भीलवाड़ा. लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल का कहना है कि यह चुनाव मेरे और कांग्रेस प्रत्याशी सीपी जोशी के बीच नहीं है. यह चुनाव नरेंद्र मोदी व राष्ट्र विरोधी शक्तियों के बीच है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि आज भाजपा ने मुझे जैसे छोटे कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाया है. इसके लिए में केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं.
दामोदर अग्रवाल भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा कस्बे में पहुंचे. अग्रवाल ने प्रेस से मुखातिब होते हुए सीपी जोशी से मुकाबले पर कहा कि पिछले 10 वर्ष में नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में पूरा देश मुस्कुरा रहा है. गरीबों तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है. वहीं भाजपा का मतदाता भी लगातार बढ़ रहा है. यह चुनाव कांग्रेस के प्रत्याशी सीपी जोशी व दामोदर अग्रवाल के बीच नहीं है. यह चुनाव नरेंद्र भाई मोदी व राष्ट्र विरोधी शक्तियों के साथ है. यह चुनाव भारत माता की जय बोलने वाले और भारत के टुकड़े चाहने वालों के बीच है. जनता जनार्दन के प्रचंड बहुमत से इन सब के आशीर्वाद से यह सीट जीतूंगा. ऐसा मैं विश्वास व्यक्त करता हूं.
पढ़ें: सीपी जोशी 2 अप्रैल को दाखिल करेंगे नामांकन पत्र, मुख्यमंत्री भी आएंगे - Lok Sabha Elections 2024
दामोदर अग्रवाल ने कहा कि उम्मीदवारी जताने का हर कार्यकर्ता को हक है. हमारी परंपरा है कि उम्मीदवार तय होने के बाद जिसको कमल का फूल मिलता है, उनके साथ सब लग जाते हैं. वहीं विचार परिवार से लेकर तमाम कार्यकर्ता एक मुखी होकर पूरी ऊर्जा के साथ इस चुनाव में ऐतिहासिक विजय हासिल करेंगे. ऐसा मेरा भरोसा है.