ETV Bharat / state

हरियाणा इलेक्शन के लिए BJP ने बनाई कमेटी, बिश्नोई समेत कई नाराज़ नेताओं को जगह, विज-चौटाला आउट, जानिए सियासी मायने - Haryana Bjp Election Committee - HARYANA BJP ELECTION COMMITTEE

BJP announces election committee for Haryana Assembly elections 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने प्रदेश चुनाव समिति और प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति का ऐलान कर दिया है. प्रदेश चुनाव समिति में प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली के अलावा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्रियों मनोहर लाल खट्टर, राव इंद्रजीत सिंह और कृष्ण पाल गुर्जर समेत कुल 20 नेताओं को जगह दी गई है. वहीं प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति में मोहनलाल बडौली के अलावा कुलदीप बिश्नोई को संयोजक के पद की जिम्मेदारी दी गई है. चुनाव प्रबंधन समिति में कुल 32 नेताओं को जगह दी गई है.

BJP announces election committee for Haryana Assembly elections 2024
हरियाणा में एक्शन मोड में BJP, विधानसभा चुनाव समिति का किया ऐलान (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 10, 2024, 8:25 PM IST

Updated : Aug 10, 2024, 9:12 PM IST

चंडीगढ़ : हरियाणा में अक्टूबर से नवंबर के बीच विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में चुनाव के लिए बीजेपी ने अभी से कमर कसनी शुरू कर दी है. बीजेपी ने आज विधानसभा चुनाव के लिए 2 कमेटियों का ऐलान कर दिया है.

हरियाणा बीजेपी की चुनाव समिति : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रदेश चुनाव समिति और प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति बना डाली है. प्रदेश चुनाव समिति में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर के साथ केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और कृष्णपाल गुर्जर समेत 20 नेताओं को शामिल किया गया है. प्रदेश चुनाव समिति में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली के अलावा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी हैं. इसके अलावा बीजेपी संसदीय बोर्ड की मेंबर और पूर्व सांसद सुधा यादव, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, मंत्री जेपी दलाल, भिवानी-महेंद्रगढ़ सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह, पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, पूर्व सांसद अरविंद शर्मा, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, प्रदेश संगठन महामंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री कृष्ण बेदी, महिला मोर्चे की प्रदेश अध्यक्ष उषा प्रियदर्शी, एससी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष सत्यप्रकाश जरावता को शामिल किया गया है.

BJP announces election committee for Haryana Assembly elections 2024
विधानसभा चुनाव समिति का किया ऐलान (Etv Bharat)

हरियाणा बीजेपी की चुनाव प्रबंधन समिति : वहीं प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति में मोहनलाल बडौली को अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा कुलदीप बिश्नोई को संयोजक के पद की जिम्मेदारी दी गई है. चुनाव प्रबंधन समिति में कुल 32 नेताओं को जगह दी गई है. सह संयोजक कृष्ण पंवार और वेदपाल एडवोकेट को बनाया गया है. इसके अलावा सदस्यों में ओमप्रकाश धनखड़, सुनीता दुग्गल, विपुल गोयल, कृष्णमूर्ति हुड्‌डा, जवाहर यादव, अजय बंसल, संदीप जोशी, जीएल शर्मा, सुनीता दांगी, रेणु डाबला, कैप्टन भूपेंद्र, उषा प्रियदर्शी, अरविंद यादव, मानस डेका, वरिन्द्र गर्ग, मेयर मदन चौहान, मदन गोयल, उमेश शर्मा, नागेन्द्र शर्मा, प्रवीन जैन, राजीव जेटली, अरूण यादव, आदित्य चावला, सुनील राव, मनोज शर्मा, संचित नांदल, डॉ. बलवान और कर्नल राजेन्द्र सुहाग का नाम शामिल है. आपको बता दें कि प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति का चुनाव के दौरान काफी अहम रोल होता है. ये कमेटी तय करती है कि राज्य में नेताओं के दौरे कब और कहां होंगे, चुनावी घोषणा पत्र, सम्मेलनों, चुनाव प्रचार सामग्री के वितरण का काम भी यही समिति देखती है.

BJP announces election committee for Haryana Assembly elections 2024
हरियाणा में एक्शन मोड में BJP (Etv Bharat)

कमेटियों के सियासी मायने : बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने सबको चौंका दिया है. दोनों कमेटियों में कुलदीप बिश्नोई को जगह दी गई है. वे हिसार से लोकसभा टिकट काटे जाने के बाद नाराज चल रहे थे. उन्होंने पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि तभी ये तय हो गया था कि उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी बीजेपी देने वाली है. इसके अलावा सिरसा से लोकसभा टिकट काटने से नाराज़ चल रही पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को भी दोनों कमेटियों में जगह दी गई है. साथ ही अहीरवाल बेल्ट से आने वाले केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को भी कमेटी का मेंबर बनाया गया है. वे भी सीनियर होने के बावजूद कैबिनेट राज्य मंत्री बनाए जाने से नाराज़ चल रहे हैं. वहीं भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से टिकट न मिलने पर कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई किरण चौधरी और श्रुति चौधरी को कमेटी में जगह नहीं मिली है. वहीं नायब सिंह सैनी को हरियाणा का नया सीएम बनाए जाने के बाद से नाराज़ चल रहे प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज को भी बीजेपी ने जोर का झटका देते हुए किसी कमेटी में जगह नहीं दी है. वहीं कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल को भी पार्टी ने कमेटी में शामिल नहीं किया है. इसके अलावा रणजीत चौटाला को भी पार्टी ने कमेटी में जगह नहीं दी है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा सीएम ने ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर और सरबजोत सिंह से की मुलाकात, डिप्टी डायरेक्टर पद के लिया सौंपा नियुक्ति पत्र

ये भी पढ़ें : नहीं चाहिए सरकारी नौकरी, ओलंपिक मेडलिस्ट सरबजोत सिंह ने ठुकराया हरियाणा सरकार का ऑफर

ये भी पढ़ें : हरियाणा, पंजाब में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

चंडीगढ़ : हरियाणा में अक्टूबर से नवंबर के बीच विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में चुनाव के लिए बीजेपी ने अभी से कमर कसनी शुरू कर दी है. बीजेपी ने आज विधानसभा चुनाव के लिए 2 कमेटियों का ऐलान कर दिया है.

हरियाणा बीजेपी की चुनाव समिति : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रदेश चुनाव समिति और प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति बना डाली है. प्रदेश चुनाव समिति में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर के साथ केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और कृष्णपाल गुर्जर समेत 20 नेताओं को शामिल किया गया है. प्रदेश चुनाव समिति में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली के अलावा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी हैं. इसके अलावा बीजेपी संसदीय बोर्ड की मेंबर और पूर्व सांसद सुधा यादव, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, मंत्री जेपी दलाल, भिवानी-महेंद्रगढ़ सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह, पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, पूर्व सांसद अरविंद शर्मा, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, प्रदेश संगठन महामंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री कृष्ण बेदी, महिला मोर्चे की प्रदेश अध्यक्ष उषा प्रियदर्शी, एससी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष सत्यप्रकाश जरावता को शामिल किया गया है.

BJP announces election committee for Haryana Assembly elections 2024
विधानसभा चुनाव समिति का किया ऐलान (Etv Bharat)

हरियाणा बीजेपी की चुनाव प्रबंधन समिति : वहीं प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति में मोहनलाल बडौली को अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा कुलदीप बिश्नोई को संयोजक के पद की जिम्मेदारी दी गई है. चुनाव प्रबंधन समिति में कुल 32 नेताओं को जगह दी गई है. सह संयोजक कृष्ण पंवार और वेदपाल एडवोकेट को बनाया गया है. इसके अलावा सदस्यों में ओमप्रकाश धनखड़, सुनीता दुग्गल, विपुल गोयल, कृष्णमूर्ति हुड्‌डा, जवाहर यादव, अजय बंसल, संदीप जोशी, जीएल शर्मा, सुनीता दांगी, रेणु डाबला, कैप्टन भूपेंद्र, उषा प्रियदर्शी, अरविंद यादव, मानस डेका, वरिन्द्र गर्ग, मेयर मदन चौहान, मदन गोयल, उमेश शर्मा, नागेन्द्र शर्मा, प्रवीन जैन, राजीव जेटली, अरूण यादव, आदित्य चावला, सुनील राव, मनोज शर्मा, संचित नांदल, डॉ. बलवान और कर्नल राजेन्द्र सुहाग का नाम शामिल है. आपको बता दें कि प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति का चुनाव के दौरान काफी अहम रोल होता है. ये कमेटी तय करती है कि राज्य में नेताओं के दौरे कब और कहां होंगे, चुनावी घोषणा पत्र, सम्मेलनों, चुनाव प्रचार सामग्री के वितरण का काम भी यही समिति देखती है.

BJP announces election committee for Haryana Assembly elections 2024
हरियाणा में एक्शन मोड में BJP (Etv Bharat)

कमेटियों के सियासी मायने : बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने सबको चौंका दिया है. दोनों कमेटियों में कुलदीप बिश्नोई को जगह दी गई है. वे हिसार से लोकसभा टिकट काटे जाने के बाद नाराज चल रहे थे. उन्होंने पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि तभी ये तय हो गया था कि उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी बीजेपी देने वाली है. इसके अलावा सिरसा से लोकसभा टिकट काटने से नाराज़ चल रही पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को भी दोनों कमेटियों में जगह दी गई है. साथ ही अहीरवाल बेल्ट से आने वाले केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को भी कमेटी का मेंबर बनाया गया है. वे भी सीनियर होने के बावजूद कैबिनेट राज्य मंत्री बनाए जाने से नाराज़ चल रहे हैं. वहीं भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से टिकट न मिलने पर कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई किरण चौधरी और श्रुति चौधरी को कमेटी में जगह नहीं मिली है. वहीं नायब सिंह सैनी को हरियाणा का नया सीएम बनाए जाने के बाद से नाराज़ चल रहे प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज को भी बीजेपी ने जोर का झटका देते हुए किसी कमेटी में जगह नहीं दी है. वहीं कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल को भी पार्टी ने कमेटी में शामिल नहीं किया है. इसके अलावा रणजीत चौटाला को भी पार्टी ने कमेटी में जगह नहीं दी है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा सीएम ने ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर और सरबजोत सिंह से की मुलाकात, डिप्टी डायरेक्टर पद के लिया सौंपा नियुक्ति पत्र

ये भी पढ़ें : नहीं चाहिए सरकारी नौकरी, ओलंपिक मेडलिस्ट सरबजोत सिंह ने ठुकराया हरियाणा सरकार का ऑफर

ये भी पढ़ें : हरियाणा, पंजाब में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Last Updated : Aug 10, 2024, 9:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.