ETV Bharat / state

हरियाणा में टिकट ने BJP नेताओं को रुलाया, फूट-फूट कर रोते दिखे मंत्री बिशंभर सिंह वाल्मिकी, बवानीखेड़ा कैंडिडेट को बताया भ्रष्टाचारी - Bishamber singh balmiki Crying - BISHAMBER SINGH BALMIKI CRYING

Bishamber singh balmiki Crying on Ticket : हरियाणा में बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आने के बाद से पार्टी के अंदर नेताओं के बगावती तेवर देखने को मिल रहे हैं. भिवानी के बवानीखेड़ा से टिकट ना मिलने पर राज्यमंत्री बिशंभर सिंह वाल्मिकी रोते हुए नज़र आए. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बैठक की जिसमें सभी टिकट काटे जाने पर बीजेपी को कोसते हुए नज़र आए. वहीं बिशंभर सिंह वाल्मिकी ने बवानीखेड़ा से बीजेपी प्रत्याशी को भ्रष्टाचारी तक बता डाला और कहा कि टिकट देने से पहले पार्टी को उनकी जांच करनी चाहिए थी.

Bishamber singh balmiki was seen crying after being denied BJP ticket from Bawanikheda Bhiwani called BJP candidate Kapoor Valmiki corrupt
हरियाणा में टिकट ने BJP नेताओं को रुलाया (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 5, 2024, 8:27 PM IST

फूट-फूट कर रोते दिखे मंत्री बिशंभर सिंह वाल्मिकी (Etv Bharat)

भिवानी : हरियाणा में बीजेपी की पहली लिस्ट सामने आने के बाद से बवाल कटा हुआ है. मंत्री रणजीत सिंह चौटाला समेत कई नेता जहां बीजेपी से इस्तीफा दे चुके हैं. वहीं कई नेता उम्मीदवारों को ना बदले जाने पर पार्टी को धमकियां देते हुए नज़र आ रहे हैं. ऐसे में भिवानी के बवानीखेड़ा से टिकट काटे जाने पर राज्यमंत्री बिशंभर सिंह वाल्मिकी फूट-फूट कर आंसू बहाते हुए नजर आए हैं. वहीं उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार कपूर वाल्मिकी पर आरोप लगाते हुए उन्हें भ्रष्टाचारी तक बता डाला.

रोते दिखे बिशंभर सिंह वाल्मिकी : बीजेपी से टिकट कटने के बाद राज्यमंत्री बिशंभर सिंह वाल्मिकी रोते हुए अपने आवास तक पहुंचे और समर्थकों के साथ बैठक की. इस दौरान वे कार्यकर्ताओं से गले मिलकर रोते हुए भी नज़र आए. वहीं बैठक के दौरान बारी-बारी से कार्यकर्ताओं ने बिशंभर सिंह वाल्मिकी के टिकट काटे जाने पर नाराज़गी दिखाई और बीजेपी को जमकर कोसा. इसके साथ ही सभी ने पार्टी को बवानीखेड़ा से उम्मीदवार कपूर वाल्मिकी को बदले जाने के लिए अल्टीमेटम तक दे डाला. कई कार्यकर्ताओं ने इस दौरान टिकट बेचे जाने के आरोप तक लगा दिए.

कपूर वाल्मिकी पर भ्रष्टाचार के लगाए आरोप : वहीं बिशंभर सिंह वाल्मिकी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जिन कपूर वाल्मिकी को पार्टी ने बवानीखेड़ा से टिकट दिया है, वे भ्रष्टाचार और 302 के आरोपी हैं. वे यहीं नहीं रुके, उन्होंने कपूर वाल्मिकी के भांजे पर फिरौती मांगने का आरोप भी लगाया. साथ ही नगर पालिका की ज़मीन पर कब्जा करके मकान बनाने का आरोप भी लगा दिया. उन्होंने आगे कहा कि किसी साज़िश के तहत उनका टिकट काटकर भ्रष्टाचारी को टिकट दिलवाया गया है. उन्होंने आगे कहा कि शीर्ष नेतृत्व से वे इसकी शिकायत करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी को दूसरी पार्टियों से आने वाले नेताओं की पूरी छानबीन करनी चाहिए.

फूट-फूट कर रोते दिखे मंत्री बिशंभर सिंह वाल्मिकी (Etv Bharat)

भिवानी : हरियाणा में बीजेपी की पहली लिस्ट सामने आने के बाद से बवाल कटा हुआ है. मंत्री रणजीत सिंह चौटाला समेत कई नेता जहां बीजेपी से इस्तीफा दे चुके हैं. वहीं कई नेता उम्मीदवारों को ना बदले जाने पर पार्टी को धमकियां देते हुए नज़र आ रहे हैं. ऐसे में भिवानी के बवानीखेड़ा से टिकट काटे जाने पर राज्यमंत्री बिशंभर सिंह वाल्मिकी फूट-फूट कर आंसू बहाते हुए नजर आए हैं. वहीं उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार कपूर वाल्मिकी पर आरोप लगाते हुए उन्हें भ्रष्टाचारी तक बता डाला.

रोते दिखे बिशंभर सिंह वाल्मिकी : बीजेपी से टिकट कटने के बाद राज्यमंत्री बिशंभर सिंह वाल्मिकी रोते हुए अपने आवास तक पहुंचे और समर्थकों के साथ बैठक की. इस दौरान वे कार्यकर्ताओं से गले मिलकर रोते हुए भी नज़र आए. वहीं बैठक के दौरान बारी-बारी से कार्यकर्ताओं ने बिशंभर सिंह वाल्मिकी के टिकट काटे जाने पर नाराज़गी दिखाई और बीजेपी को जमकर कोसा. इसके साथ ही सभी ने पार्टी को बवानीखेड़ा से उम्मीदवार कपूर वाल्मिकी को बदले जाने के लिए अल्टीमेटम तक दे डाला. कई कार्यकर्ताओं ने इस दौरान टिकट बेचे जाने के आरोप तक लगा दिए.

कपूर वाल्मिकी पर भ्रष्टाचार के लगाए आरोप : वहीं बिशंभर सिंह वाल्मिकी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जिन कपूर वाल्मिकी को पार्टी ने बवानीखेड़ा से टिकट दिया है, वे भ्रष्टाचार और 302 के आरोपी हैं. वे यहीं नहीं रुके, उन्होंने कपूर वाल्मिकी के भांजे पर फिरौती मांगने का आरोप भी लगाया. साथ ही नगर पालिका की ज़मीन पर कब्जा करके मकान बनाने का आरोप भी लगा दिया. उन्होंने आगे कहा कि किसी साज़िश के तहत उनका टिकट काटकर भ्रष्टाचारी को टिकट दिलवाया गया है. उन्होंने आगे कहा कि शीर्ष नेतृत्व से वे इसकी शिकायत करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी को दूसरी पार्टियों से आने वाले नेताओं की पूरी छानबीन करनी चाहिए.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा बीजेपी में भारी बगावत, टिकट कटने से फूट-फूट कर रो पड़ी पूर्व मंत्री कविता जैन, 2 दिन का दे डाला अल्टीमेटम

ये भी पढ़ें : कौन हैं सुनील सांगवान जिसे दंगल गर्ल का टिकट काट दादरी से BJP ने बनाया उम्मीदवार, राम-रहीम से क्यों जोड़ा जा रहा कनेक्शन ?

ये भी पढ़ें : देश की चौथी अमीर महिला ने किया हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान, बोली- ये मेरा आखिरी चुनाव, जनता की सेवा करना चाहती हूं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.