ETV Bharat / state

पंचकूला में नए चेहरों की एंट्री से बढ़ सकती हैं बीजेपी की मुश्किलें, कांग्रेस के लिए भी कम नहीं चुनौतियां - Haryana Election 2024

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 31, 2024, 11:05 AM IST

Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों में उम्मीदवारों के नाम पर मंथन का दौर जारी है. पंचकूला में दोनों ही पार्टियों के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है. जानें उम्मीदवारों की रेस में आगे नाम किसका चल रहा है.

Haryana Election 2024
Haryana Election 2024 (Etv Bharat)

पंचकूला: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए सभी राजनीतिक दलों में उम्मीदवारों को लेकर उठा-पटक जारी है. बैठकों में जिताऊ उम्मीदवारों के नाम पर गहन मंथन किया जा रहा है. इस दिशा में जिला पंचकूला के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में वर्ष 2019 की तरह इस बार भी कड़ा मुकाबला होना तय माना जा रहा है. ये चुनावी मुकाबला कितना नजदीक रहेगा, ये भाजपा और कांग्रेस द्वारा अपने-अपने उम्मीदवार घोषित करने पर निर्भर है. पंचकूला और कालका विधानसभा क्षेत्र में मुख्य मुकाबला उक्त बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है.

दोनों विधानसभाओं में कुल मतदाता: जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिले की दोनों विधानसभाओं की मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. अब जिला की दोनों विधानसभाओं में कुल 4 लाख 33 हजार 369 वोटर हैं. इनमें 2 लाख 27 हजार 053 पुरुष वोटर और 2 लाख 06 हजार 290 महिला मतदाताओं के अलावा 26 वोटर थर्ड जेंडर शामिल हैं.

मौजूदा विधायक व पूर्व उपमुख्यमंत्री में मुकाबला: इस विधानसभा सीट पर मुकाबला भाजपा से मौजूदा विधायक एवं हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और कांग्रेस नेता एवं हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन के बीच होना तय माना जा रहा है. वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में भी ज्ञानचंद गुप्ता ने चंद्रमोहन को 5633 वोटों से हराया था. नतीजतन इस बार भी चंद्रमोहन जितने बड़े राजनीतिक करियर और स्थानीय नेता का कोई अन्य विकल्प कांग्रेस के पास मौजूद नहीं.

भाजपा-कांग्रेस से दो नए चेहरों ने ठोकी दावेदारी: विधानसभा चुनाव 2024 में पंचकूला सीट पर भाजपा और कांग्रेस से दो नए चेहरों ने भी अपनी दावेदारी पेश की है. इनमें भाजपा नेता एवं पंचकूला के मौजूदा मेयर कुलभूषण गोयल और कांग्रेस से पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल के बेटे मनीष बंसल हैं. यह दोनों नेता भी अपने अपने स्तर पर प्रचार में जुटे हैं. लेकिन अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान को तय करना है. क्योंकि इस बार कोई भी राजनीतिक दल किसी प्रकार की चूक करना नहीं चाहता. नतीजतन लगातार प्रदेश प्रभारी और शीर्ष नेताओं से बैठकों का दौर जारी है.

कालका में मुख्य मुकाबला पुराने चेहरों पर संभव: कालका विधानसभा सीट पर इस बार भी पुराने चेहरे आमने-सामने हो सकते हैं. यह कांग्रेस से मौजूदा विधायक प्रदीप चौधरी और भाजपा नेता लतिका शर्मा हैं. विधानसभा चुनाव 2019 में इन दोनों के बीच नजदीकी मुकाबला रहा था. हालांकि प्रदीप चौधरी ने लतिका शर्मा को कुल 5931 वोटों से हराया था.

पंचकूला-कालका में इस बार 7372 नए मतदाता: पंचकूला और कालका में इस बार कुल 7,372 नए मतदाता शामिल हुए हैं. उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर यश गर्ग ने बताया कि कालका विधानसभा में 2,00,297 वोटर शामिल हैं. इनमें 1,04,426 पुरुष वोटर 95,853 महिला वोटर और 18 वोटर थर्ड जेंडर शामिल हैं. जबकि पंचकूला विधानसभा में 2,33,072 वोटर शामिल हैं. इनमें 1,22,627 पुरुष वोटर और 1,10,437 महिला वोटर के अलावा आठ वोटर थर्ड जेंडर शामिल हैं.

किस आयु वर्ग के कितने मतदाता: जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 18 से 19 आयु वर्ग के कुल 10,132 वोटर हैं. इनमें से कालका विधानसभा क्षेत्र में 4,859 और पंचकूला में 5,273 वोटर हैं. इस वर्ग में 1032 वोट नये बने हैं. जबकि 20-29 आयु वर्ग के कुल 77,931 वोटर हैं. इनमें से कालका में 39,270 और पंचकूला में 38,661 हैं. इस वर्ग में 1687 वोटर नये शामिल हुए हैं. 30-39 आयु वर्ग के कुल 99,891 वोटर हैं. इनमें कालका में 48,323 और पंचकूला में 51,568 हैं. इस वर्ग में 409 वोटर नये शामिल हुए हैं. 40-49 आयु वर्ग के कुल 90,190 वोटर हैं. इनमें कालका में 40,724 और पंचकूला में 49,466 है. लेकिन इस वर्ग में 224 वोटर कम हुए हैं.

50-80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता: उपायुक्त ने बताया कि 50-59 आयु वर्ग के कुल 69,042 वोटर हैं. इनमें कालका में 30,871 और पंचकूला में 38,171 वोटर हैं. इस वर्ग में 611 वोटर नये शामिल हुए हैं. 60-69 आयु वर्ग के कुल 48,641 वोटर हैं. इनमें कालका में 21,465 और पंचकूला में 27,176 वोटर हैं. इस वर्ग में 939 वोटर नये शामिल हुए हैं. 70-79 आयु वर्ग के कुल 26,105 वोटर हैं. इनमें कालका में 10,364 और पंचकूला में 15,741 वोटर हैं. इस वर्ग में 1,197 वोटर नये शामिल हुए हैं. 80 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के कुल 11,437 वोटर हैं. इनमें कालका में 4,421 और पंचकूला में 7,016 वोटर हैं. इस वर्ग में 1,497 वोटर नये शामिल हुए हैं.

पंचकूला-कालका से 2019 का मतदान प्रतिशत: विधानसभा चुनाव 2019 में कालका का मतदान प्रतिशत 67.10 रहा. जबकि पंचकूला विधानसभा के मतदाता वर्ष 2014 के बनाए रिकॉर्ड 65.72 प्रतिशत से भी पिछड़ गए थे. पंचकूला में 7.02 प्रतिशत कम 58.70 प्रतिशत मतदान हुआ था. विधानसभा 2019 चुनाव में जिले में कुल 65 प्रतिशत मतदान हुआ था. जिले में मतदाताओं की संख्या बढ़ने का सिलसिला फिलहाल जारी है. क्योंकि जिला निवार्चन कार्यालय द्वारा 2 सितंबर 2024 तक नये वोट बनाने का कार्य जारी है. जिले का कोई भी नागरिक उक्त तारीख तक नए वोट बनवाने के लिए आवेदन कर सकता है.

ये भी पढ़ें- जब इंदिरा गांधी ने अपनी ही पार्टी उम्मीदवार को कहा था जिंदा लाश - Haryana Election Story

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, जानें पूरा शेड्यूल - Haryana Election Schedule

पंचकूला: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए सभी राजनीतिक दलों में उम्मीदवारों को लेकर उठा-पटक जारी है. बैठकों में जिताऊ उम्मीदवारों के नाम पर गहन मंथन किया जा रहा है. इस दिशा में जिला पंचकूला के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में वर्ष 2019 की तरह इस बार भी कड़ा मुकाबला होना तय माना जा रहा है. ये चुनावी मुकाबला कितना नजदीक रहेगा, ये भाजपा और कांग्रेस द्वारा अपने-अपने उम्मीदवार घोषित करने पर निर्भर है. पंचकूला और कालका विधानसभा क्षेत्र में मुख्य मुकाबला उक्त बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है.

दोनों विधानसभाओं में कुल मतदाता: जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिले की दोनों विधानसभाओं की मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. अब जिला की दोनों विधानसभाओं में कुल 4 लाख 33 हजार 369 वोटर हैं. इनमें 2 लाख 27 हजार 053 पुरुष वोटर और 2 लाख 06 हजार 290 महिला मतदाताओं के अलावा 26 वोटर थर्ड जेंडर शामिल हैं.

मौजूदा विधायक व पूर्व उपमुख्यमंत्री में मुकाबला: इस विधानसभा सीट पर मुकाबला भाजपा से मौजूदा विधायक एवं हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और कांग्रेस नेता एवं हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन के बीच होना तय माना जा रहा है. वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में भी ज्ञानचंद गुप्ता ने चंद्रमोहन को 5633 वोटों से हराया था. नतीजतन इस बार भी चंद्रमोहन जितने बड़े राजनीतिक करियर और स्थानीय नेता का कोई अन्य विकल्प कांग्रेस के पास मौजूद नहीं.

भाजपा-कांग्रेस से दो नए चेहरों ने ठोकी दावेदारी: विधानसभा चुनाव 2024 में पंचकूला सीट पर भाजपा और कांग्रेस से दो नए चेहरों ने भी अपनी दावेदारी पेश की है. इनमें भाजपा नेता एवं पंचकूला के मौजूदा मेयर कुलभूषण गोयल और कांग्रेस से पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल के बेटे मनीष बंसल हैं. यह दोनों नेता भी अपने अपने स्तर पर प्रचार में जुटे हैं. लेकिन अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान को तय करना है. क्योंकि इस बार कोई भी राजनीतिक दल किसी प्रकार की चूक करना नहीं चाहता. नतीजतन लगातार प्रदेश प्रभारी और शीर्ष नेताओं से बैठकों का दौर जारी है.

कालका में मुख्य मुकाबला पुराने चेहरों पर संभव: कालका विधानसभा सीट पर इस बार भी पुराने चेहरे आमने-सामने हो सकते हैं. यह कांग्रेस से मौजूदा विधायक प्रदीप चौधरी और भाजपा नेता लतिका शर्मा हैं. विधानसभा चुनाव 2019 में इन दोनों के बीच नजदीकी मुकाबला रहा था. हालांकि प्रदीप चौधरी ने लतिका शर्मा को कुल 5931 वोटों से हराया था.

पंचकूला-कालका में इस बार 7372 नए मतदाता: पंचकूला और कालका में इस बार कुल 7,372 नए मतदाता शामिल हुए हैं. उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर यश गर्ग ने बताया कि कालका विधानसभा में 2,00,297 वोटर शामिल हैं. इनमें 1,04,426 पुरुष वोटर 95,853 महिला वोटर और 18 वोटर थर्ड जेंडर शामिल हैं. जबकि पंचकूला विधानसभा में 2,33,072 वोटर शामिल हैं. इनमें 1,22,627 पुरुष वोटर और 1,10,437 महिला वोटर के अलावा आठ वोटर थर्ड जेंडर शामिल हैं.

किस आयु वर्ग के कितने मतदाता: जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 18 से 19 आयु वर्ग के कुल 10,132 वोटर हैं. इनमें से कालका विधानसभा क्षेत्र में 4,859 और पंचकूला में 5,273 वोटर हैं. इस वर्ग में 1032 वोट नये बने हैं. जबकि 20-29 आयु वर्ग के कुल 77,931 वोटर हैं. इनमें से कालका में 39,270 और पंचकूला में 38,661 हैं. इस वर्ग में 1687 वोटर नये शामिल हुए हैं. 30-39 आयु वर्ग के कुल 99,891 वोटर हैं. इनमें कालका में 48,323 और पंचकूला में 51,568 हैं. इस वर्ग में 409 वोटर नये शामिल हुए हैं. 40-49 आयु वर्ग के कुल 90,190 वोटर हैं. इनमें कालका में 40,724 और पंचकूला में 49,466 है. लेकिन इस वर्ग में 224 वोटर कम हुए हैं.

50-80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता: उपायुक्त ने बताया कि 50-59 आयु वर्ग के कुल 69,042 वोटर हैं. इनमें कालका में 30,871 और पंचकूला में 38,171 वोटर हैं. इस वर्ग में 611 वोटर नये शामिल हुए हैं. 60-69 आयु वर्ग के कुल 48,641 वोटर हैं. इनमें कालका में 21,465 और पंचकूला में 27,176 वोटर हैं. इस वर्ग में 939 वोटर नये शामिल हुए हैं. 70-79 आयु वर्ग के कुल 26,105 वोटर हैं. इनमें कालका में 10,364 और पंचकूला में 15,741 वोटर हैं. इस वर्ग में 1,197 वोटर नये शामिल हुए हैं. 80 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के कुल 11,437 वोटर हैं. इनमें कालका में 4,421 और पंचकूला में 7,016 वोटर हैं. इस वर्ग में 1,497 वोटर नये शामिल हुए हैं.

पंचकूला-कालका से 2019 का मतदान प्रतिशत: विधानसभा चुनाव 2019 में कालका का मतदान प्रतिशत 67.10 रहा. जबकि पंचकूला विधानसभा के मतदाता वर्ष 2014 के बनाए रिकॉर्ड 65.72 प्रतिशत से भी पिछड़ गए थे. पंचकूला में 7.02 प्रतिशत कम 58.70 प्रतिशत मतदान हुआ था. विधानसभा 2019 चुनाव में जिले में कुल 65 प्रतिशत मतदान हुआ था. जिले में मतदाताओं की संख्या बढ़ने का सिलसिला फिलहाल जारी है. क्योंकि जिला निवार्चन कार्यालय द्वारा 2 सितंबर 2024 तक नये वोट बनाने का कार्य जारी है. जिले का कोई भी नागरिक उक्त तारीख तक नए वोट बनवाने के लिए आवेदन कर सकता है.

ये भी पढ़ें- जब इंदिरा गांधी ने अपनी ही पार्टी उम्मीदवार को कहा था जिंदा लाश - Haryana Election Story

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, जानें पूरा शेड्यूल - Haryana Election Schedule

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.