जयपुर: राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में मौजूद एशियाई शेर यहां आने वाले विजीटर्स को सफारी के दौरान रोमांचक अनुभव देते हैं. यहां तारा, दुर्गा और शक्ति ने जैसी शेरनी और शेर को करीब से देखने का मौका गिर के जंगल की अनुभूति करा देता है. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क की बात करें, तो यहां शेरों की संख्या 5 हैं. शेर त्रिपुर और शेरनी सृष्टि को बायोलॉजिकल पार्क रखा गया है, तो वहीं दूसरी ओर लॉयन सफारी में शेरनी तारा, सृष्टि और शेर शक्ति ने कमान संभाल रखी है. बरेली के आईवीआरआई सेंटर की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक शेरनी दुर्गा गर्भवती बताई जा रही है. इससे पहले साल 2017-18 में यहां एशियाटिक शेरों का सफल प्रजनन भी हुआ था.
अन्य बायोलॉजिकल पार्क में भी मौजूद हैं शेर: प्रदेश के बायोलॉजिकल पार्कों में शेरों की मौजूदगी लॉयन डे को सार्थक बना रही है. जयपुर के अलावा जोधपुर सहित अन्य बायोलॉजिकल पार्कों में इनका सफल प्रजनन भी हुआ है. वन विभाग के मुताबिक जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, जोधपुर में माचिया बायोलॉजिकल पार्क और कोटा के अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में प्योर एशियाटिक और हाईब्रिड शेरों की संख्या 16 है. खासकर एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत गुजरात के शकरबाग जू से लाए प्योर एशियाटिक शेरों की दहाड़ प्रदेश के बायोलॉजिकल पार्क्स में गूंज रही हैं.
शक्ति और दुर्गा ने जयपुर में बढ़ाई रौनक: नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में पिछले साल जुलाई में गुजरात के शकरबाग चिड़ियाघर से शेर का एक जोड़ा लाया गया था. एशियाटिक लॉयन के जोड़े में नर शेर को शक्ति और शेरनी को दुर्गा नाम दिया गया. दोनों की उम्र अभी करीब 3-3 साल बताई जा रही है.