बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में पूर्व के बीजेपी शासनकाल के दौरान सूबेदार, सब इंस्पेक्टर, कार्टून कमांडर भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत 2018 में हुई थी. लेकिन ये पूरा मामला विवादों में आ गया था. प्लाटून कमांडर के लिए 247 पद निकाले गए थे, जिसमें नियम अनुसार पुरुष अभ्यर्थियों को मौका दिया जाना था, परीक्षा का रिजल्ट जारी होने पर सही मिलाकर 370 महिला अभ्यर्थी का चयन किया गया था, प्लाटून कमांडर परीक्षा भर्ती के अब कुछ अभ्यर्थी हाई कोर्ट की शरण में पहुंच गए. कोर्ट को बताया गया था कि विज्ञापन में प्लाटून कमांडर के पद पर पुरुषों के भर्ती होनी थी लेकिन इसमें महिलाओं को भी मौका दिया गया था. कोर्ट में याचिका के माध्यम से बताया गया कि भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता बरती गई थी.
अब पुरुषों को मिलेगा मौका : आपको बता दें कि सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के पदों की भर्ती के लिए राज्य शासन ने 2021 में परीक्षा आयोजित की थी. इसके बाद पांच चरणों में यह परीक्षा ली गई थी. इन पांच चरणों में पहले चरण में दस्तावेज और शारीरिक माप परीक्षण, प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, साक्षात्कार परीक्षा की प्रक्रिया की गई. भर्ती प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों का चयन किया गया है.लेकिन इसके फाइनल परिणाम रोक दिए गए हैं. पूरा मामला छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में भी विचाराधीन रहा. कोर्ट ने इस मामले में अब तक परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने में स्टे नहीं दिया था. इसलिए परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे थे.
कब ली गई थी परीक्षा : बीजेपी शासनकाल के दौरान 2018 में सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें प्रदेशभर से लगभग 1लाख 45 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें लगभग 1378 अभ्यर्थी साक्षात्कार तक पहुंचे. सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के सभी चरण का पालन करते 2021 में इसे संपन्न कर ली गई है. हाईकोर्ट का निर्णय आने के बाद अब पुरुष अभ्यर्थियों में दोबारा सेलेक्ट होने की उम्मीद जागी है.