बिलासपुर: गुंडे बदमाशों पर नकेल कसने के लिए बिलासपुर पुलिस ने ''ऑपरेशन स्ट्रीट'' चलाया है. ऑपरेशन स्ट्रीट के तहत पुलिस ने शहर के जरहाभाठा जतिया तालाब के पास से 11 बदमाशों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए बदमाशों के पास से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है. पकड़े गए गुंडों के पास से पुलिस ने पिस्टल दो मैगजीन, 10 जिंदा कारतूस, 6 देशी कट्टे, तलवार और चाकू बर्मद किया है. पकड़े गए लोगों के पास से कार सहित दस मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं. पकड़े गए बदमाश बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.
एटीएम लूट की साजिश डिकोड: पुलिस को सूचना मिली थी कि मिनी बस्ती जतदिया तालाब के आस पास बड़ी संख्या में अपराधी मौजूद हैं. सभी अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी शुरु की. पुलिस की कार्रवाई में जतिया तालाब के पास से 11 नामी बदमाश गिरफ्तार हुए. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए सभी बदमाश आदतन अपराधी हैं. पकड़े गए बदमाश एटीएम लूट की योजना बना रहे थे. पकड़े गए बदमाशों के पास से हथियारों का जखीरा भी बरामद हुआ है.
''पुलिस के मिली सूचना के आधार पर हमने कार्रवाई की. पुलिस कार्रवाई में एसीयू टीम और सिविल लाइन पुलिस की टीम शामिल रही. संयुक्त टीम ने मिलकर जरहाभाठा जतिया तालाब के पास रेड किया. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी करनी शुरु की तो कुछ बदमाश भागने लगे. पुलिस ने सभी को दौड़ाकर पकड़ लिया. पकड़े गए बदमाशों के पास से हथियार बरामद हुआ है. पकड़ा गए लोगों ने बताया कि वो हथियार के दम पर एटीएम लूट का प्लान बना रहे थे''. - रजनेश सिंह, पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर
एसपी रजनेश सिंह ने की इनाम देने की घोषणा: बिलासपुर एसपी ने पुलिस की सफल कार्रवाई पर खुश होते हुए टीम को इनाम देने की घोषणा की है. एसपी ने कहा है कि शह को अपराध मुक्त बनाने के लिए पुलिस की टीम लगातार काम कर रही है. पकड़े गए बदमाशों से पुलिस अब पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में कई पुराने मामलों में भी इनकी सहभागिता होने के सबूत मिल सकते हैं.