झूठी गारंटियां ही अब कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने वाली हैं. सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश-देश में भाजपा की लहर है, लोग पीएम मोदी के विजन के कायल हैं, इसलिए केंद्र में पीएम मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने को आतुर हैं.

'सुक्खू सबसे कमजोर सीएम'

सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अब तक के सबसे कमजोर सीएम साबित हो रहे हैं. महज डेढ़ साल में ही कांग्रेस सरकार से लोग तंग आ चुके हैं. विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस ने लोगों को ठग कर ऐसा पाप किया है, जिसका दंड जनता कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर देने को तैयार बैठी है. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश की सभी सीटों पर प्रचंड बहुमत के साथ विजय पताका फहराएगी.

ये भी पढे़ं: सिर्फ 14 महीनों में ही फ्लॉप हो गई सीएम सुक्खू की फिल्म: जयराम ठाकुर

धर्मशाला: विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा इन दिनों लगातार सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस पर हमला बोल रहे हैं. इसी कड़ी में आज भी कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए सुधीर शर्मा ने कहा कि जब कुछ शिमला को ही देना है तो कांगड़ा की सीट बनाई ही क्यों? उन्होंने कहा कि सीएम सुक्खू कांगड़ा से भेदभाव कर रहे हैं. मंत्री बनाते समय भी सीएम ने कांगड़ा से भेदभाव किया है और अब कांगड़ा से लोकसभा प्रत्याशी उतारने की बात आई तो कांगड़ा पर प्रत्याशी भी शिमला का थोप दिया.

'किस मुंह से धर्मशाला में मांग रहे वोट'

सुधीर शर्मा ने कहा कि जब सब कुछ शिमला को ही देना है तो कांगड़ा सीट ही क्यों बनाई है, जब कांगड़ा के लोगों को प्रतिनिधित्व नहीं देना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मित्रों की सरकार चल रही है, लेकिन यह ज्यादा देर तक चलने वाली नहीं है. धर्मशाला से भेदभाव पर सुधीर शर्मा ने सीएम पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि धर्मशाला के विकास को रोककर अब कांग्रेस किस मुंह से वोट मांग रही है. कांग्रेस को धर्मशाला की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

'ज्यादा दिन नहीं चलेगी कांग्रेस सरकार'

सुधीर शर्मा ने कहा कि देश भर में कांग्रेस का पतन हो चुका है और प्रदेश में भी कांग्रेस सरकार ज्यादा दिन तक चलने वाली नहीं है, क्योंकि झूठी गारंटियां ही अब कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने वाली हैं. सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश-देश में भाजपा की लहर है, लोग पीएम मोदी के विजन के कायल हैं, इसलिए केंद्र में पीएम मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने को आतुर हैं.

'सुक्खू सबसे कमजोर सीएम'

सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अब तक के सबसे कमजोर सीएम साबित हो रहे हैं. महज डेढ़ साल में ही कांग्रेस सरकार से लोग तंग आ चुके हैं. विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस ने लोगों को ठग कर ऐसा पाप किया है, जिसका दंड जनता कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर देने को तैयार बैठी है. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश की सभी सीटों पर प्रचंड बहुमत के साथ विजय पताका फहराएगी.

ये भी पढे़ं: सिर्फ 14 महीनों में ही फ्लॉप हो गई सीएम सुक्खू की फिल्म: जयराम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.