ETV Bharat / state

बिलासपुर लोकसभा सीट 60.05 फीसदी हुआ मतदान - lok sabha election 2024 phase 3

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 7, 2024, 5:00 AM IST

Updated : May 9, 2024, 1:12 PM IST

Bilaspur constituency, Bilaspur VOTING UPDATE, Chhattisgarh, Lok Sabha Elections Phase 3 Live Updates, Lok Sabha election 2024,Chhattisgarh Lok Sabha Election: छत्तीसगढ़ के हाईप्रोफाइल बिलासपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू और कांग्रेस के प्रत्याशी देवेंद्र यादव के बीच कड़ा मुकाबला है. मतदान खत्म होने के बाद जो आंकड़े आएं हैं उसके मुताबिक बिलासपुर लोकसभा सीट पर 60.05 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है.

BILASPUR LOK SABHA VOTING
बिलासपुर में मतदान (ETV Bharat)

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ की बिलासपुर लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत वोटिंग है. बिलासपुर के रण में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. इस बार बीजेपी ने यहां साहू वोट बैंक को साधने के लिए तोखन साहू को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर भिलाई नगर सीट से मौजूदा विधायक देवेंद्र यादव को उतारा है.मतदान खत्म होने के बाद जो आंकड़े आएं हैं उसके मुताबिक बिलासपुर लोकसभा सीट पर 60.05 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है.

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने किया मतदान: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने परिवार सहित मतदान किया. बिलासपुर के शेफर स्कूल मतदान केंद्र में मतदान कर उन्होंने प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीट बीजेपी के खाते में आने का दावा किया है. उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि जिस तरह का माहौल पूरे देश में है इससे पहले ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक बार फिर नरेंद्र मोदी की सरकार बनने वाली है. देश के भविष्य और विकास के लिए अब तक के 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जितना काम किया है उतना काम 70 सालों में नहीं हुआ है. यही कारण है कि प्रदेश सहित देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर है और इसी लहर से भाजपा 400 सीट पाने में कामयाब होगी. उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने दावा किया है कि जिस तरह से देश में लोग भाजपा को मतदान करने बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं इसी तरह प्रदेश में वोट करने प्रदेश की जनता घर से निकल रही है और वह भाजपा को वोट कर रही है.

बिलासपुर लोकसभा सीट के कुल वोटर्स : बिलासपुर लोकसभा सीट पर करीब 20 लाख 85 हजार 479 वोटर्स हैं. इनमें से 10 लाख 48 हजार 603 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 10 लाख 36 हजार 778 महिला वोटर्स हैं. वहीं थर्ड जेंडर समुदाय के कुल 98 मतदाता भी हैं.

बिलासपुर लोकसभा सीट के मतदान केंद्र : बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 2251 मतदान केंद्र हैं. इनमें संगवारी मतदान केंद्र, आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदाताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पोलिंग बूथ पर पीने का पानी, बैठक व्यवस्था, व्हीलचेयर के इंतजाम किये गए है.

बिलासपुर लोकसभा सीट के विधानसभा क्षेत्र : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बिलासपुर संभाग के 8 विधानसभा क्षेत्र आती हैं. इनमें कोटा, लोरमी, मुंगेली, तखतपुर, बिल्हा, बिलासपुर, बेलतरा और मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. इसमें मुंगेली और मस्तूरी विधानसभा सीटें अनुसूचित जाति आरक्षित सीटें हैं.

पिछड़ा वर्ग को साधने के चक्कर सामान्य वर्ग को भूली पार्टियां, बिलासपुर में दांव कहीं उल्टा न पड़ जाए - Bilaspur Lok Sabha Election 2024
बिलासपुर लोकसभा चुनाव में निर्दलीय कर सकते हैं खेला, क्या कहते हैं राजनीतिक पंडित ? - Bilaspur Loksabha election
बिलासपुर की बाजी में बीजेपी और कांग्रेस की सीधी टक्कर, चुनावी आंकड़ों से समझिए किसका पलड़ा भारी ? - chhattisgarh lok sabha chunav

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ की बिलासपुर लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत वोटिंग है. बिलासपुर के रण में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. इस बार बीजेपी ने यहां साहू वोट बैंक को साधने के लिए तोखन साहू को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर भिलाई नगर सीट से मौजूदा विधायक देवेंद्र यादव को उतारा है.मतदान खत्म होने के बाद जो आंकड़े आएं हैं उसके मुताबिक बिलासपुर लोकसभा सीट पर 60.05 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है.

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने किया मतदान: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने परिवार सहित मतदान किया. बिलासपुर के शेफर स्कूल मतदान केंद्र में मतदान कर उन्होंने प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीट बीजेपी के खाते में आने का दावा किया है. उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि जिस तरह का माहौल पूरे देश में है इससे पहले ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक बार फिर नरेंद्र मोदी की सरकार बनने वाली है. देश के भविष्य और विकास के लिए अब तक के 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जितना काम किया है उतना काम 70 सालों में नहीं हुआ है. यही कारण है कि प्रदेश सहित देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर है और इसी लहर से भाजपा 400 सीट पाने में कामयाब होगी. उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने दावा किया है कि जिस तरह से देश में लोग भाजपा को मतदान करने बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं इसी तरह प्रदेश में वोट करने प्रदेश की जनता घर से निकल रही है और वह भाजपा को वोट कर रही है.

बिलासपुर लोकसभा सीट के कुल वोटर्स : बिलासपुर लोकसभा सीट पर करीब 20 लाख 85 हजार 479 वोटर्स हैं. इनमें से 10 लाख 48 हजार 603 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 10 लाख 36 हजार 778 महिला वोटर्स हैं. वहीं थर्ड जेंडर समुदाय के कुल 98 मतदाता भी हैं.

बिलासपुर लोकसभा सीट के मतदान केंद्र : बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 2251 मतदान केंद्र हैं. इनमें संगवारी मतदान केंद्र, आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदाताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पोलिंग बूथ पर पीने का पानी, बैठक व्यवस्था, व्हीलचेयर के इंतजाम किये गए है.

बिलासपुर लोकसभा सीट के विधानसभा क्षेत्र : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बिलासपुर संभाग के 8 विधानसभा क्षेत्र आती हैं. इनमें कोटा, लोरमी, मुंगेली, तखतपुर, बिल्हा, बिलासपुर, बेलतरा और मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. इसमें मुंगेली और मस्तूरी विधानसभा सीटें अनुसूचित जाति आरक्षित सीटें हैं.

पिछड़ा वर्ग को साधने के चक्कर सामान्य वर्ग को भूली पार्टियां, बिलासपुर में दांव कहीं उल्टा न पड़ जाए - Bilaspur Lok Sabha Election 2024
बिलासपुर लोकसभा चुनाव में निर्दलीय कर सकते हैं खेला, क्या कहते हैं राजनीतिक पंडित ? - Bilaspur Loksabha election
बिलासपुर की बाजी में बीजेपी और कांग्रेस की सीधी टक्कर, चुनावी आंकड़ों से समझिए किसका पलड़ा भारी ? - chhattisgarh lok sabha chunav
Last Updated : May 9, 2024, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.