सरगुजा: सरगुजा लोकसभा सीट से इस बार बीजेपी ने चिंतामणि महाराज पर दाव खेला है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए चिंतामणि महाराज पर बीजेपी ने भरोसा जताया और उन्हें सरगुजा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बना दिया. टिकट मिलने के बाद चिंतामणि महाराज ने खुशी जाहिर की है और बीजेपी आलाकमान का शुक्रिया अदा किया है.
बीजेपी आलाकमान और पीएम मोदी का आभार: चिंतामणि महाराज ने टिकट मिलने पर सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है और ट्वीट कर बीजेपी आलाकमान को धन्यवाद कहा है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि" सरगुजा लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए मुझे उम्मीदवार के रूप में चुनने के लिए आभार और धन्यवाद"
"मैं कांग्रेस में चला गया था लेकिन अब मैं बीजेपी यानी अपने घर में वापस आ गया हूं. अब मुझे यहीं रहना है और काम भी करना है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी आलाकमान जो भी मुद्दा तय करेगी हम उसके आधार पर जनता के बीच जाएंगे. मोदी जी की गारंटी सबसे बड़ा मुद्दा है. सभी कार्यकर्ता मिलकर इस चुनाव को सफल बनाएंगे": चिंतामणि महाराज, बीजेपी प्रत्याशी, सरगुजा लोकसभा सीट
कौन हैं चिंतामणि महाराज: चिंतामणि महाराज साल 2013 और साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं. लेकिन साल 2023 के विधानसभा चुनाव में चिंतामणि महाराज का टिकट कांग्रेस पार्टी ने काट दिया था. जिसके बाद वह नाराज होकर बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी ने शनिवार को कुल 195 उम्मीदवारों को टिकट बांटे हैं. छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा बीजेपी ने कर दी है.