पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र में पिछले 2 जून को व्यवसाय गोपाल यादुका की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. अपराधियों ने व्यवसायी के दुकान में घुसकर उनकी कनपटी में गोली मारी थी. बाइक सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. पूर्णिया पुलिस ने इस मामले के तार रुपौली की पूर्व विधायक और आरजेडी नेत्री बीमा भारती के बेटे से जुड़े होने की जानकारी दी है. वहीं इस सिलसिले में पूर्णिया पुलिस पटना पहुंची और बीमा भारती के आवास पर जाकर पूछताछ की गई है.
बीमा भारती के बेटे पर सुपारी देकर हत्या कराने का आरोप: पूर्णिया पुलिस ने चर्चित व्यवसाय गोपाल यादुका हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक शूटर और एक लाइनर को गिरफ्तार किया है. साथ ही इस मामले में जमीन ब्रोकर संजय भगत को हिरासत में लिया है. पुलिस ने पकड़े गए अपराधियों से जब पूछताछ की तो उसने बड़ा खुलासा किया है.
'5 लाख रुपये में हुई थी डील': अपराधियों ने बताया कि पूर्णिया से राजद के बैनर तले लोकसभा चुनाव लड़ने वाली बीमा भारती के पुत्र राजा कुमार ने इस हत्या की सुपारी दी थी. पकड़े गए अपराधी बड़हड़ा कोठी थाना क्षेत्र के भतसारा गांव निवासी बृजेश कुमार यादव एवं भवानीपुर नगर पंचायत निवासी विकास कुमार यादव हैं. धमदाहा एसडीपीओ संजीव गोल्डी ने बताया कि पूर्व विधायक के पुत्र का नाम इस मामले में सामने आया है.
"कुछ और तथ्यों की जांच की जा रही है. इस घटना को अंजाम देने के लिए राजा के साथ शूटर की 5 लाख रुपए में डील हुई थी. जल्दी सभी आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस करेगी."- संजीव गोल्डी, धमदाहा एसडीपीओ
क्या है पूरा मामला: मामला जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के बाजार का है, जहां 2 जून को दुकान में घुसकर व्यवसायी (गोपाल यादुका, 55 वर्षीय) ) की कनपटी में गोली मारी गई थी. अस्पताल में इलाज के दौरान व्यवसायी की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें- पूर्णिया में व्यवसायी की हत्या, दो अपराधियों ने दुकान में घुसकर कनपटी में मारी गोली - Murder In Purnea