रामपुर: भारतीय जनता पार्टी ने पहली सूची जारी कर दी है. इसमें यूपी में 51 लोकसभा उम्मीदवारों की है. भाजपा ने सपा नेता आजम खान के गढ़ रामपुर में एक बार फिर घनश्याम सिंह लोधी पर भरोसा जताया है. भाजपा ने घनश्याम सिंह लोधी को रामपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है.
उम्मीदवारी की घोषणा के बाद से रामपुर में एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है. लोकसभा कार्यालय पर आतिशबाजी की गई. हालांकि, सांसद घनश्याम सिंह लोधी शनिवार को दिल्ली में थे. रविवार की सुबह दिल्ली से रामपुर पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया.
फूलमाला और ढोल नगाड़ों की थाप के साथ स्वागत किया गया. सांसद घनश्याम सिंह लोधी पर दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी ने भरोसा जताया है. सांसद घनश्याम सिंह लोधी बहुत ही सरल स्वभाव के जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं, जो जनता के साथ खड़े रहते हैं.
घनश्याम सिंह लोधी 2022 में हुए उपचुनाव में सांसद बने थे. 2 साल के कार्यकाल में उन्होंने कई करोड़ के विकास कार्य कराए और लाखों लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई. वहीं, सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं छोटा सा कार्यकर्ता हूं.
पहले भी कार्यकर्ता के रूप में काम करता था और सांसद बनने के बाद भी मैं कार्यकर्ता की तरह ही काम करूंगा और मेरी सोच यह है कि रामपुर का ज्यादा से ज्यादा विकास हो रामपुर की तरक्की हो रामपुर के युवाओं को रोजगार मिले.