ETV Bharat / state

कांग्रेस वर्षों तक झूठी अफवाह फैलाकर वोट लेती रही: ओम बिरला - OM Birla targets Congress

कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला है. शुक्रवार को कोटा के पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ के सहारे लोगों से वोट लेती रही है.

BJP Candidate Om Birla
बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 12, 2024, 7:37 PM IST

Updated : Apr 12, 2024, 10:30 PM IST

ओम बिरला ने साधा कांग्रेस पर निशाना

कोटा. कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने शुक्रवार को जिले की पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार किया. इस दौरान बिरला ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया. उन्होंने यहां तक कह दिया कि कांग्रेस झूठ के आधार पर सालों से लोगों के वोट लेती रही है.

बिरला ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस नारे लगाती थी. इन नारों व झूठी अफवाहों के आधार पर लोगों के वर्षों तक वोट लेती रही. कभी नारा लगती थी गरीबी हटाने का, लेकिन वे गरीबी को हटाने के लिए कौनसी योजना लेकर आए. प्रधानमंत्री मोदी की योजना देखो या एक तरफ कांग्रेस के नेता की योजना देखिए. कांग्रेस ने 40 साल में ऐसा कोई काम नहीं किया, जिससे गरीब के जीवन को बदला जा सके. प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों के जीवन को बदलने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया है. महिलाओं के लिए शौचालय, मकान, गैस, पानी और फिर बिजली के बाद अब राशन की व्यवस्था की, ताकि सामान्य गरीब व्यक्ति आसानी से जीवन ज्ञापन कर सके.

पढ़ें: ओम बिरला बोले- भारत के बचे हुए काम मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में होंगे पूरे - Lok Sabha Election 2024

बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कृषि क्षेत्र में रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म और परफॉर्म का मंत्र अपनाते हुए विकास को गति देने का काम किया है. किसानों को आर्थिक रूप से सम्बल देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की, जिसके तहत अब किसानों को 8 हजार रुपए सीधे खाते में प्राप्त हो रहे हैं. कृषि में उत्पादकता बढ़ाने और लागत कम करने के साथ ही कृषि जींस को उचित मूल्य दिलाने के लिए भी प्रयास कर रही है.

ओम बिरला ने साधा कांग्रेस पर निशाना

कोटा. कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने शुक्रवार को जिले की पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार किया. इस दौरान बिरला ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया. उन्होंने यहां तक कह दिया कि कांग्रेस झूठ के आधार पर सालों से लोगों के वोट लेती रही है.

बिरला ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस नारे लगाती थी. इन नारों व झूठी अफवाहों के आधार पर लोगों के वर्षों तक वोट लेती रही. कभी नारा लगती थी गरीबी हटाने का, लेकिन वे गरीबी को हटाने के लिए कौनसी योजना लेकर आए. प्रधानमंत्री मोदी की योजना देखो या एक तरफ कांग्रेस के नेता की योजना देखिए. कांग्रेस ने 40 साल में ऐसा कोई काम नहीं किया, जिससे गरीब के जीवन को बदला जा सके. प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों के जीवन को बदलने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया है. महिलाओं के लिए शौचालय, मकान, गैस, पानी और फिर बिजली के बाद अब राशन की व्यवस्था की, ताकि सामान्य गरीब व्यक्ति आसानी से जीवन ज्ञापन कर सके.

पढ़ें: ओम बिरला बोले- भारत के बचे हुए काम मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में होंगे पूरे - Lok Sabha Election 2024

बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कृषि क्षेत्र में रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म और परफॉर्म का मंत्र अपनाते हुए विकास को गति देने का काम किया है. किसानों को आर्थिक रूप से सम्बल देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की, जिसके तहत अब किसानों को 8 हजार रुपए सीधे खाते में प्राप्त हो रहे हैं. कृषि में उत्पादकता बढ़ाने और लागत कम करने के साथ ही कृषि जींस को उचित मूल्य दिलाने के लिए भी प्रयास कर रही है.

Last Updated : Apr 12, 2024, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.