ETV Bharat / state

सीता सोरेन ने झामुमो को लेकर कह दी बड़ी बात, बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस पर लगाया झारखंड का सम्मान न करने का आरोप - Lok sabha Election 2024

BJP workers program in Jamtara. जामताड़ा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन ने झारखंड सरकार और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने झारखंड सरकार पर राज्य को खोखला करने का आरोप लगाया. साथ ही मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

BJP workers program in Jamtara
BJP workers program in Jamtara
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 11, 2024, 10:25 AM IST

नेताओं के बयान

जामताड़ा: लोकसभा चुनाव को लेकर जामताड़ा में भाजपा की ओर से विधानसभा स्तरीय पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और दुमका बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन शामिल हुए. इस दौरान दोनों नेताओं ने झारखंड सरकार पर जमकर हमला बोला. झारखंड सरकार पर राज्य को खोखला करने और जनता का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया गया.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में विकास की बुनियाद बीजेपी की देन है. वहीं उन्होंने कांग्रेस पर झारखंड का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया. कांग्रेस करीब 70 साल तक केंद्र में सरकार में रही लेकिन कभी झारखंड को सम्मान देने का काम नहीं किया. न ही झारखंड की लड़ाई लड़ी. बल्कि उन्होंने सिर्फ उन लोगों को परेशान करने का काम किया है जिन्होंने अलग राज्य बनाने के लिए लड़ाई लड़ी थी.

मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने 10 साल में जितना काम किया, उतना किसी ने नहीं किया. मोदी की गारंटी है कि आज लोगों को गैस कनेक्शन के लिए लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ता है. आज हर घर में गैस कनेक्शन आसानी से उपलब्ध है. लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है. आयुष्मान कार्ड योजना के तहत गरीब से गरीब व्यक्ति को भी अच्छे अस्पतालों में इलाज मिल रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में विकास की नींव भाजपा ने ही रखी है. बीजेपी ने ही अलग राज्य दिया और आज बीजेपी ने विकास की नींव रखने का काम नहीं किया.

सरकार पर झारखंड को खोखला करने का आरोप

वहीं सीता सोरेन ने झारखंड सरकार पर झारखंड को खोखला करने का आरोप लगाया. सीता सोरेन ने कहा है कि जब से राज्य में झामुमो की सरकार बनी है. तब से लेकर अब तक कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ बल्कि चारों तरफ लूट और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला है. झूठ और धोखेबाज सरकार के कारण राज्य में किसी का भला नहीं हुआ. इन लोगों ने झारखंड को चारागाह बना दिया है. जो सम्मान नहीं दे सका वह राज्य का क्या भला करेगा?

सीता सोरेन ने कहा कि जहां परिवार और पार्टी में सम्मान नहीं, जो अभिभावक को नहीं पहचान सकती, वह पार्टी झारखंड का क्या भला कर पायेगी. गुरु जी का आशीर्वाद आज भी उनके साथ है. उन्होंने हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन और बसंत सोरेन पर हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों ने कभी पार्टी और राज्य के लिए लड़ाई नहीं लड़ी. इन्हें सब बना बनाया परोसा हुआ थाली में खाना मिल गया. उन्होंने कहा कि बाबा गुरुजी और उनके दिवंगत पति दुर्गा सोरेन ने संघर्ष किया. लेकिन उन्हीं को आज पार्टी और परिवार से अलग कर दिया गया.

सीता सोरेन ने फिर अपने परिवार पर मान-सम्मान नहीं मिलने का आरोप लगाया और कहा कि जिस घर को सम्मान नहीं मिलता, वह घर बर्बाद हो जाता है. उन्होंने कहा कि यह स्वर्गीय दुर्गा सोरेन का योगदान है कि जनता ने उन्हें तीन बार विधायक बनाया. लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा में उन्हें पार्टी और परिवार में वह सम्मान नहीं मिला जो मिलना चाहिए था. झारखंड मुक्ति मोर्चा जहां से शुरू हुई थी, वहीं वापस जायेगी.

यह भी पढ़ें: दुमका सीट पर सीता और नलिन के बीच कांटे की टक्कर, किसकी होगी जीत, किसे मिलेगी हार, जानिए विशेषज्ञों की राय - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: भाभी जी घर पर हैं, चुनावी मैदान में नहीं, दुमका लोकसभा सीट उम्मीदवार पर बोले बसंत सोरेन - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: जेएमएम के सभी नेता दलाल हो गए हैं, गुरुजी की चलती तो नहीं छोड़ना पड़ता झामुमो: सीता सोरेन - Lok Sabha Elections 2024

नेताओं के बयान

जामताड़ा: लोकसभा चुनाव को लेकर जामताड़ा में भाजपा की ओर से विधानसभा स्तरीय पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और दुमका बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन शामिल हुए. इस दौरान दोनों नेताओं ने झारखंड सरकार पर जमकर हमला बोला. झारखंड सरकार पर राज्य को खोखला करने और जनता का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया गया.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में विकास की बुनियाद बीजेपी की देन है. वहीं उन्होंने कांग्रेस पर झारखंड का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया. कांग्रेस करीब 70 साल तक केंद्र में सरकार में रही लेकिन कभी झारखंड को सम्मान देने का काम नहीं किया. न ही झारखंड की लड़ाई लड़ी. बल्कि उन्होंने सिर्फ उन लोगों को परेशान करने का काम किया है जिन्होंने अलग राज्य बनाने के लिए लड़ाई लड़ी थी.

मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने 10 साल में जितना काम किया, उतना किसी ने नहीं किया. मोदी की गारंटी है कि आज लोगों को गैस कनेक्शन के लिए लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ता है. आज हर घर में गैस कनेक्शन आसानी से उपलब्ध है. लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है. आयुष्मान कार्ड योजना के तहत गरीब से गरीब व्यक्ति को भी अच्छे अस्पतालों में इलाज मिल रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में विकास की नींव भाजपा ने ही रखी है. बीजेपी ने ही अलग राज्य दिया और आज बीजेपी ने विकास की नींव रखने का काम नहीं किया.

सरकार पर झारखंड को खोखला करने का आरोप

वहीं सीता सोरेन ने झारखंड सरकार पर झारखंड को खोखला करने का आरोप लगाया. सीता सोरेन ने कहा है कि जब से राज्य में झामुमो की सरकार बनी है. तब से लेकर अब तक कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ बल्कि चारों तरफ लूट और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला है. झूठ और धोखेबाज सरकार के कारण राज्य में किसी का भला नहीं हुआ. इन लोगों ने झारखंड को चारागाह बना दिया है. जो सम्मान नहीं दे सका वह राज्य का क्या भला करेगा?

सीता सोरेन ने कहा कि जहां परिवार और पार्टी में सम्मान नहीं, जो अभिभावक को नहीं पहचान सकती, वह पार्टी झारखंड का क्या भला कर पायेगी. गुरु जी का आशीर्वाद आज भी उनके साथ है. उन्होंने हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन और बसंत सोरेन पर हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों ने कभी पार्टी और राज्य के लिए लड़ाई नहीं लड़ी. इन्हें सब बना बनाया परोसा हुआ थाली में खाना मिल गया. उन्होंने कहा कि बाबा गुरुजी और उनके दिवंगत पति दुर्गा सोरेन ने संघर्ष किया. लेकिन उन्हीं को आज पार्टी और परिवार से अलग कर दिया गया.

सीता सोरेन ने फिर अपने परिवार पर मान-सम्मान नहीं मिलने का आरोप लगाया और कहा कि जिस घर को सम्मान नहीं मिलता, वह घर बर्बाद हो जाता है. उन्होंने कहा कि यह स्वर्गीय दुर्गा सोरेन का योगदान है कि जनता ने उन्हें तीन बार विधायक बनाया. लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा में उन्हें पार्टी और परिवार में वह सम्मान नहीं मिला जो मिलना चाहिए था. झारखंड मुक्ति मोर्चा जहां से शुरू हुई थी, वहीं वापस जायेगी.

यह भी पढ़ें: दुमका सीट पर सीता और नलिन के बीच कांटे की टक्कर, किसकी होगी जीत, किसे मिलेगी हार, जानिए विशेषज्ञों की राय - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: भाभी जी घर पर हैं, चुनावी मैदान में नहीं, दुमका लोकसभा सीट उम्मीदवार पर बोले बसंत सोरेन - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: जेएमएम के सभी नेता दलाल हो गए हैं, गुरुजी की चलती तो नहीं छोड़ना पड़ता झामुमो: सीता सोरेन - Lok Sabha Elections 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.