कोटा. कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने शुक्रवार को जिले की पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार किया. इस दौरान बिरला ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया. उन्होंने यहां तक कह दिया कि कांग्रेस झूठ के आधार पर सालों से लोगों के वोट लेती रही है.
बिरला ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस नारे लगाती थी. इन नारों व झूठी अफवाहों के आधार पर लोगों के वर्षों तक वोट लेती रही. कभी नारा लगती थी गरीबी हटाने का, लेकिन वे गरीबी को हटाने के लिए कौनसी योजना लेकर आए. प्रधानमंत्री मोदी की योजना देखो या एक तरफ कांग्रेस के नेता की योजना देखिए. कांग्रेस ने 40 साल में ऐसा कोई काम नहीं किया, जिससे गरीब के जीवन को बदला जा सके. प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों के जीवन को बदलने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया है. महिलाओं के लिए शौचालय, मकान, गैस, पानी और फिर बिजली के बाद अब राशन की व्यवस्था की, ताकि सामान्य गरीब व्यक्ति आसानी से जीवन ज्ञापन कर सके.
बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कृषि क्षेत्र में रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म और परफॉर्म का मंत्र अपनाते हुए विकास को गति देने का काम किया है. किसानों को आर्थिक रूप से सम्बल देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की, जिसके तहत अब किसानों को 8 हजार रुपए सीधे खाते में प्राप्त हो रहे हैं. कृषि में उत्पादकता बढ़ाने और लागत कम करने के साथ ही कृषि जींस को उचित मूल्य दिलाने के लिए भी प्रयास कर रही है.