ETV Bharat / state

अगर मुझे पहले पता होता, तो मैं किरण चौधरी को बीजेपी में जाने से रोकता, उन्हें अपने 10 साल का अनुभव बताता- बीरेंद्र सिंह - Birendra Singh on Kiran Chaudhary - BIRENDRA SINGH ON KIRAN CHAUDHARY

Birendra Singh on Kiran Chaudhary: पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने किरण चौधरी के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अगर मुझे पहले पता होता, तो मैं किरण चौधरी को बीजेपी में जाने से रोक लेता.

Birendra Singh on Kiran Chaudhary
Birendra Singh on Kiran Chaudhary (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 6, 2024, 8:48 AM IST

जींद: पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने जींद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने किरण चौधरी के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जब कोई भी नेता किसी पार्टी से जुड़ता है तो उसका फायदा होता है. जब कोई नेता पार्टी छोड़कर जाता है, तो उसका नुकसान होता है. किरण चौधरी बंसीलाल परिवार से हैं. उनका खुद का अच्छा प्रभाव है. इससे पार्टी को नुकसान नहीं होगा. ऐसा कहना गलत है.

किरण चौधरी पर बीरेंद्र सिंह की प्रतिक्रिया: बीरेंद्र सिंह ने कहा "अगर मुझे पता होता कि किरण चौधरी बीजेपी में जा रही है. तो मैं उन्हें नहीं जाने देता. मैं उनको अपने भाजपा के दस साल के अनुभव के बारे में बताता. कुछ लोग केवल धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं. ये बहुत गलत है. भारत एक लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष देश है. इसमें सभी धर्म बराबर हैं. इसलिए यहां धर्म के नाम पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. कांग्रेस ने कभी भी धर्म के नाम पर राजनीति नहीं की है."

बीजेपी पर साधा निशाना: बीरेंद्र सिंह ने कहा कि वो कांग्रेस को मजबूत करने में लगे हुए हैं. प्रदेश की लगभग 35 विधानसभा सीटों पर उनका प्रभाव है. ऐसे में वो अपने साथियों को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं. इससे कांग्रेस मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है, लेकिन इसका लाभ उन लोगों को नहीं मिल रहा, जो इसके वास्तविक हकदार हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए आवेदन मांगे हैं. मैंने भी अपने तीन साथियों की एक कमेटी गठित की है, जो विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं का चयन करेगी.

ये भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा के सरकार बनाने के दावे पर किरण चौधरी का तंज, 'वो खुद ही नहीं चाहते की कांग्रेस की सरकार बने' - Kiran Chaudhary on Bhupinder Hooda

जींद: पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने जींद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने किरण चौधरी के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जब कोई भी नेता किसी पार्टी से जुड़ता है तो उसका फायदा होता है. जब कोई नेता पार्टी छोड़कर जाता है, तो उसका नुकसान होता है. किरण चौधरी बंसीलाल परिवार से हैं. उनका खुद का अच्छा प्रभाव है. इससे पार्टी को नुकसान नहीं होगा. ऐसा कहना गलत है.

किरण चौधरी पर बीरेंद्र सिंह की प्रतिक्रिया: बीरेंद्र सिंह ने कहा "अगर मुझे पता होता कि किरण चौधरी बीजेपी में जा रही है. तो मैं उन्हें नहीं जाने देता. मैं उनको अपने भाजपा के दस साल के अनुभव के बारे में बताता. कुछ लोग केवल धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं. ये बहुत गलत है. भारत एक लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष देश है. इसमें सभी धर्म बराबर हैं. इसलिए यहां धर्म के नाम पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. कांग्रेस ने कभी भी धर्म के नाम पर राजनीति नहीं की है."

बीजेपी पर साधा निशाना: बीरेंद्र सिंह ने कहा कि वो कांग्रेस को मजबूत करने में लगे हुए हैं. प्रदेश की लगभग 35 विधानसभा सीटों पर उनका प्रभाव है. ऐसे में वो अपने साथियों को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं. इससे कांग्रेस मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है, लेकिन इसका लाभ उन लोगों को नहीं मिल रहा, जो इसके वास्तविक हकदार हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए आवेदन मांगे हैं. मैंने भी अपने तीन साथियों की एक कमेटी गठित की है, जो विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं का चयन करेगी.

ये भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा के सरकार बनाने के दावे पर किरण चौधरी का तंज, 'वो खुद ही नहीं चाहते की कांग्रेस की सरकार बने' - Kiran Chaudhary on Bhupinder Hooda

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.