कोडरमा: झारखंड में बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने अपनी मौजूदा कोडरमा विधायक नीरा यादव पर तीसरी बार भरोसा जताया है. नीरा यादव बीजेपी की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरेंगी, ये जानने के लिए ईटीवी भारत संवाददाता ने नीरा यादव से खास बातचीत की.
बीजेपी प्रत्याशी नीरा यादव ने कहा कि आलाकमान ने उनपर जो भरोसा जताया है, उसके लिए वो आभारी हैं. इस बार फिर उन्हें कोडरमा की जनता का आशीर्वाद मिलेगा और वो जीत हासिल करेंगी. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार में उन्हें शिक्षा मंत्री की बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया और शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने अभूतपूर्व काम किया, उन्होंने कोडरमा में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, महिला डिग्री कॉलेज लाने का काम किया.
रोजगार के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के उदासीन रवैये के कारण कोडरमा में रोजगार के क्षेत्र में कोई खास काम नहीं हुआ है, लेकिन जब झारखंड में बीजेपी की सरकार थी, तो उनकी सरकार ने कई युवाओं को रोजगार मुहैया कराया. नीरा यादव ने कहा कि जीत के बाद अधूरे रह गए विकास कार्यों को पूरा करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
कोडरमा में अब तक मेडिकल कॉलेज नहीं बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ठेकेदार और राज्य सरकार के ढुलमुल रवैये के कारण मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य अभी भी अधूरा है, जबकि अगर उनकी सरकार होती तो मेडिकल कॉलेज बहुत पहले बनकर तैयार हो गया होता. उन्होंने हेमंत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हेमंत सरकार ने झारखंड की जनता से किए गए एक भी वादे को पूरा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि काठ की हांडी एक बार ही चढ़ती है और अब हेमंत सरकार की विदाई का समय आ गया है.
कोडरमा की जनता का आभार जताते हुए नीरा यादव ने साफ तौर पर कहा कि उनके सामने कोई भी प्रत्याशी टिक नहीं पाएगा और कोडरमा की जनता का आशीर्वाद उन्हें तीसरी बार मिलेगा. झारखंड में भाजपा को भारी बहुमत मिलेगा और एक बार फिर झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी.
यह भी पढ़ें:
Jharkhand Election 2024: पिता चार बार रहे विधायक, अब बेटे उज्जवल दास पर भाजपा ने जताया भरोसा
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होते ही बीजेपी में खुशी और गम का माहौल