मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: चिरमिरी में जाने माने कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमत कथा का आयोजन किया गया. हनुमत कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. मौसम चुनावी है लिहाजा कोरबा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय भी कथा सुनने के लिए पहुंची. चिरमिरी के लाल बहादुर स्टेडियम में एक दिवसीय कथा का आयोजन आयोजकों की ओर से किया गया है. खुद आयोजन की जिम्मेदारी प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल संभाल रहे हैं.
बागेश्वर धाम महाराज ने सुनाई हनुमत कथा: चिरमिरी के लाल बहादुर स्टेडियम में हनुमत कथा का आयोजन किया गया. कथा सुनने के लिए बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय भी पहुंचीं. प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा भी हनुमत कथा का रस लेने लिए पहुंचे. हनुमत कथा का आयोजन से लेकर उसे सुनने वालों में बीजेपी नेताओं की संख्या अच्छी खासी रही. कथा सुनने आए भक्तों को बीजेपी के कार्यकर्ता बीजेपी का गमछा पहनाते भी नजर आए. कुछ कार्यकर्ता तो भक्तों को भारतीय जनता का पार्टी का पंपप्लेट भी बांटते नजर आए.
चरणदास महंत उठा चुके हैं आपत्ति: धार्मिक आयोजन में बीजेपी प्रत्याशी का पोस्टर लगाए जाने को लेकर पूर्व में चरणदास महंत आपत्ति उठा चुके हैं. कोरबा लोकसभा सीट के अतंर्गत चिरमिरी आता है. सात मई को यहां तीसरे चरण में मतदान होना है. बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय का मुकाबला चरणदास महंत की पत्नी ज्योत्सना महंत से है. ज्योत्सना महंत वर्तमान में सिटिंग सांसद कोरबा लोकसभा सीट से हैं.