ETV Bharat / state

'मैं या मेरे पति लड़ेंगे रुपौली से चुनाव', राबड़ी आवास से निकलकर बोलीं बीमा भारती- शाम तक मिल जाएगा सिंबल - RUPAULI BY ELECTION - RUPAULI BY ELECTION

Bima Bharti: पूर्णिया की रुपौली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए एक तरफ जहां जेडीयू ने उम्मीदवार घोषित कर दिया है, वहीं आरजेडी ने अब तक नाम का ऐलान नहीं किया है. हालांकि आज लालू यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद पूर्व विधायक बीमा भारती ने दावा किया है कि शाम तक उनको सिंबल मिल जाएगा.

Bima Bharti
बीमा भारती (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 18, 2024, 10:51 AM IST

Updated : Jun 18, 2024, 11:00 AM IST

लालू यादव और तेजस्वी यादव से मिलीं बीमा भारती (ETV Bharat)

पटना: रुपौली की पूर्व विधायक बीमा भारती ने उपचुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. उन्होंने राबड़ी आवास पहुंचकर आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी से मुलाकात की है. मुलाकात के बाद जब वह बाहर निकलीं तो चेहरे पर मुस्कान थी, जो बता रही थी कि बात सकारात्मक हुई है. वहीं, पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीमा ने कहा कि वह किसी भी स्थिति में रुपौली सीट नहीं छोड़ेंगी. उन्होंने कहा कि उनके परिवार का ही कोई सदस्य चुनाव लड़ेगा.

'आरजेडी के सिंबल पर लड़ेंगे चुनाव': बीमा भारती ने रुपौली सीट पर अपनी दावेदारी जताते हुए कहा कि कहीं कोई दिक्कत नहीं है. इस सीट से वह कई बार विधायक रही हैं, ऐसे में उनका स्वभाविक दावा बनता है. जहां तक लोकसभा चुनाव में हार का सवाल है तो लोकसभा और विधानसभा का चुनाव बिल्कुल अलग-अलग होता है. बीमा भारती ने कहा कि लालू यादव से बात हो गई है, शाम को दोबारा आकर आरजेडी का सिंबल ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि या तो वह खुद उम्मीदवार होंगी या फिर उनके पति अवधेश मंडल रुपौली से चुनाव लड़ेंगे.

"कहीं कोई दिक्कत नहीं है. लालू जी से आशीर्वाद मिल गया है. उनके हमारी बात हो गई है. हमारे परिवार से ही कोई लड़ेगा. चाहे हम लड़ें या हमारे पति चुनाव लड़ेंगे लेकिन लड़ेंगे जरूर. शाम में आरजेडी का सिंबल लेकर जाएंगे, बात हो गई है."- बीमा भारती, पूर्व विधायक, रुपौली विधानसभा क्षेत्र

रुपौली में 10 जुलाई को उपचुनाव: पूर्णिया जिले के रुपौली विधानसभा क्षेत्र में 10 जुलाई को उपचुनाव होगा. बीमा भारती के इस्तीफे के कारण रुपौली सीट खाली हुई है. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बीमा भारती ने जेडीयू से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने आरजेडी के सिंबल पर पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ा था लेकिन उनको सफलता नहीं मिली.

रुपौली बीमा भारती की परंपरागत सीट: रुपौली विधानसभा सीट से बीमा भारती पांच बार विधायक चुनी गईं हैं. जेडीयू के टिकट पर उन्होंने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. उस सीट से वह निर्दलीय और आरजेडी के सिंबल पर भी विधायक रह चुकी हैं.

जेडीयू से कलाधर मंडल उम्मीदवार: रुपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए जेडीयू ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है. कलाधर मंडल रुपौली से जेडीयू के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे. इस सीट पर इंडिया गठबंधन की तरफ से वाम दलों ने भी दावेदारी पेश की है. उधर, एलजेपीआर नेता और पूर्व विधायक शंकर सिंह ने भी चिराग पासवान का साथ छोड़कर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.

ये भी पढ़ें:

रुपौली विधानसभा उपचुनाव का घमासान, INDIA गठबंधन के उम्मीदवार पर फंसा पेंच, दोनों ओर से बयानबाजी जारी - Rupauli Assembly By Election

जदयू उम्मीदवार कलाधर मंडल का दावा- 'भारी मतों से जीतेंगे चुनाव' - RUPAULI ASSEMBLY BY ELECTION

चिराग के खास रुपौली में निर्दलीय ठोकेंगे ताल, JDU के कलाधर मंडल को देंगे चुनौती - Bihar Assembly By Election 2024

बीमा भारती के इस्तीफे से खाली हुई रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान, 10 जुलाई को मतदान - Rupauli By Election

लालू यादव और तेजस्वी यादव से मिलीं बीमा भारती (ETV Bharat)

पटना: रुपौली की पूर्व विधायक बीमा भारती ने उपचुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. उन्होंने राबड़ी आवास पहुंचकर आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी से मुलाकात की है. मुलाकात के बाद जब वह बाहर निकलीं तो चेहरे पर मुस्कान थी, जो बता रही थी कि बात सकारात्मक हुई है. वहीं, पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीमा ने कहा कि वह किसी भी स्थिति में रुपौली सीट नहीं छोड़ेंगी. उन्होंने कहा कि उनके परिवार का ही कोई सदस्य चुनाव लड़ेगा.

'आरजेडी के सिंबल पर लड़ेंगे चुनाव': बीमा भारती ने रुपौली सीट पर अपनी दावेदारी जताते हुए कहा कि कहीं कोई दिक्कत नहीं है. इस सीट से वह कई बार विधायक रही हैं, ऐसे में उनका स्वभाविक दावा बनता है. जहां तक लोकसभा चुनाव में हार का सवाल है तो लोकसभा और विधानसभा का चुनाव बिल्कुल अलग-अलग होता है. बीमा भारती ने कहा कि लालू यादव से बात हो गई है, शाम को दोबारा आकर आरजेडी का सिंबल ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि या तो वह खुद उम्मीदवार होंगी या फिर उनके पति अवधेश मंडल रुपौली से चुनाव लड़ेंगे.

"कहीं कोई दिक्कत नहीं है. लालू जी से आशीर्वाद मिल गया है. उनके हमारी बात हो गई है. हमारे परिवार से ही कोई लड़ेगा. चाहे हम लड़ें या हमारे पति चुनाव लड़ेंगे लेकिन लड़ेंगे जरूर. शाम में आरजेडी का सिंबल लेकर जाएंगे, बात हो गई है."- बीमा भारती, पूर्व विधायक, रुपौली विधानसभा क्षेत्र

रुपौली में 10 जुलाई को उपचुनाव: पूर्णिया जिले के रुपौली विधानसभा क्षेत्र में 10 जुलाई को उपचुनाव होगा. बीमा भारती के इस्तीफे के कारण रुपौली सीट खाली हुई है. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बीमा भारती ने जेडीयू से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने आरजेडी के सिंबल पर पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ा था लेकिन उनको सफलता नहीं मिली.

रुपौली बीमा भारती की परंपरागत सीट: रुपौली विधानसभा सीट से बीमा भारती पांच बार विधायक चुनी गईं हैं. जेडीयू के टिकट पर उन्होंने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. उस सीट से वह निर्दलीय और आरजेडी के सिंबल पर भी विधायक रह चुकी हैं.

जेडीयू से कलाधर मंडल उम्मीदवार: रुपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए जेडीयू ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है. कलाधर मंडल रुपौली से जेडीयू के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे. इस सीट पर इंडिया गठबंधन की तरफ से वाम दलों ने भी दावेदारी पेश की है. उधर, एलजेपीआर नेता और पूर्व विधायक शंकर सिंह ने भी चिराग पासवान का साथ छोड़कर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.

ये भी पढ़ें:

रुपौली विधानसभा उपचुनाव का घमासान, INDIA गठबंधन के उम्मीदवार पर फंसा पेंच, दोनों ओर से बयानबाजी जारी - Rupauli Assembly By Election

जदयू उम्मीदवार कलाधर मंडल का दावा- 'भारी मतों से जीतेंगे चुनाव' - RUPAULI ASSEMBLY BY ELECTION

चिराग के खास रुपौली में निर्दलीय ठोकेंगे ताल, JDU के कलाधर मंडल को देंगे चुनौती - Bihar Assembly By Election 2024

बीमा भारती के इस्तीफे से खाली हुई रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान, 10 जुलाई को मतदान - Rupauli By Election

Last Updated : Jun 18, 2024, 11:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.