बिलासपुर : छत्तीसगढ़ की बिलासपुर लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत वोटिंग है. बिलासपुर के रण में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. इस बार बीजेपी ने यहां साहू वोट बैंक को साधने के लिए तोखन साहू को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर भिलाई नगर सीट से मौजूदा विधायक देवेंद्र यादव को उतारा है.मतदान खत्म होने के बाद जो आंकड़े आएं हैं उसके मुताबिक बिलासपुर लोकसभा सीट पर 60.05 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है.
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने किया मतदान: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने परिवार सहित मतदान किया. बिलासपुर के शेफर स्कूल मतदान केंद्र में मतदान कर उन्होंने प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीट बीजेपी के खाते में आने का दावा किया है. उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि जिस तरह का माहौल पूरे देश में है इससे पहले ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक बार फिर नरेंद्र मोदी की सरकार बनने वाली है. देश के भविष्य और विकास के लिए अब तक के 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जितना काम किया है उतना काम 70 सालों में नहीं हुआ है. यही कारण है कि प्रदेश सहित देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर है और इसी लहर से भाजपा 400 सीट पाने में कामयाब होगी. उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने दावा किया है कि जिस तरह से देश में लोग भाजपा को मतदान करने बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं इसी तरह प्रदेश में वोट करने प्रदेश की जनता घर से निकल रही है और वह भाजपा को वोट कर रही है.
बिलासपुर लोकसभा सीट के कुल वोटर्स : बिलासपुर लोकसभा सीट पर करीब 20 लाख 85 हजार 479 वोटर्स हैं. इनमें से 10 लाख 48 हजार 603 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 10 लाख 36 हजार 778 महिला वोटर्स हैं. वहीं थर्ड जेंडर समुदाय के कुल 98 मतदाता भी हैं.
बिलासपुर लोकसभा सीट के मतदान केंद्र : बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 2251 मतदान केंद्र हैं. इनमें संगवारी मतदान केंद्र, आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदाताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पोलिंग बूथ पर पीने का पानी, बैठक व्यवस्था, व्हीलचेयर के इंतजाम किये गए है.
बिलासपुर लोकसभा सीट के विधानसभा क्षेत्र : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बिलासपुर संभाग के 8 विधानसभा क्षेत्र आती हैं. इनमें कोटा, लोरमी, मुंगेली, तखतपुर, बिल्हा, बिलासपुर, बेलतरा और मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. इसमें मुंगेली और मस्तूरी विधानसभा सीटें अनुसूचित जाति आरक्षित सीटें हैं.