ETV Bharat / state

धनबाद लोकसभा सीट के लिए बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने किया नामांकन, अपार समर्थन का किया दावा - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Dullu Mahato filed nomination. धनबाद लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत तमाम नेता मौजूद थे. ढुल्लू महतो ने कहा कि उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है.

BJP candidate Dullu Mahato filed nomination for Dhanbad Lok Sabha seat
BJP candidate Dullu Mahato filed nomination for Dhanbad Lok Sabha seat
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 30, 2024, 2:03 PM IST

Updated : Apr 30, 2024, 2:18 PM IST

धनबाद लोकसभा सीट के लिए बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने किया नामांकन

धनबादः भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने आज जिला समाहरणालय में नामांकन किया. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा भी आरओ ऑफिस में मौजूद रहे. ढुल्लू महतो की पत्नी सावित्री देवी भी उनके साथ समाहरणालय पहुंची. लेकिन वह आरओ ऑफिस में नहीं प्रवेश की.

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी नामांकन में शामिल होने वाले थे, लेकिन उस समय तक नहीं पहुंच सके. शहर के गोल्फ ग्राउंड में एक जनसभा का भी आज आयोजन हैं. सीएम भजन लाल शर्मा का 10 बजकर 10 मिनट पर बरवाअड्डा हवाई अड्डा हेलीकॉप्टर से पहुंचने का समय निर्धारित था. यहां से वह सीधे जिला समाहरणालय पहुंचते, लेकिन वो दोपहर दो बजे के आसपास धनबाद पहुंचे. बरवाअड्डा हवाई अड्डा से सीधे गोल्फ ग्राउंड के लिए रवाना हो गए.

जानकारी देते संवाददाता नरेंद्र निषाद

नामांकन को लेकर कार्यकर्ताओं की भीड़ मेमको मोड़ में जुटी. मेमको मोड़ के गोल बिल्डिंग जाने वाले रास्ते में कार्यकर्ताओं के वाहनों की लंबी कतार लग गई. वहीं दूसरी ओर मेमको मोड़ से भूली जाने वाले रास्ते पर कार्यकर्ताओं की भीड़ देखने को मिल रही हैं. सुबह करीब दस बजे से कार्यकर्ताओं का जुटान होने लगा.

जिला समाहरणालय में नामांकन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. समाहरणालय के मुख्य गेट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. कर्मचारियों और मीडिया कर्मियों को सिर्फ मुख्य गेट से एंट्री दी गई है. वहीं भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. इस समर्थन का चुनाव के नतीजे में परिणाम देखने को मिलेगा. सड़कों पर भीड़ देखकर नजर आए उनके समर्थकों की भीड़ अंतिम में जिला समाहरणालय तक पहुंच गई.

ये भी पढ़ेंः

धनबाद में देवकीनंदन ठाकुरः पत्नी संग ढुल्लू महतो ने किया स्वागत, कहा- जो राम को लाएं हैं जनता उसे सत्ता में लाएगी

...तो अनुपमा सिंह छोड़ देंगी धनबाद लोकसभा सीट! जानिए, किसने और क्यों दिया ऐसा बयान

ढुल्लू महतो ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा- मोदी लगाएंगे नैया पार, न्यायालय पर है भरोसा, विपक्ष बदनाम करने की रच रहा साजिश

धनबाद लोकसभा सीट के लिए बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने किया नामांकन

धनबादः भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने आज जिला समाहरणालय में नामांकन किया. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा भी आरओ ऑफिस में मौजूद रहे. ढुल्लू महतो की पत्नी सावित्री देवी भी उनके साथ समाहरणालय पहुंची. लेकिन वह आरओ ऑफिस में नहीं प्रवेश की.

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी नामांकन में शामिल होने वाले थे, लेकिन उस समय तक नहीं पहुंच सके. शहर के गोल्फ ग्राउंड में एक जनसभा का भी आज आयोजन हैं. सीएम भजन लाल शर्मा का 10 बजकर 10 मिनट पर बरवाअड्डा हवाई अड्डा हेलीकॉप्टर से पहुंचने का समय निर्धारित था. यहां से वह सीधे जिला समाहरणालय पहुंचते, लेकिन वो दोपहर दो बजे के आसपास धनबाद पहुंचे. बरवाअड्डा हवाई अड्डा से सीधे गोल्फ ग्राउंड के लिए रवाना हो गए.

जानकारी देते संवाददाता नरेंद्र निषाद

नामांकन को लेकर कार्यकर्ताओं की भीड़ मेमको मोड़ में जुटी. मेमको मोड़ के गोल बिल्डिंग जाने वाले रास्ते में कार्यकर्ताओं के वाहनों की लंबी कतार लग गई. वहीं दूसरी ओर मेमको मोड़ से भूली जाने वाले रास्ते पर कार्यकर्ताओं की भीड़ देखने को मिल रही हैं. सुबह करीब दस बजे से कार्यकर्ताओं का जुटान होने लगा.

जिला समाहरणालय में नामांकन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. समाहरणालय के मुख्य गेट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. कर्मचारियों और मीडिया कर्मियों को सिर्फ मुख्य गेट से एंट्री दी गई है. वहीं भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. इस समर्थन का चुनाव के नतीजे में परिणाम देखने को मिलेगा. सड़कों पर भीड़ देखकर नजर आए उनके समर्थकों की भीड़ अंतिम में जिला समाहरणालय तक पहुंच गई.

ये भी पढ़ेंः

धनबाद में देवकीनंदन ठाकुरः पत्नी संग ढुल्लू महतो ने किया स्वागत, कहा- जो राम को लाएं हैं जनता उसे सत्ता में लाएगी

...तो अनुपमा सिंह छोड़ देंगी धनबाद लोकसभा सीट! जानिए, किसने और क्यों दिया ऐसा बयान

ढुल्लू महतो ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा- मोदी लगाएंगे नैया पार, न्यायालय पर है भरोसा, विपक्ष बदनाम करने की रच रहा साजिश

Last Updated : Apr 30, 2024, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.