ETV Bharat / state

निकाय चुनाव की सुगबुगाहट तेज, भाजपा ने नियुक्त किये प्रभारी, इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देशोंं पर नियुक्त किये गये चुनाव प्रभारी, लिस्ट की गई जारी

UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV
निकाय चुनाव की सुगबुगाहट तेज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 9 hours ago

Updated : 6 hours ago

देहरादून: भाजपा ने निकाय को लेकर निर्णायक रूप से आगे बढ़ते हुए चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की है. जिसके तहत सभी 11 नगर निगम सहित नगर पालिका और नगर पंचायतों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. बुधवार को पार्टी कार्यालय से इस संबंध में सूची जारी कर दी गई है.

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देशों पर आगमी निकाय चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. जिसके तहत देहरादून में कुलदीप कुमार, ऋषिकेश में दान सिंह रावत, हरिद्वार में ज्योति प्रसाद गैरोला, रुड़की में राम मोहन अग्रवाल, कोटद्वार राकेश गिरी, श्रीनगर रमेश गाड़िया, पिथौरागढ़ गोविंद पिलख्वाल, अल्मोड़ा प्रदीप बिष्ट, रुद्रपुर दीपक मेहरा, हल्द्वानी मनोज पाल, काशीपुर तरुण बंसल वहां के निगम चुनाव प्रभारी की भूमिका का निर्वहन करेंगे. इसी तरह 45 नगर पालिका एवं 46 नगर पंचायत में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर भी पार्टी नेताओं को जिम्मेदार दी गई है.

निकाय चुनाव की सुगबुगाहट तेज (ETV BHARAT)

बीजेपी मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा भारतीय जनता पार्टी साल के 365 दिन काम करती है. भारतीय जनता पार्टी का संगठन ग्रासरूट पर हर समय एक्टिव रहता है. उन्होंने कहा बीजेपी हर चुनाव में अन्य राजनीतिक दलों से एक कदम आगे रहती है. इसी को देखते हुए निकाय चुनाव के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गई है.

UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV
भाजपा ने नियुक्त किये निकाय चुनाव प्रभारी (फोटो सोर्स @BJP4UK)

बता दें केदारनाथ उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी का कॉन्फिडेंस बढ़ा हुआ है. किसी भी तरह से पार्टी अभी चुनाव के माहौल में कमी नहीं आने देना चाहती है. इसी कड़ी में प्रभारियों की घोषणा की गई है. निकाय चुनाव ही नहीं बल्कि उसके बाद पंचायत चुनाव भी जल्द ही होने हैं. ऐसे में बीजेपी पहले बड़े निर्णय लेकर कांग्रेस पर मनौवैज्ञानिक दबाव बनाने में लगी है.

UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV
भाजपा ने नियुक्त किये निकाय चुनाव प्रभारी (फोटो सोर्स @BJP4UK)

पढे़ं- उत्तराखंड में कभी भी बज सकता है निकाय चुनाव का बिगुल, ओबीसी आरक्षण अध्यादेश पर मंजूरी का इंतजार

देहरादून: भाजपा ने निकाय को लेकर निर्णायक रूप से आगे बढ़ते हुए चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की है. जिसके तहत सभी 11 नगर निगम सहित नगर पालिका और नगर पंचायतों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. बुधवार को पार्टी कार्यालय से इस संबंध में सूची जारी कर दी गई है.

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देशों पर आगमी निकाय चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. जिसके तहत देहरादून में कुलदीप कुमार, ऋषिकेश में दान सिंह रावत, हरिद्वार में ज्योति प्रसाद गैरोला, रुड़की में राम मोहन अग्रवाल, कोटद्वार राकेश गिरी, श्रीनगर रमेश गाड़िया, पिथौरागढ़ गोविंद पिलख्वाल, अल्मोड़ा प्रदीप बिष्ट, रुद्रपुर दीपक मेहरा, हल्द्वानी मनोज पाल, काशीपुर तरुण बंसल वहां के निगम चुनाव प्रभारी की भूमिका का निर्वहन करेंगे. इसी तरह 45 नगर पालिका एवं 46 नगर पंचायत में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर भी पार्टी नेताओं को जिम्मेदार दी गई है.

निकाय चुनाव की सुगबुगाहट तेज (ETV BHARAT)

बीजेपी मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा भारतीय जनता पार्टी साल के 365 दिन काम करती है. भारतीय जनता पार्टी का संगठन ग्रासरूट पर हर समय एक्टिव रहता है. उन्होंने कहा बीजेपी हर चुनाव में अन्य राजनीतिक दलों से एक कदम आगे रहती है. इसी को देखते हुए निकाय चुनाव के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गई है.

UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV
भाजपा ने नियुक्त किये निकाय चुनाव प्रभारी (फोटो सोर्स @BJP4UK)

बता दें केदारनाथ उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी का कॉन्फिडेंस बढ़ा हुआ है. किसी भी तरह से पार्टी अभी चुनाव के माहौल में कमी नहीं आने देना चाहती है. इसी कड़ी में प्रभारियों की घोषणा की गई है. निकाय चुनाव ही नहीं बल्कि उसके बाद पंचायत चुनाव भी जल्द ही होने हैं. ऐसे में बीजेपी पहले बड़े निर्णय लेकर कांग्रेस पर मनौवैज्ञानिक दबाव बनाने में लगी है.

UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV
भाजपा ने नियुक्त किये निकाय चुनाव प्रभारी (फोटो सोर्स @BJP4UK)

पढे़ं- उत्तराखंड में कभी भी बज सकता है निकाय चुनाव का बिगुल, ओबीसी आरक्षण अध्यादेश पर मंजूरी का इंतजार

Last Updated : 6 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.