दुमकाः सीएम चंपाई सोरेन का कार्यकाल हेमंत सोरेन सीरियल पार्ट 2 है और जल्द ये भी अंदर जाएंगे. शिबू सोरेन की जान को जोखिम में डालकर कल्पना सोरेन झारखंड में हेमंत सोरेन पार्ट 3 लाने का प्रयास कर रही हैं. ये कहना है दुमका लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन का. ये बातें उन्होंने शिकारीपाड़ा में आयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं.
दुमका के नक्सल प्रभावित शिकारीपाड़ा प्रखंड के जामकांदर गांव में रविवार को भारतीय जनता पार्टी का बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित हुआ. इस बैठक में अपने संबोधन में भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन के साथ साथ हेमंत सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा पर जमकर निशाना साधा. सीता सोरेन ने कहा कि झामुमो के सभी नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, उनके नेताओं को धन चाहिए, उन्हें जनहित से कोई लेना-देना नहीं है, वे जनता की दुख तकलीफ को नहीं देखते हैं.
सीता सोरेन ने कहा कि यहां शिकारीपाड़ा के जो सात बार के विधायक नलिन सोरेन हैं, जिन्हें झामुमो ने लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है, उन्होंने 35 वर्षों में कोई काम नहीं किया. आप अगर इन्हें वोट देते हैं तो इसका दुष्परिणाम यहां की जनता को झेलना पड़ेगा. आप ऐसा हरगिज न होने दें. इस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद हैं. इसी का दूसरा पार्ट चंपाई सोरेन हैं, उनका रवैया इसी तरह का है, ये भी अंदर चले जाएंगे.
सीता सोरेन ने जेएमएम नेता कल्पना सोरेन को निशाने पर लेते हुए कहा कि एक कल्पना सोरेन हैं जो हर जगह यह बोलते चल रही हैं कि झारखंड झुकेगा नहीं पर हेमंत सोरेन ने अपने कारनामों के चलते राज्य की साढ़े तीन करोड़ जनता का सिर झुका दिया है. कल्पना सोरेन झारखंड में हेमंत सोरेन सीरियल पार्ट 3 लाना चाह रही हैं. वह सत्ता पाने के लिए कुछ भी कर सकती हैं. बाबा शिबू सोरेन का प्रतिदिन डायलिसिस चल रहा है पर गांडेय उपचुनाव के लिए नामांकन के दिन उन्हें भी इस तपती गर्मी में वह स्टेज पर ले आईं.
सीता सोरेन की अपील- मोदी की गारंटी पर दें वोट
बीजेपी उम्मीदवार सीता सोरेन ने कहा कि इस देश का भला मोदी सरकार ही कर सकती है, आप सभी मोदी की गारंटी को मानें. आप कमल फूल पर वोट दें ताकि इस राज्य का, दुमका लोकसभा क्षेत्र का तीव्र विकास हो सके. सीता सोरेन से यह पूछे जाने पर कि आप आज झारखंड मुक्ति मोर्चा को भ्रष्ट पार्टी कह रही हैं पर तीन बार आप इसी पार्टी से विधायक बनीं. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि पहले झामुमो में ऐसी स्थिति नहीं थी.
सीता सोरेन ने आगे कहा कि जब कमान शिबू सोरेन और मेरे पति स्वर्गीय दुर्गा सोरेन के हाथों में थी तब सब कुछ ठीक-ठाक था लेकिन अब स्थिति बद से बदत्तर हो चुकी है. ऐसे में अब जनता ने इन्हें उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है. झारखंड में लोकसभा की सभी 14 सीटों पर भाजपा की जीत पक्की है, झारखंड मुक्ति मोर्चा को एक भी सीट नहीं मिलने वाली है.
इसे भी पढ़ें- सीता सोरेन का इंडिया गठबंधन पर हमला, कहा- एक एक करके सब जेल जा रहे हैं, जेल भरो अभियान कब तक चलेगा - Sita Soren statement