ETV Bharat / state

सीएम चंपाई का कार्यकाल हेमंत सोरेन सीरियल पार्ट 2 और बाबा की जान जोखिम में डाल कल्पना हेमंत पार्ट थ्री लाने की तैयारी कर रहीं- सीता सोरेन - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Sita Soren targeted CM Champai Soren and Kalpana. दुमका लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन सोरेन परिवार और सीएम चंपाई सोरेन को लेकर मुखर नजर आ रही हैं. दुमका में आयोजित चुनावी सभा उन्होंने सीएम चंपाई सोरेन के कार्यकाल को हेमंत पार्ट टू और कल्पना सोरेन को पार्ट थ्री बताया.

BJP candidate Sita Soren targeted CM Champai Soren and Kalpana Soren In Dumka
दुमका में सीता सोरेन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 5, 2024, 6:11 PM IST

चुनावी सभा में सीता सोरेन ने झामुमो पर निशाना साधा (ETV Bharat)

दुमकाः सीएम चंपाई सोरेन का कार्यकाल हेमंत सोरेन सीरियल पार्ट 2 है और जल्द ये भी अंदर जाएंगे. शिबू सोरेन की जान को जोखिम में डालकर कल्पना सोरेन झारखंड में हेमंत सोरेन पार्ट 3 लाने का प्रयास कर रही हैं. ये कहना है दुमका लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन का. ये बातें उन्होंने शिकारीपाड़ा में आयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं.

दुमका के नक्सल प्रभावित शिकारीपाड़ा प्रखंड के जामकांदर गांव में रविवार को भारतीय जनता पार्टी का बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित हुआ. इस बैठक में अपने संबोधन में भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन के साथ साथ हेमंत सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा पर जमकर निशाना साधा. सीता सोरेन ने कहा कि झामुमो के सभी नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, उनके नेताओं को धन चाहिए, उन्हें जनहित से कोई लेना-देना नहीं है, वे जनता की दुख तकलीफ को नहीं देखते हैं.

सीता सोरेन ने कहा कि यहां शिकारीपाड़ा के जो सात बार के विधायक नलिन सोरेन हैं, जिन्हें झामुमो ने लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है, उन्होंने 35 वर्षों में कोई काम नहीं किया. आप अगर इन्हें वोट देते हैं तो इसका दुष्परिणाम यहां की जनता को झेलना पड़ेगा. आप ऐसा हरगिज न होने दें. इस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद हैं. इसी का दूसरा पार्ट चंपाई सोरेन हैं, उनका रवैया इसी तरह का है, ये भी अंदर चले जाएंगे.

सीता सोरेन ने जेएमएम नेता कल्पना सोरेन को निशाने पर लेते हुए कहा कि एक कल्पना सोरेन हैं जो हर जगह यह बोलते चल रही हैं कि झारखंड झुकेगा नहीं पर हेमंत सोरेन ने अपने कारनामों के चलते राज्य की साढ़े तीन करोड़ जनता का सिर झुका दिया है. कल्पना सोरेन झारखंड में हेमंत सोरेन सीरियल पार्ट 3 लाना चाह रही हैं. वह सत्ता पाने के लिए कुछ भी कर सकती हैं. बाबा शिबू सोरेन का प्रतिदिन डायलिसिस चल रहा है पर गांडेय उपचुनाव के लिए नामांकन के दिन उन्हें भी इस तपती गर्मी में वह स्टेज पर ले आईं.

सीता सोरेन की अपील- मोदी की गारंटी पर दें वोट

बीजेपी उम्मीदवार सीता सोरेन ने कहा कि इस देश का भला मोदी सरकार ही कर सकती है, आप सभी मोदी की गारंटी को मानें. आप कमल फूल पर वोट दें ताकि इस राज्य का, दुमका लोकसभा क्षेत्र का तीव्र विकास हो सके. सीता सोरेन से यह पूछे जाने पर कि आप आज झारखंड मुक्ति मोर्चा को भ्रष्ट पार्टी कह रही हैं पर तीन बार आप इसी पार्टी से विधायक बनीं. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि पहले झामुमो में ऐसी स्थिति नहीं थी.

सीता सोरेन ने आगे कहा कि जब कमान शिबू सोरेन और मेरे पति स्वर्गीय दुर्गा सोरेन के हाथों में थी तब सब कुछ ठीक-ठाक था लेकिन अब स्थिति बद से बदत्तर हो चुकी है. ऐसे में अब जनता ने इन्हें उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है. झारखंड में लोकसभा की सभी 14 सीटों पर भाजपा की जीत पक्की है, झारखंड मुक्ति मोर्चा को एक भी सीट नहीं मिलने वाली है.

इसे भी पढ़ें- सीता सोरेन का इंडिया गठबंधन पर हमला, कहा- एक एक करके सब जेल जा रहे हैं, जेल भरो अभियान कब तक चलेगा - Sita Soren statement

इसे भी पढ़ें- दुमका में झामुमो और भाजपा प्रत्याशी के बीच जुबानी तल्खी, एक ने धमकी दी तो दूसरे ने कहा- गीदड़ भभकी से डर नहीं - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- JMM ने सीता सोरेन को दी नसीहत, कहा- झामुमो ही अपना घर, सितंबर-अक्टूबर तक इसी घर में आना है, इसलिए अमर्यादित बयानबाजी से बचें - Lok Sabha Election 2024

चुनावी सभा में सीता सोरेन ने झामुमो पर निशाना साधा (ETV Bharat)

दुमकाः सीएम चंपाई सोरेन का कार्यकाल हेमंत सोरेन सीरियल पार्ट 2 है और जल्द ये भी अंदर जाएंगे. शिबू सोरेन की जान को जोखिम में डालकर कल्पना सोरेन झारखंड में हेमंत सोरेन पार्ट 3 लाने का प्रयास कर रही हैं. ये कहना है दुमका लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन का. ये बातें उन्होंने शिकारीपाड़ा में आयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं.

दुमका के नक्सल प्रभावित शिकारीपाड़ा प्रखंड के जामकांदर गांव में रविवार को भारतीय जनता पार्टी का बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित हुआ. इस बैठक में अपने संबोधन में भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन के साथ साथ हेमंत सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा पर जमकर निशाना साधा. सीता सोरेन ने कहा कि झामुमो के सभी नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, उनके नेताओं को धन चाहिए, उन्हें जनहित से कोई लेना-देना नहीं है, वे जनता की दुख तकलीफ को नहीं देखते हैं.

सीता सोरेन ने कहा कि यहां शिकारीपाड़ा के जो सात बार के विधायक नलिन सोरेन हैं, जिन्हें झामुमो ने लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है, उन्होंने 35 वर्षों में कोई काम नहीं किया. आप अगर इन्हें वोट देते हैं तो इसका दुष्परिणाम यहां की जनता को झेलना पड़ेगा. आप ऐसा हरगिज न होने दें. इस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद हैं. इसी का दूसरा पार्ट चंपाई सोरेन हैं, उनका रवैया इसी तरह का है, ये भी अंदर चले जाएंगे.

सीता सोरेन ने जेएमएम नेता कल्पना सोरेन को निशाने पर लेते हुए कहा कि एक कल्पना सोरेन हैं जो हर जगह यह बोलते चल रही हैं कि झारखंड झुकेगा नहीं पर हेमंत सोरेन ने अपने कारनामों के चलते राज्य की साढ़े तीन करोड़ जनता का सिर झुका दिया है. कल्पना सोरेन झारखंड में हेमंत सोरेन सीरियल पार्ट 3 लाना चाह रही हैं. वह सत्ता पाने के लिए कुछ भी कर सकती हैं. बाबा शिबू सोरेन का प्रतिदिन डायलिसिस चल रहा है पर गांडेय उपचुनाव के लिए नामांकन के दिन उन्हें भी इस तपती गर्मी में वह स्टेज पर ले आईं.

सीता सोरेन की अपील- मोदी की गारंटी पर दें वोट

बीजेपी उम्मीदवार सीता सोरेन ने कहा कि इस देश का भला मोदी सरकार ही कर सकती है, आप सभी मोदी की गारंटी को मानें. आप कमल फूल पर वोट दें ताकि इस राज्य का, दुमका लोकसभा क्षेत्र का तीव्र विकास हो सके. सीता सोरेन से यह पूछे जाने पर कि आप आज झारखंड मुक्ति मोर्चा को भ्रष्ट पार्टी कह रही हैं पर तीन बार आप इसी पार्टी से विधायक बनीं. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि पहले झामुमो में ऐसी स्थिति नहीं थी.

सीता सोरेन ने आगे कहा कि जब कमान शिबू सोरेन और मेरे पति स्वर्गीय दुर्गा सोरेन के हाथों में थी तब सब कुछ ठीक-ठाक था लेकिन अब स्थिति बद से बदत्तर हो चुकी है. ऐसे में अब जनता ने इन्हें उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है. झारखंड में लोकसभा की सभी 14 सीटों पर भाजपा की जीत पक्की है, झारखंड मुक्ति मोर्चा को एक भी सीट नहीं मिलने वाली है.

इसे भी पढ़ें- सीता सोरेन का इंडिया गठबंधन पर हमला, कहा- एक एक करके सब जेल जा रहे हैं, जेल भरो अभियान कब तक चलेगा - Sita Soren statement

इसे भी पढ़ें- दुमका में झामुमो और भाजपा प्रत्याशी के बीच जुबानी तल्खी, एक ने धमकी दी तो दूसरे ने कहा- गीदड़ भभकी से डर नहीं - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- JMM ने सीता सोरेन को दी नसीहत, कहा- झामुमो ही अपना घर, सितंबर-अक्टूबर तक इसी घर में आना है, इसलिए अमर्यादित बयानबाजी से बचें - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.