ETV Bharat / state

भाजपा का सक्रिय सदस्यता अभियान आज से शुरू, 100 सदस्य बनाने वाले को पार्टी में मिलेगी खास अहमियत

आज से भाजपा का सक्रिय सदस्यता अभियान शुरू हो गया है, जो आगामी 31 अक्टूबर तक चलेगा.

BJP ACTIVE MEMBERSHIP CAMPAIGN
भाजपा का सक्रिय सदस्यता अभियान आज से शुरू (ETV BHARAT JAIPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 16, 2024, 10:17 AM IST

Updated : Oct 16, 2024, 10:45 AM IST

जयपुर : सदस्यता अभियान में लक्ष्य से काफी पीछे चल रही प्रदेश भाजपा ने अब सक्रिय सदस्यता अभियान के जरिए अपनी सदस्यता बढ़ाने की मुहिम शुरू की. इसकी शुरुआत बुधवार से शुरू हो गई, जो आगामी 31 अक्टूबर तक चलेगा. इसके तहत जो भी पार्टी का कार्यकर्ता व नेता 100 सदस्य बनाएगा, उसे पार्टी सक्रिय सदस्य बनाएगी. इतना ही नहीं निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने वाले कार्यकर्ता व नेता को सक्रिय सदस्य का फार्म भरना होगा और उसे 100 रुपए सदस्यता शुल्क नमो एप पर देने होंगे.

15 दिन बढ़ा सदस्यता अभियान : सदस्यता अभियान के सह संयोजक मोती लाल मीणा ने बताया कि भाजपा सदस्यता का दूसरा चरण 15 अक्टूबर को पूरा हो गया. आज से से भाजपा का सक्रिय सदस्यता अभियान शुरू हुआ है, जो 30 अक्टूबर तक चलेगा. इस सक्रिय सदस्यता अभियान के लिए तीन दिन की कार्यशाला रखी गई, जिसमें सदयता अभियान बढ़ाने पर जोर दिया गया. मीणा ने बताया कि जो कार्यकर्ता या नेता सौ सामान्य सदस्य बनना लेगा, वो ही पार्टी का सक्रिय सदस्य बनेगा. इस अभियान में हर बूथ 2 और हर शक्ति केंद्र पर 3 सक्रिय सदस्य बनाने का भी लक्ष्य रखा गया है. इस अभियान में ऑनलाइन और ऑफलाइन अर्थात फॉर्म भरवा कर भी सदस्यता दिलाई जा रही है. सक्रिय सदस्यता अभियान के साथ ही सामान्य सदस्यता का दौर भी चलेगा.

इसे भी पढ़ें - जोधपुर में भाजपा के सदस्यता अभियान की हुई समीक्षा

कांग्रेस के वोट पर नजर : अब परंपरागत जातियों के साथ ही पार्टी उस वर्ग पर भी फोकस बनाए हुए हैं, जो कांग्रेस के समर्थक माने जाते हैं. इसमें एससी-एसटी और ओबीसी को सक्रिय सदस्य बनाने पर पार्टी नेतृत्व ने जोर दिया है. इन वर्गों में ज्यादा से ज्यादा सक्रिय सदस्य बनाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही युवाओं और किसानों को भी ज्यादा से ज्यादा जोड़ने की कोशिश की जा रही है.

ऑफलाइन में तेजी से बढ़ रही संख्या : बता दें कि राजस्थान में सितंबर से शुरू हुए भाजपा के सदस्यता अभियान में अब तक 45 लाख सदस्य ऑनलाइन और 15 लाख सदस्य ऑफलाइन बने हैं. अभियान की शुरुआत में ऑनलाइन दिक्कत आने पर पार्टी ने ऑफलाइन सदिस्ता अभियान पर जोर दिया था. वहीं, ऑफलाइन में तेजी से भाजपा की सदस्य संख्या बढ़ती दिख रही है.

अभियान से जुड़े नेताओं की मानें तो ऑनलाइन सदस्यता में नेटवर्क व अन्य तकनीकी दिक्कतें आ रही थीं. इसी वजह से दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों व आदिवासी क्षेत्रों में भाजपा के सदस्य नहीं बन पा रहे थे. ऐसे में पार्टी ने ऑफलाइन सदस्य बनाने पर जोर दिया है. वहीं, अब सदस्यों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब तक प्रदेश में 60 लाख सदस्य बन चुके हैं, जिसमें 15 लाख सदस्य ऑफलाइन है. जल्द ही निर्धारित लक्ष्य के आंकड़े को पार कर लिया जाएगा.

जयपुर : सदस्यता अभियान में लक्ष्य से काफी पीछे चल रही प्रदेश भाजपा ने अब सक्रिय सदस्यता अभियान के जरिए अपनी सदस्यता बढ़ाने की मुहिम शुरू की. इसकी शुरुआत बुधवार से शुरू हो गई, जो आगामी 31 अक्टूबर तक चलेगा. इसके तहत जो भी पार्टी का कार्यकर्ता व नेता 100 सदस्य बनाएगा, उसे पार्टी सक्रिय सदस्य बनाएगी. इतना ही नहीं निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने वाले कार्यकर्ता व नेता को सक्रिय सदस्य का फार्म भरना होगा और उसे 100 रुपए सदस्यता शुल्क नमो एप पर देने होंगे.

15 दिन बढ़ा सदस्यता अभियान : सदस्यता अभियान के सह संयोजक मोती लाल मीणा ने बताया कि भाजपा सदस्यता का दूसरा चरण 15 अक्टूबर को पूरा हो गया. आज से से भाजपा का सक्रिय सदस्यता अभियान शुरू हुआ है, जो 30 अक्टूबर तक चलेगा. इस सक्रिय सदस्यता अभियान के लिए तीन दिन की कार्यशाला रखी गई, जिसमें सदयता अभियान बढ़ाने पर जोर दिया गया. मीणा ने बताया कि जो कार्यकर्ता या नेता सौ सामान्य सदस्य बनना लेगा, वो ही पार्टी का सक्रिय सदस्य बनेगा. इस अभियान में हर बूथ 2 और हर शक्ति केंद्र पर 3 सक्रिय सदस्य बनाने का भी लक्ष्य रखा गया है. इस अभियान में ऑनलाइन और ऑफलाइन अर्थात फॉर्म भरवा कर भी सदस्यता दिलाई जा रही है. सक्रिय सदस्यता अभियान के साथ ही सामान्य सदस्यता का दौर भी चलेगा.

इसे भी पढ़ें - जोधपुर में भाजपा के सदस्यता अभियान की हुई समीक्षा

कांग्रेस के वोट पर नजर : अब परंपरागत जातियों के साथ ही पार्टी उस वर्ग पर भी फोकस बनाए हुए हैं, जो कांग्रेस के समर्थक माने जाते हैं. इसमें एससी-एसटी और ओबीसी को सक्रिय सदस्य बनाने पर पार्टी नेतृत्व ने जोर दिया है. इन वर्गों में ज्यादा से ज्यादा सक्रिय सदस्य बनाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही युवाओं और किसानों को भी ज्यादा से ज्यादा जोड़ने की कोशिश की जा रही है.

ऑफलाइन में तेजी से बढ़ रही संख्या : बता दें कि राजस्थान में सितंबर से शुरू हुए भाजपा के सदस्यता अभियान में अब तक 45 लाख सदस्य ऑनलाइन और 15 लाख सदस्य ऑफलाइन बने हैं. अभियान की शुरुआत में ऑनलाइन दिक्कत आने पर पार्टी ने ऑफलाइन सदिस्ता अभियान पर जोर दिया था. वहीं, ऑफलाइन में तेजी से भाजपा की सदस्य संख्या बढ़ती दिख रही है.

अभियान से जुड़े नेताओं की मानें तो ऑनलाइन सदस्यता में नेटवर्क व अन्य तकनीकी दिक्कतें आ रही थीं. इसी वजह से दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों व आदिवासी क्षेत्रों में भाजपा के सदस्य नहीं बन पा रहे थे. ऐसे में पार्टी ने ऑफलाइन सदस्य बनाने पर जोर दिया है. वहीं, अब सदस्यों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब तक प्रदेश में 60 लाख सदस्य बन चुके हैं, जिसमें 15 लाख सदस्य ऑफलाइन है. जल्द ही निर्धारित लक्ष्य के आंकड़े को पार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Oct 16, 2024, 10:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.