इंदौर. कई घरों में उनके पालतू पशु न सिर्फ परिवार के सदस्य बल्कि अपने बच्चों की तरह माने जाते हैं. यही वजह है कि इन पशुओं के लालन-पालन के अलावा उनकी सारी ख्वाहिशें भी बच्चों की तरह पूरी की जाती हैं. इंदौर में भी कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला, जहां हैंडसम (Handsome) नामक एक डॉग का तीसरा बर्थडे (Birthday party of vip dog) एक होटल में मनाया गया. इस आलीशान पार्टी में 30 से ज्यादा डॉग्स और उनके ओनर्स को पार्टी दी गई.
VIP डॉग को बाकायदा मिले गिफ्ट
शहर में अपनी तरह की इस अनूठी डॉग पार्टी (Dog party indore) में न केवल डॉग का केक काटे जाने के बाद उसे गिफ्ट दिए गए. बल्कि बर्थडे डॉग की ओर से पार्टी में आए सभी डॉग्स को रिटर्न गिफ्ट और स्वादिष्ट डॉग फूड भी बांटे गए. इस दौरान पार्टी में सभी पेट लवर्स के साथ तमाम डॉग्स ने भी बर्थडे सॉन्ग पर जमकर मस्ती की.
किसने आयोजित की डॉग की बर्थडे पार्टी?
दरअसल, यह पार्टी आकांक्षा राय नामक पेट लवर ने अपने हैंडसम नामक डॉग (Handsome dog) के तीसरे बर्थडे पर आयोजित की थी. गोल्डन रिट्रीवर ब्रीड (Golden retriever) का यह डॉग उनके बच्चे जैसा है, लिहाजा सुबह से ही डॉग की सलामती के लिए बाकायदा घर में पूजा पाठ भी किया गया. इसके बाद डॉग को खजराना मंदिर दर्शन के लिए ले जाया गया. इसके बाद हैंडसम नामक डॉग को डॉग पार्लर लाया गया, जहां डॉग की ग्रूमिंग के अलावा तरह-तरह की बाथ दी गई इसके बाद शाम को उसे तैयार कर शहर के डाइनर्स पार्क होटल लाया गया.
डॉग्स ने सॉन्ग्स पर की मस्ती
डाइनर्स पार्क होटल (Diners park) में हैंडसम नामक इस डॉग के 30 डॉग फ्रेंड्स को भी बुलाया गया था. केक कटिंग के बाद बर्थडे सॉन्ग पर सारे डॉग्स ने मस्ती की. इस दौरान डॉग्स के कई गेम्स भी आयोजित किए गए. पार्टी की आयोजक आकांक्षा रॉय ने बताया कि वे अपने डॉग को अपने बच्चे की तरह मानती हैं. उनका ये डॉग उनके साथ टूर पर भी जाता है. हाल ही में वे 14 घंटे की ड्राइविंग करते हुए अपने डॉग से साथ मनाली टूर पर गईं थीं. इसके अलावा उनकी फैमिली कई सारे इवेंट में भी अपने डॉग के साथ पार्टिसिपेट करती है.
Read more - |
VIP डॉग का है सोशल मीडिया अकाउंट
हैंडसम नामक इस डॉग का सोशल मीडिया अकाउंट भी बनाया गया है, जिसमें डॉग के कई सारे फॉलोअर्स भी हैं. लिहाजा सोशल मीडिया पर भी हैंडसम नाम का ये डॉग चर्चा में है. वहीं अब इस डॉग की चर्चा इसलिए भी है कि पहली बार डॉग की महंगे होटल में बाकायदा आलीशान पार्टी आयोजित हुई है जिसमें तरह-तरह की ब्रीड के कीमती और कई घरों के चहेते डॉग्स ने हिस्सा लिया. डॉग लवर्स ने इस मौके पर कहा कि आज के दौर में डॉग घर के सबसे वफादार पारिवारिक सदस्य हैं.