नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग ने बुधवार को नामांकन किया. इससे पहले उन्होंने नवयुग मार्केट स्थित चुनाव कार्यालय में पूरे परिवार के साथ हवन पूजन कर कहा कि भगवान शिव और जनता का आशीर्वाद लेकर नामांकन दाखिल किया है. वह वर्तमान में सदर विधानसभा सीट से विधायक भी हैं. 2017 में भी सदर विधानसभा सीट से विधायक चुने जा चुके हैं और योगी सरकार के पहले कार्यकाल में स्वास्थ्य मंत्री की भूमिका निभा चुके हैं. अब भाजपा ने फिर विश्वास जताते हुए उन्होंने लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है.
नामांकन के दौरान भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग के साथ उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, मुरादनगर विधानसभा से विधायक अजीत पाल त्यागी, लोनी विधानसभा से विधायक नंदकिशोर गुर्जर, धौलाना विधानसभा से विधायक धर्मेश तोमर व अन्य लोग मौजूद रहे. नामांकन से पहले गाजियाबाद के घंटाघर रामलीला मैदान में भाजपा ने राम राज्य संकल्प और नामांकन सभा का आयोजन किया था, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे.
नामांकन के बाद अतुल गर्ग ने कहा कि देश में बहुत तेजी से विकास हो रहा है. दिल्ली के आसपास के इलाकों को नेशनल कैपिटल रीजन (एनसीआर) बनाने की कल्पना की गई थी, जहां बीते 10 सालों में काफी काम हुए. भविष्य में इसे और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा और जो काम अधूरे रह गए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा.
वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि लोकसभा चुनाव 2024 में इस सीट पर वह किस पार्टी के प्रत्याशी से टक्कर मानते हैं तो उन्होंने कहा कि इसका तो हमें पता नहीं, आप ही बता दो. 2014 और 2019 में भाजपा ने 5 लाख से अधिक वोटों से गाजियाबाद लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी. स्वाभाविक है कि 2024 में भाजपा गाजियाबाद लोकसभा सीट से जीत का परचम लहराएगी.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में गरजे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कहा- INDI एलायंस का 'मोये-मोये' करेगी जनता
इसके अलावा पूर्व जनरल वीके सिंह का टिकट कटने की बात पर उन्होंने कहा कि पहली बात तो जनरल साहब का गाजियाबाद से टिकट कटा नहीं है. भूमिकाएं बदलती रहती हैं. जब महत्वपूर्ण भूमिका दी जाती है तो उसे टिकट कटना नहीं कहते हैं. वहीं, रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा के दौरान वीके सिंह उपस्थित न होने की बात पर उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा उन्हें जो नई जिम्मेदारियां दी गई हैं, शायद उन्हें निभाने के लिए वह तमिलनाडु में होंगे, लेकिन 6 अप्रैल को होने वाले रोड शो के दौरान वीके सिंह हमारे साथ दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ें-कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की घर-घर गारंटी अभियान की शुरुआत, गिनाई ये गारंटियां