रांची: भारतीय जनता पार्टी की ओर से झारखंड के 14 लोकसभा सीट में से 11 लोकसभा सीट से प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. इसमें हजारीबाग से जयंत सिन्हा, सिंहभूम से गीता कोड़ा और लोहरदगा सीट से समीर उरांव ऐसे तीन नाम हैं, जिन्हें पार्टी में अपना उम्मीदवार बनाया है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा जैसे हाई प्रोफाइल सांसद की जगह हजारीबाग लोकसभा सीट से विधायक मनीष जायसवाल को उम्मीदवार बनाया गया है. इसको लेकर उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि जो भरोसा पार्टी नेतृत्व ने उनपर जताया है, वह उस भरोसे पर उतरने की पूरी कोशिश करेंगे. विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि अभी तक जो भी हजारीबाग के सांसद बने हैं, उन सभी ने अपने अपने तरीके से हजारीबाग के विकास में अपनी भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से वे ये चुनाव जीत कर पीएम मोदी के अबकी बार NDA 400 पार के संकल्प को पूरा करने में अपनी भूमिका निभाएंगे और हजारीबाग का विकास करेंगे.
370 सांसद के रूप में कमल में से ये 11 शामिल- अमर बाउरीः
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए झारखंड के 11 लोकसभा सीट के लिए भाजपा प्रत्याशियों के नाम की घोषणा पर पार्टी में खुशी की लहर है. झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि राज्य में 14 लोकसभा सीट पर कमल खिलेगा, उसमें से 11 कमल जिनके हाथ में होगा, उन नामों की आज घोषणा हुई है. अमर बाउरी ने कहा कि 370 सीट भाजपा की और 400 के पार सीट NDA जीतेगी. जिन लोगों का टिकट कटा है इसके सवाल पर अमर बाउरी ने कहा कि संगठन नए लोगों को आगे बढ़ाती है और अनुभवी नेताओं को भी अलग अलग जिम्मेवारियां सौंपती है.
घूरन राम भाजपा में बने रहेंगे- भानु प्रताप शाहीः
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने भाजपा द्वारा 11 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए जाने के लिए 200 फीसदी मार्क्स दिया और कहा कि सभी के सभी चुनाव जीतेंगे. पलामू से बीडी राम को फिर से उम्मीदवार बनाये जाने पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए भानु प्रताप शाही ने कहा कि राजद से भाजपा में शामिल हुए घूरन राम ने भाजपा की नीति और सिद्धांत को स्वीकार कर पार्टी में शामिल हुए थे और वे पार्टी में बने रहेंगे.
इसे भी पढे़ं- सदर विधायक मनीष जायसवाल हजारीबाग लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार, कार्यकर्ताओं और परिजनों में खुशी की लहर
इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड के दो सांसदों की कटा टिकट, पहली लिस्ट में राज्य से 11 उम्मीदवारों के नाम
इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी ने झारखंड में चार सीटों पर बदला उम्मीदवार, धनबाद-चतरा-गिरिडीह पर सस्पेंस बरकरार