कैमूर: सासाराम संसदीय क्षेत्र से इस बार निवर्तमान सांसद छेदी पासवान का टिकट कटने के बाद बीजेपी के द्वारा इस शिवेश राम को अपना उम्मीदवार बनाया गया है. टिकट मिलने के बाद पहली बार शिवेश राम कैमूर पहुचें, जहां जिले के मोहनिया के चांदनी चौक पर बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं ने फूल माला से उनका स्वागत किया. उसके बाद वो भभुआ के मुण्डेश्वरी पैलेस में पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी की मजबूती को लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और 40 सीटों पर दावा भी ठोका है.
इस बार 400 के पार: जहां शिवेश राम के द्वारा मोहनिया के महावीर मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. जिसके बाद भभुआ पहुंचे शिवेश राम ने कहा कि जिसका नेतृत्व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हों उसको कोई कठिन लड़ाई नहीं लड़नी है. वो एक-एक घर में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश लोगों तक पहुंचाएंगे.
"मैं हर घर में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश लेकर जाउंगा. जिसका नेतृत्व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री कर रहे हों उसके लिए कोई भी लड़ाई कठिन नहीं है. इस बार बिहार बीजेपी 40 सीटों पर दावा ठोकेगी और अब की बार 400 के पार होगा."-शिवेश राम,बीजेपी प्रत्याशी सासाराम संसदीय क्षेत्र
करमचट परियोजना पर उठाएंगे आवाज: उन्होंने कहा कि वो घर-घर जाकर पीएम के योजनाओं के बारे में बताएंगे. खासकर हर खेत में पानी को लेकर उनके पिता मुनिलाल राम ने अटल बिहारी बाजपेई के सहयोग से जो करमचट परियोजना बनाई है उसी को आगे बढ़ाएंगे. वो कदवन जलाशय जो उनके पिता की मांग थी उस पर वो आवाज उठाएंगे. उनका कहना है कि अगर जनता का आशीर्वाद मिला तो वो पार्लियामेंट जाकर आवाज वो उठाएंगे.