चरखी दादरी: हरियाणा में 25 मई को मतदान होना है. जिसके चलते सूबे में लगातार सियासी उठापटक जारी है. ऐसे में भिवानी-महेंद्रगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी सांसद धर्मबीर सिंह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास प्रधानमंत्री का कोई चेहरा नहीं है. जबकि देशभर में नरेंद्र मोदी की लहर से हरियाणा में बीजेपी सभी 10 सीटें जीत रही है. विपक्षियों की 4 जून को रिजल्ट आने के बाद आंखें खुल जाएगी.
कांग्रेस को हार का डर: इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार पहले से भी ज्यादा मार्जिन से बीजेपी जीत हासिल करेगी. कांग्रेस के पास कोई उम्मीदवार नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हर क्षेत्र में विकास कार्य किए हैं. लेकिन कांग्रेस एक जिले तक सीमित काम करवाते थे. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि रोहतक लोकसभा सीट को छोड़कर बाकि 9 लोकसभा सीट से कांग्रेस के पास मैदान में उतारने के लिए उम्मीदवार नहीं है. सभी नेताओं को अपनी हार का डर सताने लगा है और कोई चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी पेश नहीं कर रहा है.
विपक्ष के पास नहीं पीएम चेहरा: इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस के लिए हालात और अधिक विकट हो गए हैं. लोकसभा चुनाव में कांग्रेसियों को हार का डर इतना सता रहा है कि दस लोकसभा सीटों में से नौ सीटों पर कांग्रेस नेता अपनी उम्मीदवारी नहीं जता रहे हैं और चुनाव लड़ने से बच रहे हैं. देश में जब केवल मोदी की गारंटी चल रही है और लोक केवल उन्हें पीएम देखना चाहते हैं तो कांग्रेस के पास मोदी के मुकाबले कोई पीएम चेहरा नहीं है. जिसके चलते बीजेपी बड़े मार्जिन से जीत हासिल करेगी.
ये भी पढ़ें: चरखी दादरी में होगी राहुल गांधी की रैली, राव दान सिंह का दावा- पीएम की रैलियों का नहीं होगा कोई असर - Rao Dan Singh