ETV Bharat / state

वकील के ड्रेस में अचानक छपरा सिविल कोर्ट पहुंचे रूडी, सभी रह गए चकित - RAJIV PRATAP RUDY - RAJIV PRATAP RUDY

Saran Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव में लोगों का वोट पाने के लिए बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी कोई कसर नहीं छोड़ रहे है. कभी चायवाला तो कभी चाऊमीन वाला बनकर लोगों से वोट करने की अपील कर रहे है. इस बार वह वकील के ड्रेस में छपरा सिविल कोर्ट पहुंच गए. जहां वकील उन्हें देखकर चकित रह गए.

Saran Lok Sabha Seat
वकील के ड्रेस में अचानक छपरा सिविल कोर्ट पहुंचे रूडी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 16, 2024, 2:33 PM IST

वकील के ड्रेस में अचानक छपरा सिविल कोर्ट पहुंचे रूडी (ETV Bharat)

सारण: लोकसभा चुनाव के प्रचार में अजब गजब रंग देखने को मिल रहे हैं. सारण लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी कुछ दिन पहले अपने 'चायवाला' बन अपने समर्थकों को चाय पिलाते हुए देखे गये. तो वहीं, बुधवार को वह वकील का गाउन पहनकर छपरा सिविल कोर्ट पहुंच गए.

जनसंपर्क अभियान चला रहे रूडी: मिली जानकारी के अनुसार, सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी द्वारा लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे है. इस दौरान वह हर स्तर पर जाकर अपने मतदाताओं से जनसंपर्क कर रहे है. बता दें कि राजीव प्रताप रूडी सांसद के साथ-साथ प्रोफेसर वकील और कमर्शियल पायलट भी है. ऐसे में गुरुवार को वह वकील बनकर छपरा सिविल कोर्ट पहुंच गए. जहां उन्होंने मतदाताओं से मिलकर वोट करने की अपील की.

माला पहनाकर स्वागत: वहीं, छपरा सिविल कोर्ट के वकील उन्हें अचानक अपने बीच देखकर चकित हो गए. सांसद रूडी की अगवानी पर छपरा सिविल कोर्ट के विधि मंडल के अध्यक्ष गंगोत्री प्रसाद, उपाध्यक्ष निर्मल कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमरेंद्र कुमार ने पुष्प गुच्छ और माला पहना कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया. बता दें कि सारण में 20 मई को लोकसभा चुनाव होना है. अब चुनाव प्रचार में मात्र दो दिन बच गए है. इसलिए हर उम्मीदवार जोर शोर से चुनाव प्रचार में रात दिन लग गए है.

पहले बनायी थी चाउमीनः इससे पहले 8 अप्रैल को राजीव प्रताप रूडी अचानक अपने समर्थकों के साथ एक फूड स्टॉल पर चाऊमीन बनाने लगे थे. राजीव प्रताप रूडी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वो एक स्टॉल पर चाऊमीन बनाते नजर आ रहे थे. इस दौरान वहां समर्थकों की भीड़ लगी थी. वहां मौजूद लोग खूब सेल्फी ले रहे थे. इतना ही नहीं रूडी ने चाऊमीन बनाकर लोगों को भी खिलाया और खुद भी इसका स्वाद चखा.

इसे भी पढ़े- चुनाव प्रचार अभियान को दौरान रूडी बने 'चायवाला', समर्थकों को पिलायी चाय - Lok Sabha Election 2024

वकील के ड्रेस में अचानक छपरा सिविल कोर्ट पहुंचे रूडी (ETV Bharat)

सारण: लोकसभा चुनाव के प्रचार में अजब गजब रंग देखने को मिल रहे हैं. सारण लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी कुछ दिन पहले अपने 'चायवाला' बन अपने समर्थकों को चाय पिलाते हुए देखे गये. तो वहीं, बुधवार को वह वकील का गाउन पहनकर छपरा सिविल कोर्ट पहुंच गए.

जनसंपर्क अभियान चला रहे रूडी: मिली जानकारी के अनुसार, सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी द्वारा लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे है. इस दौरान वह हर स्तर पर जाकर अपने मतदाताओं से जनसंपर्क कर रहे है. बता दें कि राजीव प्रताप रूडी सांसद के साथ-साथ प्रोफेसर वकील और कमर्शियल पायलट भी है. ऐसे में गुरुवार को वह वकील बनकर छपरा सिविल कोर्ट पहुंच गए. जहां उन्होंने मतदाताओं से मिलकर वोट करने की अपील की.

माला पहनाकर स्वागत: वहीं, छपरा सिविल कोर्ट के वकील उन्हें अचानक अपने बीच देखकर चकित हो गए. सांसद रूडी की अगवानी पर छपरा सिविल कोर्ट के विधि मंडल के अध्यक्ष गंगोत्री प्रसाद, उपाध्यक्ष निर्मल कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमरेंद्र कुमार ने पुष्प गुच्छ और माला पहना कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया. बता दें कि सारण में 20 मई को लोकसभा चुनाव होना है. अब चुनाव प्रचार में मात्र दो दिन बच गए है. इसलिए हर उम्मीदवार जोर शोर से चुनाव प्रचार में रात दिन लग गए है.

पहले बनायी थी चाउमीनः इससे पहले 8 अप्रैल को राजीव प्रताप रूडी अचानक अपने समर्थकों के साथ एक फूड स्टॉल पर चाऊमीन बनाने लगे थे. राजीव प्रताप रूडी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वो एक स्टॉल पर चाऊमीन बनाते नजर आ रहे थे. इस दौरान वहां समर्थकों की भीड़ लगी थी. वहां मौजूद लोग खूब सेल्फी ले रहे थे. इतना ही नहीं रूडी ने चाऊमीन बनाकर लोगों को भी खिलाया और खुद भी इसका स्वाद चखा.

इसे भी पढ़े- चुनाव प्रचार अभियान को दौरान रूडी बने 'चायवाला', समर्थकों को पिलायी चाय - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.