ETV Bharat / state

वर्ल्ड लॉयन डे आज: गिर के शेरों से गुलजार हो रहे हैं प्रदेश के बायोलॉजिकल पार्क - world lion day special - WORLD LION DAY SPECIAL

वर्ल्ड लायन डे आज मनाया जा रहा है. ये दिन हर साल 10 अगस्त को मनाया जाता है. इस दिन को मनाए जाने का मकसद शेरों की देखभाल और उनकी सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने का है. दुनियाभर में शेरों की घटती तादाद और उनके आवास पर खतरे की ओर भी यह दिन ध्यान आकर्षित करने का प्रयास करता है. 2013 में शुरू हुए इस दिन विभिन्न कार्यक्रम, जागरूकता अभियान और इवेंट्स आयोजित किए जाते हैं. प्रदेश की पहली लॉयन सफारी जयपुर में इस दिन को सार्थक बना रही है.

world lion day special
गिर के शेरों से गुलजार हो रहे हैं प्रदेश के बायोलॉजिकल पार्क (Photo ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 10, 2024, 12:04 PM IST

जयपुर: राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में मौजूद एशियाई शेर यहां आने वाले विजीटर्स को सफारी के दौरान रोमांचक अनुभव देते हैं. यहां तारा, दुर्गा और शक्ति ने जैसी शेरनी और शेर को करीब से देखने का मौका गिर के जंगल की अनुभूति करा देता है. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क की बात करें, तो यहां शेरों की संख्या 5 हैं. शेर त्रिपुर और शेरनी सृष्टि को बायोलॉजिकल पार्क रखा गया है, तो वहीं दूसरी ओर लॉयन सफारी में शेरनी तारा, सृष्टि और शेर शक्ति ने कमान संभाल रखी है. बरेली के आईवीआरआई सेंटर की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक शेरनी दुर्गा गर्भवती बताई जा रही है. इससे पहले साल 2017-18 में यहां एशियाटिक शेरों का सफल प्रजनन भी हुआ था.

अन्य बायोलॉजिकल पार्क में भी मौजूद हैं शेर: प्रदेश के बायोलॉजिकल पार्कों में शेरों की मौजूदगी लॉयन डे को सार्थक बना रही है. जयपुर के अलावा जोधपुर सहित अन्य बायोलॉजिकल पार्कों में इनका सफल प्रजनन भी हुआ है. वन विभाग के मुताबिक जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, जोधपुर में माचिया बायोलॉजिकल पार्क और कोटा के अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में प्योर एशियाटिक और हाईब्रिड शेरों की संख्या 16 है. खासकर एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत गुजरात के शकरबाग जू से लाए प्योर एशियाटिक शेरों की दहाड़ प्रदेश के बायोलॉजिकल पार्क्स में गूंज रही हैं.

पढ़ें: भरतपुर में 70 करोड़ की लागत से बनेगा बायोलॉजिकल पार्क, पर्यटक कर सकेंगे टाइगर और लॉयन का दीदार

गिर के शेरों से गुलजार हो रहे हैं प्रदेश के बायोलॉजिकल पार्क
गिर के शेरों से गुलजार हो रहे हैं प्रदेश के बायोलॉजिकल पार्क (फाइल फोटो)
हर हिस्से में गूंज रही है शेर की दहाड़: उदयपुर में सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से मिली जानकारी के अनुसार यहां नर और मादा मिलाकर चार हाईब्रिड और चार प्योर एशियाटिक शेर हैं. जोधपुर के माचिया बायोलॉजिकल पार्क से मिली जानकारी के अनुसार यहां शेरनी आरटी और शेर रियाज हैं, वहीं कोटा में अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में केवल एक हाईब्रिड शेरनी सुहासिनी हैं. जिसे जयपुर से ही भेजा गया था.

शक्ति और दुर्गा ने जयपुर में बढ़ाई रौनक: नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में पिछले साल जुलाई में गुजरात के शकरबाग चिड़ियाघर से शेर का एक जोड़ा लाया गया था. एशियाटिक लॉयन के जोड़े में नर शेर को शक्ति और शेरनी को दुर्गा नाम दिया गया. दोनों की उम्र अभी करीब 3-3 साल बताई जा रही है.

जयपुर: राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में मौजूद एशियाई शेर यहां आने वाले विजीटर्स को सफारी के दौरान रोमांचक अनुभव देते हैं. यहां तारा, दुर्गा और शक्ति ने जैसी शेरनी और शेर को करीब से देखने का मौका गिर के जंगल की अनुभूति करा देता है. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क की बात करें, तो यहां शेरों की संख्या 5 हैं. शेर त्रिपुर और शेरनी सृष्टि को बायोलॉजिकल पार्क रखा गया है, तो वहीं दूसरी ओर लॉयन सफारी में शेरनी तारा, सृष्टि और शेर शक्ति ने कमान संभाल रखी है. बरेली के आईवीआरआई सेंटर की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक शेरनी दुर्गा गर्भवती बताई जा रही है. इससे पहले साल 2017-18 में यहां एशियाटिक शेरों का सफल प्रजनन भी हुआ था.

अन्य बायोलॉजिकल पार्क में भी मौजूद हैं शेर: प्रदेश के बायोलॉजिकल पार्कों में शेरों की मौजूदगी लॉयन डे को सार्थक बना रही है. जयपुर के अलावा जोधपुर सहित अन्य बायोलॉजिकल पार्कों में इनका सफल प्रजनन भी हुआ है. वन विभाग के मुताबिक जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, जोधपुर में माचिया बायोलॉजिकल पार्क और कोटा के अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में प्योर एशियाटिक और हाईब्रिड शेरों की संख्या 16 है. खासकर एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत गुजरात के शकरबाग जू से लाए प्योर एशियाटिक शेरों की दहाड़ प्रदेश के बायोलॉजिकल पार्क्स में गूंज रही हैं.

पढ़ें: भरतपुर में 70 करोड़ की लागत से बनेगा बायोलॉजिकल पार्क, पर्यटक कर सकेंगे टाइगर और लॉयन का दीदार

गिर के शेरों से गुलजार हो रहे हैं प्रदेश के बायोलॉजिकल पार्क
गिर के शेरों से गुलजार हो रहे हैं प्रदेश के बायोलॉजिकल पार्क (फाइल फोटो)
हर हिस्से में गूंज रही है शेर की दहाड़: उदयपुर में सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से मिली जानकारी के अनुसार यहां नर और मादा मिलाकर चार हाईब्रिड और चार प्योर एशियाटिक शेर हैं. जोधपुर के माचिया बायोलॉजिकल पार्क से मिली जानकारी के अनुसार यहां शेरनी आरटी और शेर रियाज हैं, वहीं कोटा में अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में केवल एक हाईब्रिड शेरनी सुहासिनी हैं. जिसे जयपुर से ही भेजा गया था.

शक्ति और दुर्गा ने जयपुर में बढ़ाई रौनक: नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में पिछले साल जुलाई में गुजरात के शकरबाग चिड़ियाघर से शेर का एक जोड़ा लाया गया था. एशियाटिक लॉयन के जोड़े में नर शेर को शक्ति और शेरनी को दुर्गा नाम दिया गया. दोनों की उम्र अभी करीब 3-3 साल बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.