रामगढ़: हजारीबाग लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार मनीष जायसवाल ने अपना जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है. रामगढ़ में जनसंपर्क अभियान शुरू करने से पहले मनीष जायसवाल रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिके मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया. इसके बाद वे लोकसभा चुनाव 2024 की अपनी तैयारियों में लग गए.
आपको बता दें कि रजरप्पा मंदिर से पूजा-अर्चना करने के बाद हजारीबाग से भाजपा प्रत्याशी का चितरपुर प्रखंड, गोला प्रखंड और दुलमी प्रखंड में करीब 21 स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. सुकरीगढ़ा में मनीष जायसवाल ने जनसभा भी की. इस दौरान उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं को उनपर भरोसा करने के लिए धन्यवाद दिया.
'400 पार का लक्ष्य जरूर होगा हासिल'
मनीष जायसवाल ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में काफी विकास हुआ है, इस बार 400 पार का नारा दिया गया है. पूरा विश्वास है कि देश की जनता पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा करेगी. 400 पार का लक्ष्य जरूर हासिल होगा.
बता दें कि मनीष जायसवाल को हजारीबाग लोकसभा सीट से बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. फिलहाल वे हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं. बीजेपी द्वारा उन्हें लोकसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर बीजेपी कार्यकर्ता हर जगह उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने फूंका चुनावी बिगुल, मंडल अध्यक्षों से तैयारियों में जुटने का आह्वान
यह भी पढ़ें: हजारीबाग लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी विधायक मनीष जायसवाल का स्वागत, शहर में दिवाली और होली जैसा माहौल
यह भी पढ़ें: झारखंड के 11 लोकसभा सीट के लिए भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा, पीएम मोदी के संकल्पों को पूरा करेंगे- मनीष जायसवाल