अनूपगढ़ : जिले के बिश्नोई मंदिर के पुजारी ने शनिवार को आत्महत्या कर ली. उनका शव उनके घर के कमरे में मिला. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है. अनूपगढ़ थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि मृतक पुजारी के शव को उसके बेटे ने देखा था.
उन्होंने बताया कि मृतक के बेटे के अनुसार शनिवार दोपहर वह अपनी पत्नी को कॉलेज से लेकर घर आया था. उस समय उसकी मां दूसरे कमरे में थी. अपने पिता के कमरे में पहुंचा तो उसके होश उड़ गए. इस पर उसने अपने परिजनों के साथ ही पड़ोसियों को भी सूचना दी. पड़ोसियों की मदद से वो पिता को सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने पुजारी को मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें. पत्नी-बेटे को 'I love You' लिखकर युवक ने की खुदकुशी, ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
आत्महत्या के कारणों का नहीं हुआ खुलासा : बिश्नोई मंदिर के पुजारी की आत्महत्या की खबर कस्बे में फैलते ही बड़ी संख्या में लोग उनके घर और अस्पताल पहुंचे. मृतक पुजारी के बेटे ने बताया कि उसके पिता प्रतिदिन की तरह सुबह घर से मंदिर के लिए गए थे. दोपहर का समय होने के कारण मंदिर बंद था और उसके पिता घर में आराम करने के लिए आए हुए थे. उसने बताया कि आत्महत्या की कोई भी वजह समझ में नहीं आ रही. फिलहाल पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. अनूपगढ़ थाना प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है.