पलामू: भारतीय जनता पार्टी ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. हालांकि उन्होंने सरकार की एक योजना की तारीफ भी कही है. बीजेपी ने मंईयां योजना की राशि के लिए बुजुर्गों और दिव्यांगों के पेंशन की राशि को डाइवर्ट करने का आरोप लगाया है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पलामू प्रमंडल के प्रभारी विकास प्रीतम ने मंईयां योजना समेत कई बिंदुओं को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.
प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम ने मंईयां योजना तारीफ की है. हालांकि उन्होंने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि सरकार कार्यकाल के अंतिम दो महीने में इस योजना को लागू किया है. दूसरी किस्त आ गई या अच्छी बात है, लेकिन अगले किस्त आएगी कि नहीं यह कहना मुश्किल है. राज्य सरकार को इस योजना को पहले ही लागू करना चाहिए था.
मंईयां योजना से भी मिलेगी अधिक राशि
विकास प्रीतम ने कहा कि भाजपा की सरकार बनी तो मंईयां योजना से अधिक राशि दी जाएगी और बेहतर योजना को लागू किया जाएगा. सरकार के कार्यकाल के पहले महीने में ही इस योजना को लागू कर दिया जाएगा. मीडिया द्वारा यह पूछे जाने पर कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद मंईयां योजना को बंद कर दिया जाएगा? इसके जवाब में प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम ने कहा कि मंईयां योजना से बेहतर योजना को लागू किया जाएगा. जिस तरह से अन्य राज्यों में लागू है.
बांग्लादेश घुसपैठ का जिम्मेदार राज्य सरकार
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम ने कहा कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ राज्य सरकार के द्वारा प्रायोजित है. राज्य सरकार बांग्लादेश घुसपैठ मामले में कार्रवाई नहीं करना चाहती है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ एवं रोहिंग्या घुसपैठ की जिम्मेदार राज्य की हेमंत सरकार है.
ये भी पढ़ें: पीएम का जमशेदपुर दौरा, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम
ये भी पढ़ें: हेमंत सरकार जॉब नहीं मौत बांट रही, एक और अभ्यर्थी की मौत पर बोले बाबूलाल