ETV Bharat / state

सावधान आपके खातों पर है इंटरनेशनल ठगों की नजर, बांग्लादेश और कैमरुन के जालसाज गिरफ्तार - Bilaspur Police arrested 4 thugs

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 1, 2024, 10:22 PM IST

Updated : Jul 2, 2024, 2:41 PM IST

बिलासपुर पुलिस ने बांग्लादेश और कैमरून मूल के 2 अंतराष्ट्रीय ठग सहित 4 शातिर जालसाजों को गिरफ्तार किया है. ये ठग घर बैठे काम करने का झांसा देकर लोगों को अपनी जाल में फंसाते थे.

online fraud in bilaspur
बांग्लादेश और कैमरुन के जालसाज गिरफ्तार (ETV Bharat)

बिलासपुर: ऑनलाइन ठगी करने वाले बांग्लादेश और कैमरून मूल के दो अंतराष्ट्रीय ठग सहित चार शातिर जालसाजों को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये ठग व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिए लोगों से नौकरी देने के नाम पर झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजम देते थे. इन ठगों के झांसे में आकर एक शख्स ने 27 लाख रुपए गंवाए थे. हालांकि पुलिस ने ठगों के पास से करीब 9 लाख रुपए शख्स को वापस कराए हैं.

बांग्लादेश और कैमरुन के जालसाज गिरफ्तार (ETV Bharat)

जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र का है. यहां सियाशरण तिवारी नाम के शख्स को व्हाट्सएप पर संपर्क कर घर से काम कर पैसा कमाने का प्रलोभन दिया गया. इसके बाद टेलीग्राम एप के जरिए एक लिंक भेजकर गूगल मैप पर होटल, किला, लॉज की रिव्यू रेंटिंग कर कम मेहनत में अधिक मुनाफा कमाने का झांसा देकर दिया गया. ऐसे करके ठगों ने सियाशरण से तकरीबन 27 लाख रुपए की ठगी कर लिया. ठगी का अहसास होने पर सियाशरण ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई.

हिमाचल पहुंची टीम: शिकायत के बाद पुलिस ने साइबर टीम के साथ टीम गठित कर जांच तेज की. जांच के दौरान ठगों का लोकेशन हिमाचल प्रदेश के शिमला और सोलन के आसपास होने की जानकारी मिली. पुलिस की टीम हिमाचल प्रदेश के शिमला और सोलन में रहकर आरोपीयो का ठिकाना जानकर जांच शुरू की. जांच के दौरान आरोपियों के द्वारा आनलाईन ठगी की पुष्टी होने पर पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से ठग प्रियांशु रंजन को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने पूछताछ के दौरान बताया कि कैसे उसने सियाशरण को अपने झांसे में लेकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया.

सभी आरोपी गिरफ्तार: आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों में एक बांग्लादेशी और कैमरून मूल के आरोपी है. वहीं, दो अंतर्राष्ट्रीय ठग हैं. कुल चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों में प्रियांशु रंजन, राजवीर सिंह, मो. शोबुज मोरल, टेम्कु कार्ल नगेह शामिल हैं. इन ठगों के पास से पुलिस ने मोबाईल फोन, लैपटाॅप, फर्जी सिम कार्ड, फर्जी बैंक खाते को जब्त किया गया है.

ऑनलाइन ट्रेडिंग से ठग बना मालामाल, वाट्सअप लिंक से लाखों रुपए का लगा चूना - Cyber Fraud case
आप भी जमीन खरीदकर बनाना चाहते हैं सुंदर आशियाना तो ऐसे ठगों से रहिए 100 फीसदी सावधान - thug caught by Jashpur police
धमतरी में झाड़ फूंक से बीमारी का इलाज, शराब छुड़ाने, भूतप्रेत भगाने का झांसा देने वाले ठग गिरफ्तार - Dhamtari News

बिलासपुर: ऑनलाइन ठगी करने वाले बांग्लादेश और कैमरून मूल के दो अंतराष्ट्रीय ठग सहित चार शातिर जालसाजों को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये ठग व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिए लोगों से नौकरी देने के नाम पर झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजम देते थे. इन ठगों के झांसे में आकर एक शख्स ने 27 लाख रुपए गंवाए थे. हालांकि पुलिस ने ठगों के पास से करीब 9 लाख रुपए शख्स को वापस कराए हैं.

बांग्लादेश और कैमरुन के जालसाज गिरफ्तार (ETV Bharat)

जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र का है. यहां सियाशरण तिवारी नाम के शख्स को व्हाट्सएप पर संपर्क कर घर से काम कर पैसा कमाने का प्रलोभन दिया गया. इसके बाद टेलीग्राम एप के जरिए एक लिंक भेजकर गूगल मैप पर होटल, किला, लॉज की रिव्यू रेंटिंग कर कम मेहनत में अधिक मुनाफा कमाने का झांसा देकर दिया गया. ऐसे करके ठगों ने सियाशरण से तकरीबन 27 लाख रुपए की ठगी कर लिया. ठगी का अहसास होने पर सियाशरण ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई.

हिमाचल पहुंची टीम: शिकायत के बाद पुलिस ने साइबर टीम के साथ टीम गठित कर जांच तेज की. जांच के दौरान ठगों का लोकेशन हिमाचल प्रदेश के शिमला और सोलन के आसपास होने की जानकारी मिली. पुलिस की टीम हिमाचल प्रदेश के शिमला और सोलन में रहकर आरोपीयो का ठिकाना जानकर जांच शुरू की. जांच के दौरान आरोपियों के द्वारा आनलाईन ठगी की पुष्टी होने पर पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से ठग प्रियांशु रंजन को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने पूछताछ के दौरान बताया कि कैसे उसने सियाशरण को अपने झांसे में लेकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया.

सभी आरोपी गिरफ्तार: आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों में एक बांग्लादेशी और कैमरून मूल के आरोपी है. वहीं, दो अंतर्राष्ट्रीय ठग हैं. कुल चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों में प्रियांशु रंजन, राजवीर सिंह, मो. शोबुज मोरल, टेम्कु कार्ल नगेह शामिल हैं. इन ठगों के पास से पुलिस ने मोबाईल फोन, लैपटाॅप, फर्जी सिम कार्ड, फर्जी बैंक खाते को जब्त किया गया है.

ऑनलाइन ट्रेडिंग से ठग बना मालामाल, वाट्सअप लिंक से लाखों रुपए का लगा चूना - Cyber Fraud case
आप भी जमीन खरीदकर बनाना चाहते हैं सुंदर आशियाना तो ऐसे ठगों से रहिए 100 फीसदी सावधान - thug caught by Jashpur police
धमतरी में झाड़ फूंक से बीमारी का इलाज, शराब छुड़ाने, भूतप्रेत भगाने का झांसा देने वाले ठग गिरफ्तार - Dhamtari News
Last Updated : Jul 2, 2024, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.