ETV Bharat / state

सरकारी शिक्षक को भारी पड़ा मुकेश अंबानी को जन्मदिन का बधाई संदेश, कारण बताओ नोटिस जारी - message to Mukesh Ambani

Show cause notice to teacher, सिरोही के एक शिक्षक को रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी को जन्मदिन की बधाई देना भारी पड़ गया. अब इसको लेकर एसडीएम ने शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

Show cause notice to teacher
Show cause notice to teacher
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 7, 2024, 3:33 PM IST

Updated : Mar 7, 2024, 3:50 PM IST

सिरोही. जिले के एक सरकारी विद्यालय के शिक्षक को रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी को जन्मदिन की बधाई देना भारी पड़ गया. शेयर बधाई संदेश से नाराज एसडीएम ने शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी कर तलब किया है. दरअसल, सिरोही जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नागणी में कार्यरत एक शिक्षक ने चुनावी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए बनाए गए बीएलओ व्हाट्सएप ग्रुप में रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी को जन्मदिन की बधाई दे दी. इसके बाद शेयर किए गए बधाई संदेश से नाराज होकर एसडीएम रेवदर सुबोध सिंह चारण ने शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी कर तलब किया है. वहीं, शिक्षक को जारी नोटिस सोशल मीडिया पर तेजी से वाइरल हो रहा है.

रेवदर भाग संख्या 80 नागणी पंचायत समिति के शिक्षक त्रिकमाराम के पास बीएलओ का चार्ज भी है. ऐसे में चुनाव सूचना के आदान-प्रदान के लिए बीएलओ का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया था. इस ग्रुप में शिक्षक ने बुधवार को एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उसने रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी को जन्मदिन की बधाई दी. वहीं, इसमें सभी भारतीय यूजर्स को 84 दिनों के लिए 555 रुपए का निःशुल्क रिचार्ज देने की बात कही गई थी. इसी लिंक को शिक्षक ने ग्रुप में शेयर कर दिया था, जिससे नाराज रेवदर एसडीएम सुबोध सिंह चारण ने अब शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

Show cause notice to teacher
Show cause notice to teacher

इसे भी पढ़ें - शिक्षा मंत्री दिलावर का बड़ा बयान, बोले- राजस्थान में स्कूलों को धर्मांतरण का अड्डा नहीं बनने देंगे

एसडीएम के जारी नोटिस में बताया गया कि शिक्षक ने बिना किसी सत्यापन के राजकीय ग्रुप में इस प्रकार की पोस्ट शेयर की है. साथ ही नोटिस में एसडीएम ने बताया कि जिस ग्रुप में शिक्षक ने पोस्ट शेयर किया है, वो मुख्य तौर पर चुनाव संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए बनाया गया है. ऐसे में अनावश्यक पोस्ट शेयर करने से ग्रुप से जुड़े सदस्यों के बीच भ्रांतियां उत्पन्न होती हैं. वहीं, एसडीएम सुबोध सिंह चरण ने व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर पोस्ट को घोर लापरवाही करार देते हुए शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब देने को कहा है.

इसे भी पढ़ें - तीन शिक्षकों पर धर्मांतरण का आरोप, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले- जांच में दोषी पाए जाने पर करेंगे बर्खास्त

वहीं, शिक्षक त्रिकमाराम ने बताया कि वो नागणी के भाग संख्या 80 के बीएलओ पद पर कार्यरत हैं. बुधवार को विद्यालय की छुट्टी होने के बाद वो घर लौटे थे. इसी दौरान घर पहुंचने के बाद उन्होंने अपना मोबाइल बच्चों को जिद करने पर दे दिया. इसी बीच बच्चों ने खेलने के क्रम में मुकेश अंबानी को जन्मदिन की बधाई वाला पोस्ट बीएलओ व्हाट्सएप ग्रुप में गलती से पोस्ट कर दी. उन्होंने बताया कि राजकीय व्हाट्सएप ग्रुप में इस तरह की पोस्ट शेयर होने का उन्हें खेद है. शिक्षक ने बताया कि रेवदर एसडीएम सुबोध सिंह चारण ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. उसके बाद उन्होंने अपना जवाब एसडीएम को भेज दिया है.

एसडीएम ने कही ये बात : एसडीएम सुबोध सिंह ने बताया कि चुनाव संबंधी एक राजकीय ग्रुप बना है. इस ग्रुप में बीएलओ त्रिकमाराम ने बिना किसी जांच के एक वायरल मैसेज को भेज दिया. मैसेज में जिओ कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी के जन्मदिन पर 84 दिन के लिए 555 रुपए का मुफ्त रिचार्ज करने संबंधित बातें कही गई है. चुनाव से जुड़े इस ग्रुप में ऐसा मैसेज भेजना गलत है. यही वजह है कि शिक्षक की लापरवाही को देखते हुए उसे कारण बताओ नोटिस देकर दो दिन में जवाब देने को कहा गया है.

सिरोही. जिले के एक सरकारी विद्यालय के शिक्षक को रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी को जन्मदिन की बधाई देना भारी पड़ गया. शेयर बधाई संदेश से नाराज एसडीएम ने शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी कर तलब किया है. दरअसल, सिरोही जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नागणी में कार्यरत एक शिक्षक ने चुनावी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए बनाए गए बीएलओ व्हाट्सएप ग्रुप में रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी को जन्मदिन की बधाई दे दी. इसके बाद शेयर किए गए बधाई संदेश से नाराज होकर एसडीएम रेवदर सुबोध सिंह चारण ने शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी कर तलब किया है. वहीं, शिक्षक को जारी नोटिस सोशल मीडिया पर तेजी से वाइरल हो रहा है.

रेवदर भाग संख्या 80 नागणी पंचायत समिति के शिक्षक त्रिकमाराम के पास बीएलओ का चार्ज भी है. ऐसे में चुनाव सूचना के आदान-प्रदान के लिए बीएलओ का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया था. इस ग्रुप में शिक्षक ने बुधवार को एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उसने रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी को जन्मदिन की बधाई दी. वहीं, इसमें सभी भारतीय यूजर्स को 84 दिनों के लिए 555 रुपए का निःशुल्क रिचार्ज देने की बात कही गई थी. इसी लिंक को शिक्षक ने ग्रुप में शेयर कर दिया था, जिससे नाराज रेवदर एसडीएम सुबोध सिंह चारण ने अब शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

Show cause notice to teacher
Show cause notice to teacher

इसे भी पढ़ें - शिक्षा मंत्री दिलावर का बड़ा बयान, बोले- राजस्थान में स्कूलों को धर्मांतरण का अड्डा नहीं बनने देंगे

एसडीएम के जारी नोटिस में बताया गया कि शिक्षक ने बिना किसी सत्यापन के राजकीय ग्रुप में इस प्रकार की पोस्ट शेयर की है. साथ ही नोटिस में एसडीएम ने बताया कि जिस ग्रुप में शिक्षक ने पोस्ट शेयर किया है, वो मुख्य तौर पर चुनाव संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए बनाया गया है. ऐसे में अनावश्यक पोस्ट शेयर करने से ग्रुप से जुड़े सदस्यों के बीच भ्रांतियां उत्पन्न होती हैं. वहीं, एसडीएम सुबोध सिंह चरण ने व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर पोस्ट को घोर लापरवाही करार देते हुए शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब देने को कहा है.

इसे भी पढ़ें - तीन शिक्षकों पर धर्मांतरण का आरोप, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले- जांच में दोषी पाए जाने पर करेंगे बर्खास्त

वहीं, शिक्षक त्रिकमाराम ने बताया कि वो नागणी के भाग संख्या 80 के बीएलओ पद पर कार्यरत हैं. बुधवार को विद्यालय की छुट्टी होने के बाद वो घर लौटे थे. इसी दौरान घर पहुंचने के बाद उन्होंने अपना मोबाइल बच्चों को जिद करने पर दे दिया. इसी बीच बच्चों ने खेलने के क्रम में मुकेश अंबानी को जन्मदिन की बधाई वाला पोस्ट बीएलओ व्हाट्सएप ग्रुप में गलती से पोस्ट कर दी. उन्होंने बताया कि राजकीय व्हाट्सएप ग्रुप में इस तरह की पोस्ट शेयर होने का उन्हें खेद है. शिक्षक ने बताया कि रेवदर एसडीएम सुबोध सिंह चारण ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. उसके बाद उन्होंने अपना जवाब एसडीएम को भेज दिया है.

एसडीएम ने कही ये बात : एसडीएम सुबोध सिंह ने बताया कि चुनाव संबंधी एक राजकीय ग्रुप बना है. इस ग्रुप में बीएलओ त्रिकमाराम ने बिना किसी जांच के एक वायरल मैसेज को भेज दिया. मैसेज में जिओ कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी के जन्मदिन पर 84 दिन के लिए 555 रुपए का मुफ्त रिचार्ज करने संबंधित बातें कही गई है. चुनाव से जुड़े इस ग्रुप में ऐसा मैसेज भेजना गलत है. यही वजह है कि शिक्षक की लापरवाही को देखते हुए उसे कारण बताओ नोटिस देकर दो दिन में जवाब देने को कहा गया है.

Last Updated : Mar 7, 2024, 3:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.