बीकानेर. बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के प्रत्याशी बुधवार को अपना नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पर पहुंचे. जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि को दोनों प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र सौपें और बाहर आकर जनता के समक्ष अपनी अपनी जीत का दावा किया.
भाजपा प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल के साथ प्रदेश के मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, सुमित गोदारा, विधायक सिद्धि कुमारी अंशुमान सिंह, जेठानंद व्यास, ताराचंद सारस्वत, डॉ विश्वनाथ, पूर्व विधायक बिहारी लाल बिश्नोई और कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार सहित भाजपा नेता मौजूद रहे. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल के साथ पूर्व मंत्री बीडी कल्ला, विधायक सुशील डूडी, पूर्व विधायक मंगलाराम सहित अन्य नेता मौजूद रहे.
पढ़ें: रैली में कांग्रेस प्रत्याशी के सामने भीड़ ने लगाए मोदी-मोदी के नारे
मिलाया हाथ और मुस्कुराए: एक ही समय पर नामांकन दाखिल करने पहुंचे कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी इस दौरान एक दूसरे के साथ हाथ मिलाते और मुस्कुराते हुए नजर आए. हालांकि, दोनों नेता राजनीतिक रूप से काफी विरोधी हैं, लेकिन बुधवार को नामांकन के दौरान दोनों एक दूसरे को देखकर मुस्कुराए.
विकसित भारत का साथ देगी जनता: नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि जिस तरह से गांव और शहर में माहौल देखने को मिल रहा है, उससे साफ लगता है कि जीत का प्रारंभिक रुझान शुरू हो गया है.इस बार जनता विकसित भारत और बीकानेर के संकल्प को लेकर भाजपा को अपना आशीर्वाद देगी.
यह भी पढ़ें: नामांकन के बाद राहुल कस्वा ने राठौड़ पर कसा तंज, कहा- पार्टी में हावी हो गए हैं सामंतवादी
पिछले 15 साल में कुछ नहीं किया: नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि पिछले 15 सालों में बीकानेर के विकास को लेकर अर्जुन राम ने कुछ नहीं किया, हमेशा चुप्पी साधी रखी. उन्होंने कहा कि बीकानेर के विकास को लेकर जो काम अर्जुनराम कर सकते थे, वैसा उन्होंने कुछ नहीं किया. इस बार पूरे क्षेत्र में एक अलग तरह का नारा लग रहा है और जनता इस बार कांग्रेस को देख रही है.