बक्सर: 2024 के लोकसभा चुनाव के दो चरणों की मतदान समाप्त होने के साथ ही पार्टी के नेताओं ने पूरे दमखम के साथ तीसरे चरण की चुनावी महासंग्राम में अपनी ताकत झोंक दी है. मतदाताओ को अपने पक्ष में गोलबंद करने के लिए प्रत्याशी से लेकर पार्टी के वरीय नेता खूब पसीना बहा रहे हैं. एक दूसरे पर शब्दों के बाण चला रहे हैं. बक्सर लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी और महागठबंधन के प्रत्याशी सुधाकर सिंह का सामना होना है. ऐसे में दोनों एक-दूसरे पर हमलावर हैं.
'गोडसे विचारधारा को लागू करना चाहती है बीजेपी'- सुधाकर सिंह: बक्सर लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता इस देश में गोडसे की विचारधारा लागू करना चाहते हैं. लेकिन यह देश गांधी के विचारधारा से चलता है ना कि गोडसे की विचारधारा से.
बीजेपी लंबे समय से संविधान बदलने की लड़ाई लड़ रही है. आज भी उनके मन में गोडसे हैं, लेकिन देश गांधी के बिना नहीं चलता.गांधी कहना ही होगा कुछ भी कर लें.- सुधाकर सिंह, आरजेडी प्रत्याशी, बक्सर
'मेरी बराबरी नहीं कर सकते सुधाकर सिंह'- मिथिलेश तिवारी: वहीं सुधाकर सिंह के इस बयान पर पलटवार करते हुए एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी ने कहा कि, मेरी बराबरी करने में सुधाकर सिंह को 100 जन्म लग जाएंगे. सुधाकर सिंह मात्र डेढ़ सौ वोट से चुनाव जीते थे और मैं हारकर भी उनसे तीगुना वोट लाया था. 4 जून को पता चल जाएगा कि वह कितने पानी में हैं.
"लालू जी चारों खाने चित्त करने के लिए बहुत दिन से लंगोट बांधे हुए हैं लेकिन लालू जी आजतक कर नहीं पाए. जब लालू जी ही नहीं कर पाए तो सुधाकर सिंह का क्या मतलब है. हमारे खिलाफ लड़ रहे हैं तो बोलेंगे नहीं. 4 जून को पता चल जाएगा कि बक्सर का विजेता कौन है. महागठबंधन चारों खाने चित्त होगा."- मिथिलेश तिवारी, बीजेपी प्रत्याशी, बक्सर
गौरतलब है कि बक्सर लोकसभा सीट पर 1 जून को मतदान होना है. उससे पहले ही सभी प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. देखने वाली बात यह होगी कि जब 4 जून को चुनाव के नतीजे आते है तो किसके दावे में कितना दम होता है.
इसे भी पढ़ें-
'भले ही सांसद न बनूं, अस्पताल जरूर बनाऊंगा', बिहार के इस नेता को जरूर सुनिए - Anand Mishra
नाराज चल रहे थे अश्विनी चौबे, पीएम से मुलाकात के बाद अब बन गई बात! - Lok Sabha Election 2024