हजारीबाग: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम किसके हैं, इसे लेकर दो राष्ट्रीय पार्टी दावा पर दावा कर रहे हैं. हजारीबाग में बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि राम कांग्रेस के हैं. तो भाजपा उम्मीदवार मनीष जायसवाल का कहना है कि जो राम का सम्मान नहीं करता उसके बारे में कहना ही क्या.
भगवान राम शालीनता, कमल नयन, मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में जाने जाते हैं. आलम यह है कि भगवान राम को लेकर वाक युद्ध छिड़ गया है कि आखिर वो किसके हैं. हजारीबाग में कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने यह कह दिया कि भगवान राम कांग्रेस के हैं. उनका यह भी कहना है कि कांग्रेस युवाओं को बिगाड़ती नहीं है, बल्कि भगवान श्रीराम के मर्यादा को मानती है. उन्होने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग हैं जो भगवान श्रीराम को बदनाम कर रहे हैं. चुनाव के समय उनके नाम का सहारा लेते हैं. हजारीबाग में विकास के मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए लेकिन यहां श्री राम का नाम का सहारा लिया जा रहा है.
वहीं, इस पूरे बयानबाजी पर हजारीबाग से भाजपा उम्मीदवार मनीष जायसवाल ने कहा कि किसी की भी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देना नहीं चाहते हैं. राम मंदिर बना तो इंडिया गठबंधन के सदस्यों को भी निमंत्रण दिया गया था. आज तक इंडिया गठबंधन का कोई भी सदस्य राम मंदिर नहीं पहुंचे हैं. उनमें से एक कांग्रेस के नेता प्रदीप आचार्य पहुंचे तो उन्हें पार्टी से ही निष्कासित कर दिया गया. यही सम्मान भगवान राम को कांग्रेस ने दिया है.
ये भी पढ़ें: